अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक-एक प्यादे विवादों में घिर रहे हैं. अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. पेंटागन (युद्ध विभाग) के अधिकारी की रिपोर्ट के मुताबिक पीट हेगसेथ ने अनाधिकृत ऐप का इस्तेमाल करके अमेरिकी सैनिकों की जान खतरे में डाल दी थी.
इससे पहले एफबीआई डायरेक्टर काश पटेल अपनी इजरायली गर्लफ्रेंड को लेकर कंट्रोवर्सी में छाए रहे, तो अमेरिकी उप राष्ट्रपति जेडी वेंस का अपनी पत्नी के हिंदू धर्म को लेकर विवाद हुआ. अब अमेरिका में रक्षा मंत्री से जुड़े विवाद ने तूल पकड़ लिया है.
पेंटागन के इंस्पेक्टर जनरल ने खोली रक्षा मंत्री की पोल
अमेरिका के रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने यमन में आगामी सैन्य कार्रवाई से संबंधित संवेदनशील योजना को अपने निजी फोन से साझा कर दिया था. जिसके चलते अमेरिकी सेना खतरे में पड़ गई थी. इस मामले को रक्षा मंत्रालय, पेंटागन के इंस्पेक्टर जनरल ने एक रिपोर्ट के तौर पर सार्वजनिक किया गया है.
रिपोर्ट में अनधिकृत मैसेजिंग ऐप और उपकरणों की रक्षा विभाग में इस्तेमाल की आलोचना की गई है. रिपोर्ट के अनुसार, पीट हेगसेथ के इस कदम से अमेरिकी सैनिकों और उनके मिशन के लिए गंभीर जोखिम था.
पेंटागन की रिपोर्ट में कहा गया कि “हेगसेथ ने जिन जानकारियों को भेजा, जिनमें हमले का समय और विमानों की संख्या जैसी संवेदनशील सूचनाएं थीं और दुश्मन देशों या हूती मिलिशिया के हाथ लगने पर अमेरिकी पायलट्स का मिशन असफल हो सकता था.”
ट्रंप सरकार के शुरुआती एनएसए पर गिर चुकी है गाज
ये मामला तब सामने आया जब तत्कालीन राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वॉल्ट्ज ने अनजाने में एक पत्रकार जेफरी गोल्डबर्ग को भी ‘सिग्नल टेस्ट’ श्रृंखला में जोड़ दिया.
“हेगसेथ ने सिग्नल एप के जरिये हूथी आतंकियों पर अमेरिकी सेना के हमले से संबंधित योजना साझा की थी, जिससे पेंटागन के आंतरिक नियमों का उल्लंघन हुआ. रिपोर्ट ने चेतावनी दी अगर यह जानकारी अमेरिकी विरोधियों के हाथ लग जाती, वे हमलों से बचने या पलटवार करने की स्थिति में आ जाते.”
रिपोर्ट में कहा गया है कि हेगसेथ ने ऐप के जरिए दुश्मन के इलाके में अमेरिकी लड़ाकू विमान की कार्रवाई से दो- चार घंटे पहले जगह और समय की गोपनीय जानकारी साझा कर दी. इसके चलते ऑपरेशनल सिक्योरिटी को खतरा पैदा हुआ, जिससे अमेरिकी मिशन का उद्देश्य खतरे में पड़ सकता था और अमेरिकी पायलटों को भी गंभीर नुकसान पहुंच सकता था.
ये कोई सीक्रेट जानकारी नहीं थी, रक्षा मंत्री ने दी सफाई
हेगसेथ ने पेंटागन की रिपोर्ट पर सफाई दी है. पीट हेगसेथ ने लिखा, ”कोई गोपनीय जानकारी साझा नहीं की गई. मैं पूरी तरह से दोषमुक्त हूं. संदेश में न तो कोई स्थान या लक्ष्य का जिक्र था, न ही ऐसी कोई जानकारी थी, जिससे हमारे सैनिक या मिशन खतरे में पड़ता. मैंने सिर्फ अनक्लासिफाइड सारांश साझा किया था और इससे किसी की सुरक्षा को खतरा नहीं था.”
डेमोक्रेटिक, रिपब्लिन सांसदों ने पीट हेगसेथ को घेरा, हटाने की मांग की
डेमोक्रेटिक और कई रिपब्लिकन सांसदों ने इस घटना को गंभीर खतरा बताते हुए कहा कि अगर कोई निचले पद का अधिकारी ऐसा करता, तो उसे तुरंत बर्खास्त कर दिया जाता.
पीट हेगसेथ के साथ कई और भी विवाद जुड़े हुए हैं. हाल ही में कैरेबियन सागर में एक संदिग्ध मादक पदार्थ तस्करी वाली नाव पर की गई कार्रवाई में मौतों को लेकर भी हेगसेथ पर सवाल खड़े हुए हैं. हेगसेथ ने किल एव्रीवन (सबको मार डालो) का आदेश दिया था.
साथ ही पेंटागन में पत्रकारों के एंट्री रोकने को लेकर भी हेगसेथ कटघरे में हैं और बड़े मीडिया समूह का मुकदमा झेल रहे हैं.

