अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सुर्खियों में बने रहने के लिए कनाडा को लेकर नया राग छेड़ा है. ट्रंप ने दावा किया है कि कनाडा के नए पीएम मार्क कानी कनाडा को संयुक्त राज्य अमेरिका का 51वां राज्य बनने के बारे में विचार कर रहे हैं. कनाडा और अमेरिका के बीच ये सौदा गोल्डन डोम को लेकर होगा. ये बयान सिर्फ ट्रंप का है, कनाडा की ओर से पीएम मार्क कार्नी या किसी ऑफिशियल ने इसके बारे में कोई बयान जारी नहीं किया है. लेकिन कार्नी ने सत्ता में आने से पहले वादा किया था कि वो ट्रंप की आक्रामकता का सामना करेंगे और कनाडा के पारंपरिक साझेदारों ब्रिटेन और फ्रांस के साथ संबंध मजबूत करेंगे.
51वां राज्य बनो, मुफ्त में देंगे 175 डॉलर का गोल्डन डोम- ट्रंप
पिछले साल अमेरिका का चुनाव जीतने के बाद से ही ट्रंप का जोर कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाने को लेकर है. ट्रंप, कनाडा के पूर्व पीएम जस्टिन ट्रूडो से जब भी मिलते थे, तो उन्हें पीएम नहीं गवर्नर बुलाते थे, क्योंकि अमेरिका के राज्यों में गवर्नर होते हैं. कनाडा में सत्ता बदली. अब मार्क कार्नी पीएम बन गए हैं, तो ट्रंप ने एक बार फिर से ये शिगूफा छोड़ा है कि कनाडा, अमेरिका का राज्य बनने पर विचार कर रहा है. ट्रंप ने कहा है कि कनाडा को अपने प्रस्तावित 175 अरब डॉलर के ‘गोल्डन डोम’ मिसाइल डिफेंस सिस्टम में मुफ्त में शामिल होने के लिए बुलाया है. ट्रंप ने यह शर्त रखी है कि कनाडा संयुक्त राज्य अमेरिका का 51वां राज्य बन जाएगा.
अमेरिका-कनाडा में किस्सा गोल्डन डोम का
ट्रंप ने सोशल मीडिया ट्रुथ पर लिखा, “मैंने कनाडा से कहा कि अगर वे एक अलग, लेकिन असमान राष्ट्र बने रहेंगे, तो उन्हें 61 बिलियन डॉलर खर्च करने होंगे, लेकिन अगर वे हमारे प्रिय 51वें राज्य बनेंगे तो उन्हें शून्य डॉलर खर्च करने होंगे.”
दरअसल पिछले हफ्त, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गोल्डन डोम मिसाइल डिफेंस सिस्टम की योजना का अनावरण किया. यह 175 बिलियन अमरीकी डॉलर का एक मल्टीलेयर्ड सिस्टम है, जो पहली बार अमेरिकी हथियारों को अंतरिक्ष में ले जाएगा. ओवल ऑफिस से बोलते हुए, ट्रंप ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि यह सिस्टम 2029 तक पूरी तरह से चालू हो जाएगा और मिसाइलों को रोकने में सक्षम होगा, भले ही वे अंतरिक्ष से लॉन्च की गए हों.
ट्रंप के कारण कनाडा के भविष्य को लेकर चिंतित किंग चार्ल्स
ब्रिटेन के सम्राट किंग चार्ल्स तृतीय ने कनाडा की संसद का उद्घाटन करते हुए कहा कि दुनिया पहले से कहीं ज्यादा खतरनाक हो गई है और कनाडा आज ऐसे संकटों का सामना कर रहा है, जो पहले कभी नहीं देखे गए. किंग चार्ल्स ये बयान इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि ट्रंप ने कनाडा पर कब्जे की धमकी दी है. ट्रंप की धमकी के बीच किंग चार्ल्स कनाडा की स्वतंत्रता, मजबूती और विविधता की सराहना करते हुए संप्रभुता को दोहराया. किंग चार्ल्स का कनाडा पहुंचकर भाषण देना ट्रंप का जवाब माना जा रहा है.
आपको बता दें कि किंग चार्ल्स कनाडा में राज्य के प्रमुख है. ऐसा इसलिए कि कनाडा पूर्व उपनिवेशों के ब्रिटिश राष्ट्रमंडल का सदस्य है.