- तहव्वुर राणा के अमेरिका से प्रत्यर्पण पर काम कर रहे हैं: विदेश मंत्रालय
26/11 मुंबई हमले के दोषी तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बयान जारी किया है. रणधीर जायसवाल ने कहा, “अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने 21 जनवरी 2025 को आरोपियों की याचिका खारिज कर दी. हम अब मुंबई आतंकवादी हमले के आरोपी को शीघ्र भारत प्रत्यर्पित करने के लिए प्रक्रियागत मुद्दों पर अमेरिकी पक्ष के साथ काम कर रहे हैं.” ऐसा कहा जा रहा था कि एनआईए की टीम जल्द तहव्वुर को भारत लाएगी. 30 जनवरी को एनआईए की टीम को अमेरिका जाना था. लेकिन कोई औपचारिक बयान नहीं दिया गया है.
————————–
- रूस और ईरान में लापता भारतीयों का तलाश जारी: विदेश मंत्रालय
रूस में 16 और ईरान में 3 भारतीयों के लापता होने को लेकर विदेश मंत्रालय ने कहा, “16 लापता हो गए हैं और हम रूसी अधिकारियों के संपर्क में हैं. वहीं ईरान में लापता हुए 3 भारतीय की भी तलाश की जा रही है. तीनों भारतीय नागरिक व्यापारिक उद्देश्यों से ईरान गए थे, वो लापता हैं. हमने इस मामले को दिल्ली में ईरानी दूतावास और तेहरान में ईरानी विदेश मंत्रालय के समक्ष उठाया है. विदेश मंत्रालय और तेहरान में भारतीय दूतावास ईरानी अधिकारियों के संपर्क में हैं.”
——————–
- कोई और मूर्ख देश ढूंढो, हम खड़े होकर नहीं देखते रहेंगे: ट्रंप
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से ब्रिक्स देशों को वॉर्निंग दी है. ये वॉर्निंग ब्रिक्स की मुद्रा लाने को लेकर दी गई है. ट्रंप ने कहा, अगर ब्रिक्स देश अंतरराष्ट्रीय व्यापार में अमेरिकी डॉलर की जगह किसी और मुद्रा के इस्तेमाल का प्रयास करेंगे तो वह उन पर 100 प्रतिशत शुल्क लगेगा. ट्रंप ने कहा कि ब्रिक्स देश ‘‘कोई और मूर्ख देश’’ ढूंढ लें. ब्रिक्स देश डॉलर से दूर जाने की कोशिश करें और हम खड़े होकर बस देखते रहें, इस तरह के विचारों के दिन खत्म हो चुके हैं.’’
————————–
ब्रिक्स देशों पर ट्रंप की टिप्पणी पर भड़के ब्राजील के राष्ट्रपति
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा ब्रिक्स देशों को अपनी अलग मुद्रा अपनाने पर टैरिफ लगाने की चेतावनी पर ब्राजील के राष्ट्रपति लूला ने पलटवार किया है. ब्राजील के राष्ट्रपति ने कहा- अगर ट्रंप इस प्रकार का कोई कदम उठाएंगे तो ब्राजील भी जवाबी कार्रवाई करेगा. यदि अमेरिका ब्राजील के उत्पादों पर टैरिफ लगाएगा, तो हम भी वही करेंगे. राष्ट्रपति लूला ने कहा कि- ट्रंप को अमेरिका चलाने के लिए चुना गया है और मुझे ब्राजील चलाने के लिए चुना गया है.ब्राजील अमेरिका के साथ पारस्परिक सम्मान के आधार पर संबंध चाहता है.
——————–
ट्रंप की ब्रिक्स देशों को टैरिफ की धमकी पर भारत का जवाब
डॉलर के बदले ब्रिक्स मुद्रा को लेकर ट्रंप की ब्रिक्स देशों को धमकी पर भारत ने अपना रुख साफ किया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, ब्रिक्स के अंदर जो भी फैसला लिया जाता है, उसे सारे देश मिलकर आपस में लेते हैं. जहां तक डी डॉलराइजेशन की बात है, विदेश मंत्री एस जयशंकर पहले ही साफ कह चुके हैं, कि ऐसी कोई हमारी रणनीति नहीं है.
—————
पेंटागन से 10 गुना बड़ा कमांड सेंटर बना रहा चीन
सैटेलाइट तस्वीरों से खुलासा हुआ है कि चीन बना रहा है सबसे बड़ा कमांड सेंटर. ऐसा कमांड सेंटर जो युद्ध के समय बड़े चीनी नेताओं को सुरक्षित कर सकेगा. अमेरिकी अधिकारियों ने दावा किया है कि पश्चिमी बीजिंग में चीन की सेना एक विशाल कमांड सेंटर का निर्माण कर रही है, जो अमेरिकी पेंटागन से कम से कम 10 गुना ज्यादा बड़ा है. अमेरिकी खुफिया एजेंसियों के मुताबिक- ये विशाल परिसर चीन का युद्ध कमांड सेंटर होगा. सैटेलाइट तस्वीरों से पता चला है, कि कमांड सेंटर बनाने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है. कई गड्ढे देखे गए हैं. गड्ढों को मजबूत बंकरों में तब्दील किया जाएगा. परमाणु युद्ध के खतरों को देखते हुए इन बंकरों का निर्माण किया जा रहा है
—————–
अमेरिका के रहते नंबर 1 नहीं बन पाएगा चीन: मार्को रुबियो
अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने चीन को अमेरिका के लिए एक गंभीर राष्ट्रीय सुरक्षा खतरा बताया है. मार्को रुबियो ने अपने ताजा बयान में कहा- 21वीं सदी का इतिहास मुख्य रूप से दोनों देशों के बीच घटित घटनाओं पर आधारित होगा. चीन दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश बनना चाहता है और वो ऐसा हमारी कीमत पर करना चाहते हैं. यह हमारे राष्ट्रीय हित में नहीं है और हम इस पर ध्यान देने जा रहे हैं. हम चीन की महत्वाकांक्षा को पूरा नहीं होने देंगे.
———————
दोनेत्स्क के एक और गांव पर रूस ने किया कब्जे का दावा
रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को तीन साल होने वाले हैं. इस बीच रूस ने शुक्रवार को बड़ा दावा करते हुए कहा कि उसने पूर्वी यूक्रेन के दोनेत्स्क क्षेत्र में एक और गांव, नोवोवासिलिव्का, पर कब्जा कर लिया है. रूसी सेना अब यूक्रेन की एक महत्वपूर्ण शहर पोक्रोवस्क की करीब पहुंचने वाली है. पोक्रोवस्क एक महत्वपूर्ण सड़क और रेल जंक्शन है, जो फ्रंट लाइन के एक बड़े हिस्से को आपूर्ति प्रदान करता है. वहीं यूक्रेन के जनरल स्टाफ ने कहा कि यूक्रेनी सैनिकों ने पिछले 24 घंटों में पोक्रोव्स्क की ओर रूसी सेना के 71 हमलों को नाकाम कर दिया है.
————————-
रूस युद्धविराम के बाद भी चुप नहीं बैठेगा: लिथुआनिया
रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर नाटो देश लिथुआनिया के राष्ट्रपति गितानस नौसेदा ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बात का समर्थन किया है. लिथुआनिया के राष्ट्रपति ने कहा- यूक्रेन में युद्ध खत्म करने के लिए की जाने वाली किसी भी बातचीत में कीव की पूरी भागीदारी होनी चाहिए और नाटो देशों को अपने रक्षा खर्च को बढ़ाना होगा ताकि भविष्य में रूस के आक्रमण को रोका जा सके. लिथुआनिया के राष्ट्रपति ने कहा- ‘अगर रूस-यूक्रेन में युद्धविराम हो जाता है, तो यह मान लेना कि रूस चुप बैठ जाएगा, सही नहीं होगा. रूस इस मौके का फायदा उठाकर अपनी सेना को और मजबूत करेगा और फिर से हमला कर सकता है. और तब सबसे बड़ा सवाल यह होगा कि अगला निशाना कौन होगा – यूक्रेन? या फिर बाल्टिक देश?
——————–
इजिप्ट को क्यों चाहिए खतरनाक सबमरीन: इजरायली राजदूत
हमास-इजरायल के बीच मध्यस्थता कराने वाले इजिप्ट पर इजरायली राजदूत ने उठाए हैं सवाल. संयुक्त राष्ट्र में इजरायल के राजदूत डैनी डैनॉन ने इजिप्ट (मिस्र) की बढ़ती सैन्य ताकत पर गंभीर चिंता जताई है. डैनी डैनॉन ने कहा है कि जब इजिप्ट की सीमाओं पर कोई खतरा नहीं है तो फिर वह इतनी बड़ी सेना क्यों बना रहा है. काहिरा को इतनी पनडुब्बियों और टैंकों की आखिर क्या जरूरत है. हर साल करोड़ों डॉलर के आधुनिक हथियार खरीद रहा है जबकि उसकी सीमा सुरक्षित है.7 अक्टूबर के हमास हमले के बाद तो हमें सबक सीखना चाहिए. हमें इजिप्ट पर कड़ी नजर रखते हुए हर स्थिति के लिए तैयार रहना चाहिए. डैनॉन ने अमेरिका से भी सवाल पूछा है कि मिस्र को हथियार क्यों दिए जा रहे हैं.
—————-
- ब्लैकहॉक हेलीकॉप्टर काफी ऊंचा उड़ रहा था: ट्रंप
वाशिंगटन डीसी में हुए विमान हादसे के लिए सैन्य हेलीकॉप्टर जिम्मेदार था या फिर एयर ट्रैफिक कंट्रोल. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से सवाल उठाए हैं. अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर ट्रंप ने लिखा, ‘ब्लैकहॉक हेलिकॉप्टर बहुत ऊंचा उड़ रहा था, 200 फुट की सीमा से बहुत अधिक. यह समझने में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए’. दरअसल कहा जा रहा है कि हेलिकॉप्टर पायलट ने विमान को देखे जाने की पुष्टि की थी और एयर ट्रैफिक कंट्रोलर ने उसे विमान के पीछे जाने का निर्देश दिया था, लेकिन हेलिकॉप्टर पायलट ने निर्धारित मार्ग का पालन नहीं किया.
——————-
- भारतीय मूल की असरा हुसैन रजा की विमान हादसे में मौत
अमेरिका में हुए विमान हादसे में 67 लोगों की मौत हुई है. नदी में तलाश जारी है. इस हादसे में भारतीय मूल की असरा हुसैन रजा की भी जान चली गई. मौत से पहले असरा ने अपने पति को मैसेज करके कहा था कि वो 20 मिनट में लैंड करने वाली हैं, लेकिन यह मैसेज उनका आखिरी मैसेज बन गया. परिवार वालों के मुताबिक- असरा हुसैन रजा वाशिंगटन में एक सलाहकार थीं, जो एक अस्पताल के टर्नअराउंड प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए महीने में दो बार विचिटा जाया करती थी. एयरपोर्ट पर मौजूद असरा के पति ने बताया- वो एयरपोर्ट पर इंतजार कर रहे थे, तभी इमरजेंसी गाड़ियां और पुलिस सब दौड़ रहे थे, अफरातफरी मच गई.
——————–
- फिलिस्तीनी बंदूकधारी ने इजरायली सैनिक की हत्या की
इजरायल और हमास के बीच हुई सीजफायर डील के बीच में एक फिलिस्तीनी बंदूकधारी ने इजरायली सैनिक की हत्या कर दी है, जबकि 5 सैनिकों को गोलियों से भून डाला है. फायरिंग का ये मामला नॉर्थ वेस्ट बैंक में जेनिन शरणार्थी शिविर का है. जिस इजरायली सैनिक को फिलिस्तीनी शूटर ने निशाना बनाया. वो स्टाफ सार्जेंट के तौर पर काम कर रहा था, और वेस्ट बैंक के कई मिशन में आईडीएफ के साथ था. सैनिकों के शूटर्स की तलाश के लिए आईडीएफ ने हेलीकॉप्टर से सर्च ऑपरेशन किया है.
—————————
- ग्रीनलैंड को खरीदने की पेशकश कोई मजाक नहीं है: मार्को रूबियो
ग्रीनलैंड खरीदने को लेकर अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने दिया है बयान. रूबियो ने कहा- ट्रंप की तरफ से ग्रीनलैंड को खरीदने की पेशकश कोई मजाक नहीं है. यह हमारे राष्ट्रीय हित में है और इसे हल करने की जरूरत है. ट्रंप ने अपने हालिया बयान में डेनमार्क से कहा है कि ग्रीनलैंड को हर हाल में अपने साथ रखना चाहेंगे. आपके पास रूसी और चीनी जहाज हैं, आपके पास कई देशों के जहाज हैं. मुझे लगता है कि हम इसे हासिल करके रहेंगे
——————————