- पीएम मोदी ने पुतिन को न्यूक्लियर वेपन उपयोग न करने पर राजी किया: पोलैंड के विदेश मंत्री
पोलैंड के विदेश मंत्री व्लादिस्लाव टेओफिल बार्टोशेवस्की ने रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कूटनीतिक प्रयासों की तारीफ की है. दिल्ली पहुंचे बार्टोशेवस्की ने कहा, “पीएम मोदी की वारसॉ यात्रा बहुत अच्छी रही थी. पीएम मोदी ने पुतिन को सामरिक परमाणु हथियारों का उपयोग नहीं करने के लिए राजी किया. हम स्थायी शांति चाहते हैं. हम यूक्रेन में स्थिर और टिकाऊ शांति चाहते हैं.” पोलैंड के विदेश मंत्री बोले, राष्ट्रपति पुतिन ने खुद भारत की कूटनीतिक कोशिशों को मान्यता दी है. हम सभी के पास घरेलू दिक्कतें हैं, बावजूद इसके पीएम मोदी युद्ध रोकने के लिए काफी समय दे रहे हैं.
- कब तक शासन की असफलताओं से जान गंवाते रहेंगे: पाकिस्तान आर्मी चीफ
लगातार पाकिस्तानी सैनिकों की मौतों और सैनिकों के सेना को छोड़ देने के बाद पाकिस्तान के आर्मी चीफ को हुआ आतंकवाद का अहसास. पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने अपने ही देश की सरकार की कड़ी आलोचना की है और मौलवियों से “इस्लामी चरमपंथियों” की गलत व्याख्याओं का पर्दाफाश करने की अपील की है. असीम मुनीर ने कहा,”हम शासन की असफलताओं की वजह से कितने लोगों की जान गंवाते रहेंगे? हम कब तक अपनी सेनाओं और शहीदों के खून से शासन के गैप को भरते रहेंगे?” असीम मुनीर ने कहा, पाकिस्तान को हार्ड स्टेट बनना चाहिए, क्योंकि हाल की घटनाएं सैन्य प्रतिष्ठानों की निराशा दिखा रही हैं.
- तालिबान ने खारिज की पाकिस्तानी मांग, नहीं खुला तोरखम बॉर्डर
पाकिस्तान-अफगानिस्तान बॉर्डर पर बेहद अहम तोरखम बॉर्डर एक बार फिर नहीं खुल सका है. तालिबान और पाकिस्तानी सरकार में मतभेद खुलकर सामने आए. तालिबान ने तोरखम सीमा के पास निर्माण रोकने की पाकिस्तान की मांग खारिज कर दिया है. दो दौर की बैठकों में कोई समाधान न निकल पाने के बाद यह क्रॉसिंग 25 दिनों से ज्यादा समय से बंद है. तोरखम क्रॉसिंह बंद होने के बाद से, तालिबान बलों और पाकिस्तानी सीमा रक्षकों के बीच कई झड़पें भी हुई हैं.
- इजरायली हवाई हमले पर नेतन्याहू का बयान, अभी तो ये शुरुआत है
गाजा में आक्रामक हुआ इजरायल. युद्धविराम लागू होने के बाद इजरायल ने किया सबसे बड़ा हवाई हमला. दावा किया जा रहा है इजरायली एयरस्ट्राइक में 400 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है, तो 500 लोग घायल हुए हैं. इस बीच पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने ऐलान किया कि हवाई हमले केवल शुरुआत हैं और यह बंधकों को मुक्त कराने के लिए आवश्यक शर्त हैं. यह हमले तब तक जारी रहेंगे जब तक हमास द्वारा पकड़े गए बंधकों को रिहा नहीं किया जाता.
- हमास के कैद में बंधक, परिवार वाले बोले, जंग शुरु होने से उम्मीदें टूटीं
गाजा में शुरु हुई ताजा जंग के बाद बंधकों के परिवार की उम्मीदें टूट रही हैं. 60 परिवारों के रिश्तेदार अब भी गाजा में बंधक हैं. माना जाता है कि लगभग दो दर्जन बंधक जीवित हैं. जनवरी में शुरू हुए युद्ध विराम के पहले चरण के दौरान, हमास ने लगभग 2,000 फिलिस्तीनी कैदियों के बदले में 25 इजरायली बंधकों और आठ अन्य के शवों को रिहा किया था. बंधकों के परिवारों ने कहा, सेना की एयर स्ट्राइक के बाद हमारी उम्मीदें टूटती जा रही हैं.
- चीन ने बढ़ाई ताइवान सीमा में तैनाती, भड़का ताइवान
ताइवान और चीन के बीच एक बार फिर से दिखी सैन्य तनातनी. ताइवान के रक्षा मंत्रालय का दावा कि चीन उनके हवाई क्षेत्र और जलक्षेत्र में घुसपैठ कर रहा है. लगातार दो दिनों तक चीनी सैन्य जहाज, विमान और ड्रोन ताइवान नजर आए. मंत्रालय ने सोशल मीडिया पर चीनी ड्रोन और जहाजों की कई तस्वीरें साझा कीं, मंत्रालय ने कहा कि 59 में से 43 चीनी ड्रोन और विमान ताइवान के वायु रक्षा पहचान क्षेत्र में घुसे.
- अमेरिका में फिर विमान हादसा, मशहूर म्यूजिशियन समेत 12 की मौत
अमेरिका में एक और बड़ा विमान हादसा हुआ है. सेंट्रल अमेरिका में स्थित देश होंडुरास के तट पर एक विमान क्रैश हो गया. इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक मशहूर गरिफुना म्यूजिशियन भी शामिल हैं. विमान रोआटन आइलैंड से उड़ान भरने के तुरंत बाद समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान में क्रू मेंबर्स समेत 17 लोग सवार थे. 5 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है.