Breaking News Islamic Terrorism

खबरें फटाफट: जानना जरूरी है!

    • सुरंग में शिफ्ट होगा पाकिस्तानी सेना का हेडक्वार्टर!

    हमास के नक्शेकदम पर चल रही है पाकिस्तानी आर्मी. भारत से खौफ खाए पाकिस्तानी आर्मी चीफ असीम मुनीर सेना का हेडक्वार्ट्स सुरंग में शिफ्ट करेंगे.रावलपिंडी से सिर्फ सेना मुख्यालय ही नहीं बल्कि कंट्रोल रूम, सेना प्रमुख का दफ्तर और आर्मी चीफ का घर भी शिफ्ट हो रहा है. पाकिस्तानी सेना ने अपने हेडक्वार्टर को शिफ्ट करने का फैसला तब किया जब 10 मई को भारतीय वायुसेना ने रावलपिंडी में पाकिस्तानी सेना के हेडक्वार्टर के बेहद करीब नूर खान एयरबेस को ध्वस्त कर दिया था.

    • अमेरिका से लेकर यूएई तक पाकिस्तान होगा बेनकाब

    भारत सरकार ने पाकिस्तान के साथ चल रहे संघर्ष के मद्देनजर एक सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल विदेश भेजेगी. ये प्रतिनिधिमंडल विदेश में पाकिस्तान को करेगा बेनकाब. अमेरिका से लेकर यूएई तक पाकिस्तान की पोल खोली जाएगी.सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के पहले ग्रुप में सात सांसद भाजपा सांसद बैजयंत पांडा के नेतृत्व में सऊदी अरब, कुवैत, बहरीन और अल्जीरिया जाएंगे. इस ग्रुप में भाजपा सांसद निशिकांत दुबे, एस फांगनोन कोन्याक, रेखा शर्मा, असदुद्दीन औवैसी, सतनाम सिंह संधू, गुलाम नबी आजाद हैं.

    • भारत को कॉपी-पेस्ट कर रहा है पाकिस्तान

    पाकिस्तान ने भारत को एक बार फिर से कॉपी पेस्ट किया. भारतीय प्रतिनिधिमंडल को देखकर शहबाज शरीफ भी अपना प्रतिनिधिमंडल बनाया. बिलावल भुट्टो की अगुवाई में शहबाज भी अपना प्रतिनिधिमंडल भेजेंगे. पाकिस्तानी ग्रुप में पूर्व मंत्री खुर्रम दस्तगीर खान, हिना रब्बानी खार और पूर्व विदेश सचिव जलील अब्बास जिलानी शामिल हैं. बिलावल बोले, पीएम शहबाज मे मुझसे अनुरोध किया है, मैं विदेश में जाकर पाकिस्तान का पक्ष रखूंगा.

    • कैलिफोर्निया के फर्टिलिटी क्लीनिक पर आतंकी हमला

    अमेरिका के कैलिफोर्निया में आतंकी हमला. स्प्रिंग्स शहर में एक फर्टिलिटी क्लिनिक के बाहर जोरदार धमाका हुआ, एक की मौत हुई, चार लोग घायल. क्लीनिक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. एफबीआई ने घटना को ‘जानबूझकर किया गया आतंकवादी कृत्य’ बताया है. एफबीआई को इस बात का भी शक है, कि हमले की लाइव स्ट्रीमिंग की गई थी. माना जा रहा है कि जिस व्यक्ति की मौत हुई है, वही हमलावर है, लेकिन उसकी पहचान नहीं की जा सकी है.

    • पूर्व एफबीआई निदेशक का कोड वर्ड, सीक्रेट सर्विस ने घेरा

    पूर्व एफबीआई निदेशक जेम्स कोमी से सीक्रेट सर्विस ने पूछताछ की.होमलैंड सिक्योरिटी विभाग की सेक्रेटरी क्रिस्टी नोएम ने पूछताछ की पुष्टि की. जेम्स कोमी ने इंस्टाग्राम पर समुद्र किनारे सीपियों ’86 47′ लिखा था. खुफिया एजेंसी को शक है, कि ये एक कोड है. 47 मतलब ट्रंप 47वें राष्ट्रपति. ’86’ एक बोलचाल की भाषा है, जिसका मतलब हटा देना या निकाल फेंकना होता है. वहीं कुछ जगहों पर यह ‘मृत्युदंड’ या ‘मार डालना’ जैसे अर्थों में भी इस्तेमाल होता है. जेम्स कोनी की पोस्ट को ट्रंप के लिए खतरा बताया जा रहा है.

    • मेक्सिको के सुरक्षा सलाहकार की हत्या

    मेक्सिको के सुरक्षा सलाहकार सेसर गुजमैन की गोली मारकर हत्या. सेसर गुजमैन अमेरिकी विदेश मंत्रालय में काम कर चुके हैं. यह हमला ग्वाडलहारा शहर में एक रेस्टोरेंट में हुआ, जब वह दो दूसरे प्रशिक्षकों के साथ खाना खा रहे थे.गुजमैन के साथ काम कर चुके एफबीआई के सेवानिवृत्त अधिकारी का दावा है कि  गुजमैन ने हाल ही में जलिस्को पुलिस को सुरक्षा और गोपनीय जानकारी से जुड़ा प्रशिक्षण दिया था.

    • ट्रंप करेंगे पुतिन-जेलेंस्की से एक और बार बात

    रूस-यूक्रेन युद्ध रोकने को लेकर अमेरिका की किरकिरी होने के बाद फिर पहल की कोशिश. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह यूक्रेन में युद्ध के बारे में सोमवार को रूसी नेता व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात करेंगे. ट्रंप बोले, हमारा मुद्दा रक्तपात रोकना है. मैं यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की और नाटो के सदस्यों से भी बात करने की योजना बना रहे हैं. ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा, उम्मीद है कि यह एक उपयोगी दिन होगा.

    • हूतियों ने इजरायली एयरपोर्ट पर दागी मिसाइल

    यमन के हूती विद्रोहियों ने इजरायल के बेन गुरियन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर फिर से मिसाइल हमला किया है. हमले के बाद उड़ानों को रद्द किया गया. इजराइली सेना ने दावा किया है कि मिसाइलों को एयर डिफेंस सिस्टम ने रोक लिया, लेकिन इस हमले से यात्रियों को काफी परेशानी हुई है. यह इस महीने का दूसरा हमला है. हूतियों ने कहा, उसने हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल से बेन गुरियन हवाई अड्डे को निशाना बनाया है. साथ ही दावा किया है कि फिलिस्तीनी हमलों के विरोध में इजरायल में एयर सीज करेगा. 

    editor
    India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *