Breaking News

खबरें फटाफट: जानना जरूरी है!

  • बांग्लादेश के अनुरोध पर कर रहे हैं विचार: जयशंकर

अगले महीने की शुरुआत में बैंकॉक में होने वाले बिम्सटेक के दौरान बांग्लादेश ने भारत से मोहम्मद यूनुस और नरेंद्र मोदी के बीच मुलाकात का अनुरोध किया है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दी प्रतिक्रिया. कहा, बांग्लादेश के अनुरोध पर किया जा रहा है विचार. दरअसलल  ढाका चाहता है कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस और भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी बिम्सटेक सम्मेलन के दौरान द्विपक्षीय बैठक करें. मोहम्मद यूनुस के सत्ता संभालने के बाद से पड़ोसी देश होने के बावजूद पीएम मोदी और यूनुस के बीच कोई भी द्विपक्षीय वार्ता नहीं हुई है.

  • बांग्लादेशी हिंदुओं की जिम्मेदारी भारत की है: आरएसएस

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने बांग्लादेशी हिंदुओं को भारत की जिम्मेदारी बताया. बेंगलुरु में आयोजित बैठक के दौरान संघ ने कहा, बांग्लादेश के हिंदू भारत की जिम्मेदारी हैं. हम इस जिम्मेदारी से बच नहीं सकते. हालांकि, शेख हसीना की सरकार के तख्तापलट के बाद हिंदुओं के खिलाफ हिंसक घटनाओं से निपटने के लिए मोदी सरकार द्वारा किए गए प्रयासों की आरएसएस ने तारीफ की. आरएसएस ने इस हिंसा को रोकने के लिए तुरंत अंतरराष्ट्रीय हस्तक्षेप की भी मांग की है. संघ का कहना है कि बांग्लादेश में इन समुदायों का अस्तित्व खतरे में है. संयुक्त राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से बांग्लादेश पर दबाव डालने को कहा है ताकि वहां हो रहे हमलों को रोका जा सके.

  • दिल्ली में तालिबान के राजदूत की नियुक्ति पर मंथन

भारत जल्द तालिबान के राजदूत की नियुक्ति को दे सकता है अनुमति. भारत-तालिबान के बीच बढ़ते द्विपक्षीय संबंधों के बाद तालिबानी राजदूत को भारत मान्यता दे सकता है. पाकिस्तान से अफगानिस्तान के बिगड़े संबंध, भारत की सुरक्षा के लिए बेहतर साबित हो सकते हैं. चीन पहला देश है, जिसने तालिबान के राजदूत को मान्यता दी और अफगानिस्तान में कई इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट में निवेश किया है. ऐसे में भारत भी अफगान तालिबान को राजदूत नियुक्त करने की इजाजत देकर संबंधों को बेहतर करने के लिए आगे बढ़ सकता है.

  • तुर्की में डगमगाई खलीफा एर्दोगन की सत्ता

बांग्लादेश के बाद मुस्लिम देश तुर्किए में भी तख्तापलट की आशंका. इस्तांबुल के मेयर एक्रेम इमामोग्लू की गिरफ्तारी के बाद तुर्की में घमासान मचा हुआ है. हजारों लोग राष्ट्रपति रेजेप तैयब एर्दोगन के खिलाफ सड़क पर उतर गए हैं और इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. इमामोग्लू एक प्रमुख विपक्षी नेता और राष्ट्रपति एर्दोगन के प्रमुख प्रतिद्वंद्वी हैं. तुर्की में इमामोग्लू, एर्दोगन के बाद सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले नेता हैं. अगले चुनाव में इमामोग्लू ही एर्दोगन को चुनौती देने वाले हैं.

  • तुर्की के अंकारा, इस्तांबुल, इजमिर में उग्र प्रदर्शन

मेयर इमामोग्लू की गिरफ्तारी के बाद तुर्किए में हालात बेकाबू हुए. एक दशक बाद सड़कों पर एर्दोगन के खिलाफ उग्र प्रदर्शन शुरु किया गया. प्रदर्शन में महिलाएं भी शामिल हुईं. तुर्किए के कई शहरों में एर्दोगन के खिलाफ नारेबाजी हो रही है. इस्तांबुल, अंकारा और इज़मिर में विरोध प्रदर्शन तेज हुआ. पुलिस ने दंगा नियंत्रण के लिए आंसू गैस, पानी की तोपों और प्लास्टिक की गोलियों का इस्तेमाल किया. प्रदर्शनकारियों ने जवाब में पत्थरबाजी और आतिशबाजी की. एर्दोगन सरकार ने चेतावनी दी कि सड़कों पर आतंक नहीं फैलने देंगे. 

  • अमेरिकी नागरिक की रिहाई के बाद हक्कानी को राहत

एफबीआई की वांटेड लिस्ट से हटा सिराजुद्दीन हक्कानी का नाम. अमेरिकी नागरिक की रिहाई के बाद अमेरिका ने तालिबान के कार्यवाहक विदेश मंत्री सिराजुद्दीन हक्कानी समेत 3 लोगों को राहत दी. सिराजुद्दीन हक्कानी ने जनवरी 2008 में काबुल के सेरेना होटल पर हमले की योजना बनाने की बात स्वीकार की थी, जिसमें अमेरिकी नागरिक थोर डेविड हेसला सहित छह लोग मारे गए थे. अब उनका नाम स्टेट डिपार्टमेंट की रिवॉर्ड्स फॉर जस्टिस वेबसाइट पर दिखाई नहीं देगा. अमेरिकी कैदी जॉर्ज ग्लेज़मैन की रिहाई के बाद एफबीआई ने हक्कानी का नाम आतंकी लिस्ट से हटाया.

  • कनाडा में 28 अप्रैल को चुनाव, मार्क कानी ने मांगा समर्थन

कनाडा में चुनाव का ऐलान. 28 अप्रैल को होंगे पीएम पद के लिए चुनाव. अगले महीने होने वाले इस चुनाव में लिबरल पार्टी के मार्क कार्नी का मुकाबला कंजर्वेटिव पार्टी के नेता पियरे पोइलिवरे से होगा. जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे के बाद कनाडा के प्रधानमंत्री का पद संभालने वाले कार्नी ने चुनाव का ऐलान करने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ चल रहे व्यापार युद्ध का हवाला देते हुए जनता से समर्थन मांगा. कहा,  ट्रंप के व्यापारिक कदमों और कनाडा की संप्रभुता को खतरे से बचाने के लिए एक मजबूत सरकार की जरूरत है.

  • हमास नेता अल बरदावील की मौत, हमास ने लगाए गंभीर आरोप

इजरायल के एयरस्ट्राइक में हमास के नेता सलाह अल बरदावील की मौत हुई. हमास ने अपने नेता की मौत की पुष्टि की, कि रविवार को दक्षिणी गाजा के खान यूनिस में इजरायली हवाई हमले में हमास के राजनीतिक नेता सलाह अल-बरदावील की मौत हो गई. हमास ने इजरायल पर आरोप लगाता हुए कहा कि बरदावील पर जब हमला किया गया तो वह अपनी पत्नी के साथ प्रार्थना कर रहा था. इजरायली मिसाइल ने उनके टेंट शेल्टर पर हमला किया.

  • लेबनान में टेंशन, इजरायली एयर स्ट्राइक में हिजबुल्लाह का जिहाद ढेर

इजरायली सेना ने हिज्बुल्लाह के एक और कमांडर को मार गिराया है. इजरायल द्वारा दक्षिणी लेबनान के शिहिन शहर में किए गए हमले में हिजबुल्लाह कमांडर रादवान सलीम अवाडा “जिहाद” की मौत हुई. लेबनान का आरोप है कि दक्षिणी लेबनान पर आईडीएफ ने दो बार हवाई हमले किए, जिसमें 7 लोग मारे गए और 40 घायल हो गए. इन हमलों से पहले दक्षिणी लेबनान से इजरायल की ओर रॉकेट दागे गए थे. 

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.