Breaking News

खबरें फटाफट: जानना जरूरी है!

  • अमृतपाल सिंह की एनएसए के तहत हिरासत बढ़ी

‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह की राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत हिरासत एक और साल के लिए बढ़ाई गई. अमृतपाल सिंह ने खंडूर साहिब से जीता था लोकसभा चुनाव. एनएसए हिरासत बढ़ाए जाने पर अमृतपाल सिंह के पिता तरसेम सिंह ने पंजाब सरकार की आलोचना की. तरसेम सिंह ने कहा कि “पंजाब सरकार खडूर साहिब के सांसद अमृतपाल को सलाखों के पीछे रखना चाहती है, क्योंकि वह उन्हें राजनीतिक क्षेत्र में खतरा मानती है. सरकार यह चाहती है कि उनका बेटा राजनीति से बाहर रहे.”

  • पाकिस्तान में हिंदू मंत्री पर हुआ हमला

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में हिंदू मंत्री पर हमला किया गया है. रैली निकालने वाले प्रदर्शनकारियों ने एक हिंदू राज्य मंत्री पर किया है. हमला उस वक्त हुआ, जब पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के सांसद और धार्मिक मामलों के राज्य मंत्री खील दास कोहिस्तानी थट्टा जिले से गुजर रहे थे. अचानक प्रदर्शनकारियों ने उनके काफिले पर टमाटर और आलू फेंकना शुरू कर दिया और संघीय सरकार के खिलाफ नारे लगाए. प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कोहिस्तानी को फोन किया और घटना की गहन जांच का आश्वासन दिया.

  • कुलभूषण को अपनी सजा के खिलाफ अपील का अधिकार नहीं: पाकिस्तान

पाकिस्तान में तथाकथित जासूसी के आरोपों में मौत की सजा पाए भारत के पूर्व नौसेना अधिकारी कुलभूषण जाधव के मामले में पाकिस्तान ने अपने बयान ने यू टर्न किया. पाकिस्तान ने कहा कि “कुलभूषण को अपनी सजा के खिलाफ अपील को कोई अधिकार नहीं है. पाकिस्तान सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में बताया कि जासूसी के आरोप में मौत की सजा पाए कुलभूषण जाधव को अपनी सजा के खिलाफ अपील करने का अधिकार अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) के 2019 के फैसले के कारण नहीं दिया गया है, बल्कि उसे केवल भारत के काउंसलर का एक्सेस का आदेश दिया गया था.”

  • रोम में हुई अमेरिका और ईरान के बीच सेकेंड राउंड की बातचीत

रोम में अमेरिका और ईरान के बीच परमाणु समझौते को लेकर आयोजित दूसरे दौर की वार्ता संपन्न हो गई है. वार्ता खत्म होने के बाद दोनों पक्षों इसे सकारात्मक बताया है. ये बातचीत ओमान की मध्यस्थता में की गई है. इस वार्ता में अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व डोनाल्ड ट्रंप के खास विशेष दूत स्टीव विटकॉफ ने किया तो ईरान की ओर से ईरान के विदेश मंत्री सईद अब्बास अराघची ने हिस्सा लिया. अराघची ने मीटिंग के बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल के साथ वार्ता रचनात्मक माहौल में हुई और इसमें प्रगति हो रही है. 

  • रूस का सीजफायर सिर्फ दिखावा: जेलेंस्की

यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रविवार को रूसी सीजफायर पर हमला बोला. सीजफायर को दिखावा बताते हुए जेलेंस्की ने कहा, “रूस ने ईस्टर पर संघर्षविराम की घोषणा जरूर की है, लेकिन हमले करने बंद नहीं किए हैं. जेलेंस्की ने एक्स पर लिखा, रूसी सेना ये दिखाने की कोशिश कर रही है कि वह युद्धविराम का पालन कर रही है, लेकिन वे अब भी यूक्रेन में कुछ जगहों पर हमला कर रही है और नुकसान पहुंचा रही है. यूक्रेन की सेना ने रविवार सुबह तक 59 बार रूसी गोलाबारी और 5 जमीनी हमले किए हैं. इसके अलावा कई ड्रोन हमले भी हुए.”

  • यूक्रेन ने खुद ही किए हमले: रूसी रक्षा मंत्रालय

रूस के रक्षा मंत्रालय ने जेलेंस्की के आरोपों पर पलटवार किया. रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा, “यूक्रेन ने ही डोनेत्स्क क्षेत्र में रात में हमले किए और 48 ड्रोन रूसी सीमा में भेजे. रूसी सेना ने संघर्षविराम का पूरा पालन किया, लेकिन यूक्रेनी हमलों से नागरिकों की मौत और घायल होने की खबरें हैं. खेरसान क्षेत्र में रूस समर्थित प्रशासन ने भी यूक्रेनी हमले की जानकारी दी है. रूस ने साफ किया कि सीजफायर आगे नहीं बढ़ाया जाएगा.”

  • शेख हसीना को घेरने की तैयारी, यूनुस सरकार ने लगाई इंटरपोल से गुहार

बांग्लादेश ने पुलिस ने इंटरपोल से संपर्क कर हसीना के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने की बात कही. बांग्लादेश पुलिस ने इंटरपोल से 12 लोगों के खिलाफ रेड नोटिस जारी करने का अनुरोध किया है और बांग्लादेश पुलिस के नेशनल सेंट्रल ब्यूरो द्वारा जारी इस लिस्ट में पूर्व पीएम शेख हसीना का भी नाम शामिल है. शेख हसीना के खिलाफ देश में गृह युद्ध छेड़कर मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार को हटाने की साजिश रचने का केस दर्ज किया था और इस केस में 72 अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया गया था. तख्तापलट के बाद से शेख हसीना भारत में रह रही है. 

  • महिला फुटबॉलर के सहारे बांग्लादेश की कतर डिप्लोमेसी

चार महिला फुुटबॉल खिलाड़ियों के साथ कतर दौरे पर जा रहे हैं बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस. यूनुस कतर की चार दिवसीय यात्रा पर जा रहे हैं जहां वे चार महिला एथलीटों के साथ अर्थना शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे और कतर के अमीर से मुलाकात करेंगे. यह यात्रा द्विपक्षीय संबंधों और व्यापार-निवेश को बढ़ावा देने पर केंद्रित है.यूनुस शिखर सम्मेलन में कई उच्च स्तरीय बैठकों में हिस्सा लेने के अलावा कतर के अमीर और शेख मोहम्मद बिन अब्दुल रहमान बिन जसीम अल थानी के साथ भी बैठक करेंगे.

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.