अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि इजरायल और हमास के बीच सीजफायर हो गया है. ट्रंप ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि शपथ-ग्रहण से पहले हमास सभी इजरायली बंधकों को रिहा करने के लिए तैयार हो गया है. साथ ही इजरायली सैनिक गाज़ा को खाली कर देंगे.
ट्रंप ने इस बात कि पुष्टि करते हुए कहा है कि “हमास उनके शपथ ग्रहण से पहले इजरायली बंधकों को रिहा करने को तैयार हो गया है. सीजफायर के दौरान सीजफायर के दौरान हमास, गाजा में बंधक बनाकर रखे गए इजरायली नागरिकों को रिहा करेगा. बदले में इजरायल भी हमास (फिलिस्तीनी) के लोगों को छोड़ेगा.”
ट्रंप, कतर और मिस्र की मध्यस्थता से हुए युद्धविराम पर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति का धन्यवाद दिया है. (https://x.com/israelipm/status/1879650206628839837?s=46)
मिडिल ईस्ट में बंधकों की रिहाई डील हुई फाइनल: डोनाल्ड ट्रंप
अमेरिका में 20 जनवरी को राष्ट्रपति की शपथ लेने जा रहे डोनाल्ड ट्रंप ने ‘ट्रूथ’ सोशल मीडिया नेटवर्क पर सीजफायर को लेकर पोस्ट किया है. डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी पोस्ट में मुहर लगाते हुए लिखा-“मिडिल ईस्ट में बंधकों की रिहाई को लेकर डील फाइनल हो गई है. गाजा में बंधक बनाए गए लोगों को हमास जल्द रिहा करेगा. थैंक्यू.”
इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को चेतावनी देते हुए कहा था कि बंधकों को रिहा किया जाए, वो भी उनके शपथ ग्रहण (20 जनवरी) से पहले. अगर बंधकों की रिहाई नहीं हुई तो हमास के लिए कयामत आ जाएगी.
माना जा रहा है ट्रंप की धमकी के बाद कतर की मध्यस्थता में एक बार फिर से हमास और इजरायल के बीच बातचीत हुई. (https://x.com/potus/status/1879603332785819760?s=46)
हमास संग सीजफायर के लिए तैयार हुआ इजरायल
बताया जा रहा है कि इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम को लेकर फाइनल सहमति बन गई है. सीजफायर का पहला फेज कुल 42 दिनों का हो सकता है. सीजफायर डील के पहले फेज में हमास 33 बंधकों को रिहा कर सकता है, जिनमें 5 महिलाएं शामिल हैं. जबकि इजरायल अपने बंधकों के बदले 250 फिलिस्तीन कैदियों को छोड़ेगा. इसके 15 दिन बाद हमास बाकी बंधकों को रिहा करेगा.
इस बीच हमास और इजरायल स्थाई युद्धविराम को लेकर बातचीत करते रहेंगे. बताया जा रहा है कि सीजफायर का ऐलान होते ही गाजा और इजरायल के बीच एक बफर जोन बनाया जाएगा. इजरायल बॉर्डर से 2 किलोमीटर तक बफर जोन की मांग कर रहा है, जबकि हमास अक्टूबर 2023 से पहले की तरह 300 से 500 मीटर का बफर जोन चाहता है.
युद्ध विराम को लेकर 14 जनवरी को हुई आखिरी बात
सीजफायर डील को लेकर 14 जनवरी को कतर में इजरायल और हमास के बीच आखिरी बात हुई थी. कतर के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुल अल थानी ने इस बातचीत की मध्यस्थता की थी. सीजफायर डील के लिए इजरायल की तरफ से खुफिया एजेंसी मोसाद के चीफ डेविड बार्निया और शिन बेट चीफ रोनेन बार शामिल हुए थे. अमेरिका की तरफ से ट्रंप के प्रतिनिधि स्टीव विटकॉफ और बाइडेन के प्रतिनिधि ब्रेट मैकगर्क भी बातचीत के दौरान मौजूद रहे.
इजरायल में हमास के खिलाफ हुआ प्रदर्शन
इजरायल की राजधानी येरूशलम में हमास के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग. लोगों ने कहा-इजरायल को ये डील नहीं करनी चाहिए, क्योंकि हमास शैतान है. वहीं तेल अवीव में बंधकों के परिजनों ने भी प्रदर्शन किया और नेतन्याहू सरकार से मांग की, कि समझौता करने का आखिरी मौका है, अपने बंधकों को छुड़ा लेना चाहिए.
ऐसे में अब सिर्फ पीएम नेतन्याहू को ये फैसला लेना है कि क्या वो बंधकों को छुड़ाएंगे या हमास को जड़ से मिटाने की कसम पर कायम रहेंगे.