Breaking News

खबरें फटाफट: जानना जरूरी है!

  • पाकिस्तान में भारत का एक और दुश्मन ढेर, मारा गया हाफिज का राइट हैंड

एनआईए के वांटेड लश्कर आतंकी अबू कताल की पाकिस्तान में हुई हत्या. हाफिज सईद के करीबी आतंकी अबू कताल उर्फ कतील सिंधी की 2 लोगों ने उस वक्त हत्या कर दी, जब वो अपनी गाड़ी से कहीं जा रहा था. अबू कताल वो आतंकी है, जो ढांगरी, राजौरी और रियासी बस हमले का साजिशकर्ता था. हाफिज सईद ने ही अबू कताल को लश्कर का चीफ ऑपरेशनल कमांडर बनाया था. हाफिज सईद के इशारे पर अबू कताल कश्मीर में बड़े हमलों को अंजाम देता था. अबू कताल उस वक्त चर्चा में दोबारा आया था, जब 9 पिछले साल जून को जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में शिव खोड़ी मंदिर से लौट रहे तीर्थयात्रियों की बस पर हुए हमलें में तीर्थयात्रियों को निशाना बनाया गया था. जनवरी 2023 में राजौरी में टारगेट किलिंग के मामले में भी एनआईए ने अबू कताल के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी.

  • अमृतसर के मंदिर में ग्रेनेड हमले से दहशत, आईएसआई साजिश का शक

अमृतसर के खंडवाला इलाके में एक मंदिर पर ग्रेनेड से हमला हुआ. सीसीटीवी फुटेज में दिखे संदिग्ध. बाइक पर बैठे दो लोगों ने मंदिर पर ग्रेनेड से धमाका किया और फरार हो गए. इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन दहशत का माहौल है. आरोपियों की तलाश जारी. पुलिस कमिश्नर ने संदिग्धों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है. पंजाब डीजीपी ने पाकिस्तान की आईएसआई की संभावित साजिश की आशंका जताई.

  • ट्रंप के चेहरे पर पत्रकार ने मारा माइक

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के चेहरे पर एक पत्रकार ने उस वक्त माइक मार दिया जब वो प्रेस ब्रीफिंग के लिए खड़े थे. वॉशिंगटन डीसी से उनकी रवानगी से पहले हुई, जब वह गाजा संकट पर सवालों का जवाब दे रहे थे. इस दौरान ट्रंप ने फौरन प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘आज इसने (चेहरे पर माइक मारने की घटना ने) टीवी पर जगह बना ली, ये अब खुद ही बड़ी खबर बन गई है.’  फिर हंसते हुए बोले, ‘क्या तुमने देखा ये?’ पत्रकार के बूम माइक के चेहरे पर टकराने को लेकर सोशल मीडिया पर कई थ्योरी पर चर्चा की जा रही है.  

  • 88 अमेरिकी एफ-35 फाइटर जेट की डील रद्द कर सकता है कनाडा 

ट्रंप के टैरिफ वॉर के खिलाफ एक्शन की तैयारी में कनाडा. रद्द कर सकता है एफ 35 लड़ाकू विमानों की खरीद. कनाडा अब अमेरिकी निर्मित एफ-35 स्टील्थ फाइटर जेट्स के विकल्प तलाश रहा है. कनाडाई रक्षा मंत्री बिल ब्लेयर ने बताया कि देश की वायु सेना ने इसे अपनाने की सिफारिश की थी, लेकिन वे अन्य विकल्पों पर भी विचार कर रहे हैं. यह फैसला पीएम मार्क कानी के कैबिनेट मीटिंग के दौरान लिया गया है. ट्रूडो कार्यकाल में एफ 35 के लिए समझौता किया गया था.

  • पुतिन को शांति के साथ खिलवाड़ नहीं करने देंगे:कीर स्टार्मर

युद्ध में रूस के खिलाफ गठबंधन को मजबूत करने के लिए ब्रिटेन के पीएम कीर स्टार्मर ने 25 देशों के नेताओं के साथ एक वर्चुअल बैठक की मेजबानी की. लंदन में 10 डाउनिंग स्ट्रीट से स्टार्मर ने कहा, “हम राष्ट्रपति पुतिन को राष्ट्रपति ट्रंप के सौदे के साथ खिलवाड़ की अनुमति नहीं दे सकते.अगर पुतिन शांति के बारे में गंभीर हैं, तो यह बहुत सरल है. उन्हें यूक्रेन पर अपने बर्बर हमलों को रोकना होगा और युद्धविराम पर सहमत होना होगा और दुनिया देख रही है.”

  • ईरान के समर्थन में चीन-रूस, बीजिंग में हुई बड़ी बैठक

बीजिंग में रूस, चीन और ईरान के उप विदेश मंत्रियों की बैठक हुई. इस बैठक में चीन के विदेश मंत्री वांग यी भी शामिल हुए. इस मीटिंग में ईरान के परमाणु प्रतिबंधों को लेकर बात की गई. ईरान ने चीन और रूस को बताया कि उनका परमाणु कार्यक्रम सिर्फ समृद्धि के लिए है. ईरान पर अमेरिका के प्रतिबंध उसके अधिकारों का उल्लंघन हैं. बैठक में चीन, रूस और ईरान ने अमेरिका के दबाव के खिलाफ रणनीति बनाई और कहा, शांति के लिए दबाव की नीति नहीं चलेगी. 

  • ईरान के परमाणु प्रोग्राम को रूस-चीन का समर्थन,अमेरिका की बढ़ी टेंशन

चीन-रूस ने ज्वाइंट स्टेटमेंट जारी करते हुए ईरान के एटमी प्रोग्राम को समर्थन देने की घोषणा की. चीन-रूस ने कहा, “हमने न्यूक्लियर प्रोग्राम के मुद्दे और प्रतिबंधों पर गंभीरता से चर्चा की. हमने सभी गैरकानूनी और एकतरफा प्रतिबंधों को खत्म करने की जरूरत पर बल दिया. हमने दोहराया कि आपसी सम्मान के जरिए कूटनीतिक विकल्प ही विश्वसनीय और व्यावहारिक तरीका है. हमें लगता है कि प्रतिबंधों को हटाना जरूरी है.”

  • लश्कर-ए-इस्लाम के संस्थापक मुनीर शाकिर की धमाके में मौत

रेडियो के जरिए उग्र उपदेशों के लिए कुख्यात प्रतिबंधित लश्कर-ए-इस्लाम के संस्थापक मुफ्ती मुनीर शाकिर की मौत. शनिवार को पेशावर में हुए आईईडी धमाके में मुनीर शाकिर की मौत हुई. धमाका एक मस्जिद के पास हुआ था, जिसमें मुफ्ती समेती कई लोग गंभीर तौर पर जख्मी हो गए थे. हमलावरों की तलाश में जुटी पाकिस्तानी एजेंसियां. 

  • अमेरिका की ऑरेंज कटैगरी में पाकिस्तान, येलो कटैगरी में कौन-कौन से देश 

ऑरेंज कटैगरी में रूस, पाकिस्तान, बेलारूस, हैती, तुर्कमेनिस्तान, लाओस, म्यांमार और दक्षिण सूडान जैसे देश हैं, जहां वीजा पर आंशिक निलंबन है, अगर कमियां दूर हुईं तो प्रवेश मिल सकता है. व्यापार के लिए प्रवेश मिल सकता है, लेकिन सख्त इंटरव्यू होगा. पर्यटन के लिए वीजा नहीं दिया जाएगा. इसके अलावा ऐलो कटैगरी है, जिसमें कंबोडिया, अंकोला, बुर्किना फासो, कांगो समेत 22 ऐसे देश हैं, जिन्हें वीजा की कमियों को दूर करने के लिए 60 दिनों का मौका दिया जाएगा, कमियां दूर होने के बाद ही उन्हें अमेरिका में एंट्री दी जाएगी.

  • तालिबान सरकार के आंतरिक मंत्री सिराजुद्दीन हक्कानी का इस्तीफा

अफगान तालिबान सरकार में आंतरिक मंत्री सिराजुद्दीन हक्कानी ने अपने पद से इस्तीफा दिया. बताया जा रहा है यह फैसला तालिबान सुप्रीम लीडर हिबतुल्लाह अखुंदजादा के साथ बढ़ते मतभेदों के चलते लिया गया है. हक्कानी ने सरकार की नीतियों, विदेश नीति और शासन व्यवस्था को लेकर अपनी असहमति जताई थी. दरअसल हक्कानी ने महिलाओं की शिक्षा और विदेश नीति में नरमी लाने को कहा था, लेकिन अखुंदजादा कट्टर हैं और महिलाओं की शिक्षा के विरोधी है, जिसके बाद मतभेद शुरु हुए हाल ही में हक्कानी इलाज के लिए विदेश गए थे और अब काबुल लौटने के बाद आराम कर रहे हैं. 

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.