क्रोेएशिया की राजधानी जाग्रेब में भारतीय दूतावास में खालिस्तानी समर्थकों की गुंडागर्दी और तोड़फोड़ को विदेश मंत्रालय ने बेहद गंभीरता से लिया है. खालिस्तानी समर्थकों ने दूतावास पर लगे तिरंगे का अपमान किया, जिसको लेकर विदेश मंत्रालय ने क्रोएशिया को सख्त संदेश देते हुए भारत विरोधी लोगों की जानकारी मांगी है.
भारत विरोधी तत्वों से सख्ती से निपटे क्रोएशिया: रणधीर जायसवाल
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, “इन घटनाओं में शामिल भारत-विरोधी तत्वों से सख्ती से निपटा जाए.”
22 जनवरी, 2025 को विदेश मंत्रालय की ओर से इस घटना को लेकर जारी बयान में कहा गया है, “क्रोएशिया के जाग्रेब स्थित हमारे दूतावास में भारत-विरोधी तत्वों द्वारा घुसपैठ और तोड़फोड़ की घटना की हम निंदा करते हैं. वियना कन्वेंशन के तहत राजनयिक परिसरों की सुरक्षा अनिवार्य है.”
भारत ने मांगी दूतावास पर हमला करने वालों की जानकारी
भारत ने कहा, “वियना कन्वेंशन के तहत राजनयिक परिसर की हर हाल में सुरक्षा होनी चाहिए. इसी आधार पर हमने क्रोएशियाई अधिकारियों के सामने इस मामले को गंभीरता से उठाया है, नई दिल्ली और जाग्रेब दोनों जगह उनसे कहा है कि वे अपराधियों को उनके निंदनीय और गैर-कानूनी कार्य के लिए जवाबदेह ठहराएं.”
नई दिल्ली ने मांग की है कि इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान की जाए और उन पर सख्त कार्रवाई की जाए.
विदेश मंत्रालय ने कहा, “ऐसी घटनाएं दिखाती हैं कि चरमपंथी समूह कितने खतरनाक हो सकते हैं. इन हरकतों से दोषियों की असलियत और उनके बुरे इरादों का पता चलता है, इसलिए पूरी दुनिया की पुलिस को सावधान रहने की जरूरत है.”
भारत ने कहा कि “उम्मीद है कि क्रोएशियाई सरकार दूतावास की सुरक्षा बढ़ाएगी ताकि ऐसी घटना दोबारा न हो.”
क्रोएशिया में भारतीय दूतावास में क्या हुआ था?
क्रोएशिया में भारतीय दूतावास में कुछ खालिस्तानी समर्थकों ने तोड़फोड़ की थी. भारत विरोधी खालिस्तानियों ने दूतावास के बाहर लगे भारत के तिरंगे झंडे को हटा दिया और वहां अपना झंडा लगा दिया.
यह घटना बुधवार (21 जनवरी 2026) को देर रात को हुई. दूतावास की बाउंड्री वॉल पर भी भारत विरोधी नारेबाजी लिखी गई थी. साथ ही गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के दौरान हमले की धमकी भी दी. दूतावास के साइनबोर्ड पर भी खालिस्तानी समर्थित बातें लिखी गई थीं.
विदेश मंत्रालय ने इस हरकत को “घिनौना और गैरकानूनी” बताया है.
आपको बता दें कि पिछले ही साल जून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्रोएशिया का दौरा किया था. यह किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली क्रोएशिया यात्रा थी. इस दौरान पीएम मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के समर्थन के लिए क्रोएशिया को धन्यवाद दिया था.

