- एस जयशंकर ने की स्वीडन, आयरलैंड, घाना के विदेश मंत्रियों से मुलाकात
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने दिल्ली में स्वीडन, आयरलैंड और घाना सहित विभिन्न देशों के विदेश मंत्रियों से मुलाकात की और उनके साथ संबंधों को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की. विदेश मंत्री की ये बैठक ऐसे समय में हुई हैं जब दिल्ली में तीन दिवसीय रायसीना डायलॉग शुरू हुआ है. यह भारत का प्रमुख सम्मेलन है, जिसमें भू-राजनीति और भू-अर्थशास्त्र पर चर्चा की जा रही है.
- बाइडेन के बच्चों की सुरक्षा में लगे सीक्रेट एजेंट हटाए गए
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइेडन के बच्चों हंटर और एश्ली की सीक्रेट सर्विस सुरक्षा को डोनाल्ड ट्रंप ने “तत्काल प्रभाव से” समाप्त करने का आदेश दिया. डोनाल्ड ट्रंप का आरोप, दक्षिण अफ्रीका में छुट्टी मनाने के दौरान हंटर बाइडेन की सुरक्षा के लिए 18 एजेंट तैनात किए गए थे, और एश्ली बाइडेन के साथ 13 एजेंट तैनाथ दे, जो हास्यास्पद है. ट्रंप ने कहा, दोनों की सुरक्षा को अब लिस्ट से हटा दिया जाएगा.
- भगोड़े जाकिर नाईक ने की नवाज शरीफ से मुलाकात, लोगों ने किया ट्रोल
भारत के भगोड़ जाकिर नाईक ने पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ और मरियम नवाज से उनके आवास पर मुलाकात की. मुलाकात की तस्वीरें सामने आने पर सोशल मीडिया पर ट्रोल किए गए नवाज और मरियम नवाज. एक यूजर ने लिखा- यही वजह है कि भारतीय क्रिकेट टीम और भारत सरकार पाकिस्तान नहीं आना चाहती, ये कहते हैं कि भारत, पाकिस्तान में नहीं खेलता, जब आप एक आतंकवादी का स्वागत करते हैं तो क्या भारत पाकिस्तान में खेलने आएगा?
- अमेरिका को नजरअंदाज कर, ब्रिटेन-फ्रांस पहुंचे कनाडा के नए पीएम
कनाडा के नए प्रधानमंत्री मार्क कानी ने परंपरा तोड़ते हुए पहले यूरोप की यात्रा की. मार्क कानी ने की ब्रिटेन और फ्रांस की यात्रा.कार्नी का पेरिस में राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने स्वागत किया, उसके बाद वे लंदन पहुंचे जहां उन्होंने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर से मुलाकात की और किंग चार्ल्स तृतीय, जो ब्रिटेन और कनाडा दोनों के राष्ट्राध्यक्ष हैं, से निजी मुलाकात की. मार्क कानी ये यात्रा कहीं ना कहीं अमेरिका-कनाडा के बीच दरार को दिखा रही है.
- पाकिस्तान ने ट्रेन हाईजैकिंग में तालिबानी दूत को किया तलब
बलूचिस्तान में पिछले सप्ताह हुई ट्रेन हाईजैकिंग मामले में अफगानिस्तान पर शक गहराया. पाकिस्तानी सेना ने हमलावरों के अफगानिस्तान में स्थित हैंडलर्स के साथ संपर्क को लेकर अफगानिस्तान से स्पष्टीकरण मांगा है. पाकिस्तान में तालिबान के दूत सरदार अहमद शकीब को इस्लामाबाद के विदेश कार्यालय बुलाकर कड़ा विरोध दर्ज कराया गया. इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने खुलासा किया था कि विद्रोही अफगानिस्तान में बैठे उनके हैंडलर्स के साथ संपर्क में थे. उन्होंने कहा, ‘हमारे पास पुख्ता खुफिया जानकारी है कि इन हमलों की साजिश सीमा पार अफगानिस्तान से रची जा रही है.’
- गाजा, लेबनान और सीरिया में एकसाथ इजरायली अटैक
इजरायल से खुला समर्थन मिलने के बाद इजरायल की भारी बमबारी. आईडीएफ ने गाजा, सीरिया और लेबनान तीनों जगहों पर ताबड़तोड़ बम बरसाए. गाजा में हुए हमलों में अब तक करीब 100 नागरिक मारे जा चुके हैं और दर्जनों घायल हैं. वहीं सीरियाई शहर दारारा के रिहायशी इलाके में हुए हमलों में तीन लोगों की मौत हो गई और 19 अन्य घायल हैं. इजरायल का दावा,दक्षिणी लेबनानी शहर योहमोर में हिजबुल्लाह के दो आतंकियों को मार गिराया है.
- चीन के बड़े सैन्य अफसरों पर एक्शन, हुई गिरफ्तारी
चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी में बड़े सैन्य अधिकारियों की गिरफ्तारी से मचा हड़कंप. चीन की सेंट्रल मिलिट्री कमीशन (सीएमसी) के वाइस प्रेसिडेंट हे वेइडोंग को गिरफ्तार किया गया है. उनके अलावा झाओ केशी और फुज़ियान गुट से जुड़े कई जनरल को हिरासत में लिया गया है. गिरफ्तार किए गए अधिकारियों में से कई फुजियान गुट से जुड़े हैं, जो लंबे समय तक शी जिनपिंग का गढ़ रहा है. लेकिन अब भ्रष्टाचार के मामले में शी जिनपिंग अपने क्षेत्र के अफसरों को भी नहीं बख्श रहे. पश्चिमी थिएटर कमांड के डिप्टी कमांडर समेत कई अन्य अधिकारियों की भी जांच की जा रही है.
- अमेरिका से दक्षिण अफ्रीका के राजदूत का देश निकाला
अमेरिका और दक्षिण अफ्रीका में खिंची तलवार. अमेरिकी ने साउथ अफ्रीका के राजदूत इब्राहिम रसूल को पिछले सप्ताह अवांछित व्यक्ति घोषित किया था, अब अमेरिका ने देश निकाला के आदेश दिए. विदेश विभाग ने दक्षिण अफ्रीका के राजदूत को शुक्रवार तक अमेरिका छोड़ने का आदेश दिया. विदेश विभाग ने सोशल मीडिया पर बताया कि विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने ये फैसला किया है कि अब रसूल अमेरिका में अपने देश का प्रतिनिधि नहीं कर सकते हैं.
- पाकिस्तान में बंद कमरे में होगी राष्ट्रीय सुरक्षा पर बैठक
पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के स्पीकर अयाज सादिक ने राष्ट्रीय सुरक्षा पर संसदीय समिति की बैठक बुलाई है. यह बैठक मंगलवार को बंद कमरे में होगी. पाकिस्तान के बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा प्रांतों में हुए बड़े अटैक के बाद ये बैठक बेहद अहम है. प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार पाकिस्तानी सेना के शीर्ष अधिकारी इस बैठक में संसदीय समिति को मौजूदा सुरक्षा स्थिति पर व्यापक जानकारी देंगे.
- हूतियों के हमलों का जिम्मेदार ईरान है: डोनाल्ड ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप ने हूती आतंकियों और ईरान को एक बार फिर दी चेतावनी. ट्रंप ने कहा, यमन के हूती विद्रोहियों के हमलों का जिम्मेदार ईरान को ठहराया जाएगा. ट्रंप ने अपनी सोशल मीडिया साइट ट्रुथ सोशल पर ये बातें लिखी, जिसमें उन्होंने हूतियों को भयावह गुंडा और ठग बताते हुए कहा कि उनके द्वारा किए गए किसी भी हमले का बहुत कठोर जवाब दिया जाएगा. ईरान, हूतियों को हथियार, पैसे, उन्नत सैन्य उपकरण और खुफिया जानकारी दे रहा है, इससे ये हमले हो रहे हैं. ईरान ने यह दिखाने की कोशिश की है कि हूतियों पर उनका कोई नियंत्रण नहीं है, लेकिन असल में उनका पूरा नियंत्रण है और वे इन विद्रोहियों को पूरी तरह से समर्थन दे रहे हैं. ईरान को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.