- जेलेंस्की समझ लें यूक्रेन कभी नाटो देश नहीं होगा: ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की को फटकार लगाई. कहा कि जेलेंस्की को देखकर मुझे लग रहा है कि वह दुर्लभ खनिज डील से पीछे हटने की कोशिश कर रहे हैं. अगर वह ऐसा करते हैं तो बड़ी मुश्किल में पड़ जाएंगे. यूक्रेन कभी भी नाटो का सदस्य नहीं बनने जा रहा. अगर जेलेंस्की को लग रहा है कि वह इस डील पर दोबारा बातचीत करके बच जाएंगे तो ऐसा नहीं होगा.
- पुतिन से मैं बहुत नाराज हूं: डोनाल्ड ट्रंप
रूस-यूक्रेन के शांति समझौते को लेकर ट्रंप-पुतिन में चल रहा है लुकाछिपी का खेल. ट्रंप ने कहा कि वो यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के प्रशासन की वैधता पर सवाल उठाने के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से नाराज हैं. ट्रंप ने कहा, पुतिन उनके गुस्से से वाकिफ हैं, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि उनके बीच बहुत अच्छे संबंध हैं और अगर वे सही काम करते हैं तो गुस्सा जल्दी ही खत्म हो जाता है. दरअसल पुतिन ने कहा है कि यूक्रेन में बिना चुनाव जेलेंस्की का पद अवैध है, इसलिए संयुक्त राष्ट्र की निगरानी में यूक्रेन में वाह्य सरकार बनाई जाए.
- अमेरिकी धमकी के बाद ईरान की अंडरग्राउंड मिसाइलें तैयार की गईं
दुनिया में एक और युद्ध छिड़ने को तैयार. ईरान पर अमेरिकी बमबारी की धमकी के बाद ईरान ने मिसाइल दागने के लिए कमर कसी. ईरानी मीडिया ने दावा किया कि “ईरान ने अपनी भूमिगत मिसाइल सिटी में सभी लॉन्चर लोड कर लिए हैं और हमला करने के लिए तैयार है, हालांकि मिसाइल हमले को लेकर ईरान की ओर से आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है.” रविवार को डोनाल्ड ट्रंप ने धमकी दी थी कि अगर ईरान अपने परमाणु कार्यक्रम पर समझौता नहीं करता है तो अमेरिका उस पर बमबारी कर देगा.
- इंडो पैसिफिक क्षेत्र में चीन की आक्रामकता को रोकेगा जापान: पीट हेगसेथ
अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने जापान को अमेरिका का अनिवार्य साझेदार बताया है. अपने पहले एशिया दौरे पर जापान पहुंचे पीट हेगसेथ ने कहा, जापान, इंडो पैसिफिक रीजन में चीन की सैन्य आक्रामकता को रोकने में हमारी मदद करेगा. जापानी समकक्ष जेन नाकातानी से मुलाकात के दौरान पीट हेगसेथ बोले, अमेरिका और जापान को अपनी सैन्य क्षमताओं को और मजबूत करने की जरूरत है. अमेरिका और जापान में कई समझौते हुए जिनमें नए मिसाइल विकसित करने और उत्पादन करने पर सहमति जताई गई. इसमें एडवांस्ड मीडियम-रेंज एयर-टू-एयर मिसाइल और एसएम-6 सरफेस-टू-एयर मिसाइल शामिल हैं.
चीन से मिले जापान-साउथ कोरिया, इस मुद्दे पर बनी सहमति
जापान को अहम साझेदार बताने वाले अमेरिका को मिला झटका. ट्रंप के टैरिफ धमकी के बीच चीन, जापान और साउथ कोरिया ने मिलाया हाथ. जापान और दक्षिण कोरिया ने चीन के साथ पांच साल में अपनी पहली आर्थिक वार्ता की है. इस बैठक में तीनों देशों ने क्षेत्रीय व्यापार को सुविधाजनक बनाने की मांग पर सहमति जताई है.बैठक के बाद जारी एक बयान में कहा गया, तीनों देशों के व्यापार मंत्रियों ने “क्षेत्रीय और वैश्विक व्यापार” को बढ़ावा देने के लिए दक्षिण कोरिया-जापान-चीन मुक्त व्यापार समझौते पर एक व्यापक और उच्च स्तरीय वार्ता के लिए निकट सहयोग करने पर सहमति व्यक्त की.”
- नेपाल के पूर्व राजा का पासपोर्ट भी जब्त किया गया
पड़ोसी देश नेपाल में लगातार बढ़ रही है पूर्व राजा की मुश्किलें. नजरबंदी और जुर्माने के बाद अब ज्ञानेंद्र शाह का पासपोर्ट भी जब्त किया गया.नेपाल में बढ़ते तनाव के बीच देश की कम्युनिस्ट सरकार ने आज रविवार को ऐलान किया कि उसने राजा ज्ञानेंद्र शाह का पासपोर्ट जब्त कर लिया है. साथ ही सैकड़ों लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा पूर्व राजा के सुरक्षाकर्मियों की संख्या भी ओली सरकार ने घटा दी है.
- नेपाल के पीएम की सर्वदलीय बैठक, ज्ञानेंद्र शाह के खिलाफ लामबंद हुए नेता
नेपाल के पूर्व राजा के खिलाफ एकजुट हुए नेपाल के सभी राजनीतिक दल. प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की ओर से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में यह तय किया गया कि पूर्व राजा ज्ञानेंद्र शाह शुक्रवार को हुए षड्यंत्रकारी गतिविधियों के लिए जिम्मेदार हैं, जो संविधान विरोधी हैं. नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने रविवार बालूवतार स्थित अपने आधिकारिक आवास पर सर्वदलीय बैठक बुलाई थी. बैठक में कई प्रमुख दलों के नेता शामिल हुए.
- नेपाल में टेंशन, थाईलैंड जा रहे पीएम ओली, पीएम मोदी से होगी मुलाकात
नेपाल में बढ़ती टेंशन के बीच थाईलैंड जाने के लिए तैयार नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा. ओली भूकंप प्रभावित बैंकॉक में आयोजित बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए थाईलैंड जा रहे हैं. पीएम ओली का पदभार संभालने के बाद यह थाईलैंड का पहला दौरा होगा. पीएम नरेंद्र मोदी और पीएम ओली के बीच हो सकती है मुलाकात. नेपाल में बढ़के आंदोलन पर बातचीत हो सकती है, ओली ने भारत पर राजशाही आंदोलन भड़काने का आरोप लगाया है. हालांकि मोदी-ओली के बीच द्विपक्षीय वार्ता को लेकर कोई औपचारिक बयान नहीं दिया गया है.
- तालिबान के चंगुल से छूटी अमेरिकी महिला
अफगानिस्तान में तालिबान की हिरासत से एक अमेरिकी महिला रिहा हुई है. फेय हॉल नाम की महिला को फरवरी में तालिबान ने अपनी हिरासत में लिया था. तालिबान के चंगुल से अमेरिकी नागरिक की सुरक्षित रिहाई पर डोनाल्ड ट्रंप का आभार जताया है. रिहाई के बाद अमेरिकी नागरिक ने अपने वीडियो मैसेज जारी कर कहा, “अफगान जेल में जितनी भी महिलाएं हैं, वो हमेशा मुझसे पूछती थीं कि ट्रंप कब आ रहे हैं आपको बचाने?” ट्रंप ने वीडियो पोस्ट कर कहा, “धन्यवाद फेय – आपके शब्दों से बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं!” अमेरिकी नागरिक को एक ब्रिटिश कपल पीटर और बार्बी रेनॉल्ड्स और उनके अफगान ट्रांसलेटर के साथ 1 फरवरी को बामियान प्रांत जाने के दौरान गिरफ्तार किया गया था. बताया जाता है कि फेय के पास से ड्रोन मिला था.
- फ्रांस की कंपनियों में अमेरिकी दखलंदाजी का आरोप
फ्रांस की मंत्री ओरोर बर्जे ने अमेरिकी राजनयिकों पर फ्रांसीसी कंपनियों के कामकाज में दखल देने का आरोप लगाया. मंत्री ने कहा कि अमेरिका के दूतावास से कंपनियों को पत्र भेजा गया, जिसमें कहा गया कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा विविधता, समानता और समावेशिता (डीईआई) पहलों को खत्म करने का आदेश अमेरिका से बाहर भी लागू हो सकता है. इस पत्र पर अमेरिका के विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी के हस्ताक्षर थे, जो वर्तमान में पेरिस स्थिति अमेरिकी दूतावास में कार्यरत हैं. फ्रांस सरकार इस मामले पर करीब से नजर रख रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कितनी कंपनियों को यह पत्र मिला है.