Current News

खबरें फटाफट: जानना जरूरी है!

  • पाकिस्तान में भारत के एक और दुश्मन का सफाया, कुलभूषण जाधव के अपहरण से था कनेक्शन

पाकिस्तान के तुरबत में कुख्यात आतंकी मुफ्ती शाह मीर को गोलियों से भून दिया गया. ये वही आतंकी था जिसने आईएसआई की मदद से भारत के पूर्व नौसेना अधिकारी कुलभूषण जाधव को ईरान से किडनैप करने की साजिश रची थी. आतंकी  मुफ्ती शाह मीर रोजा इफ्तारी के बाद मस्जिद से बाहर निकल रहा था. तभी अज्ञात बंदूक धारियों ने उसे गोलियों से छलनी कर दिया.मुफ्ती शाह मीर आईएसआई के इशारे पर भारत में आतंकियों की घुसपैठ कराता था. अवैध तरीके से लोगों को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने का काम करता था. इसकी आड़ में वह ड्रग्स और हथियारों की तस्करी भी करता था. 

  • भारत-ब्रिटेन को अच्छे पक्षों को मजबूती से पकड़ना चाहिए: जयशंकर

मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में भारतीय समुदाय के बीच जयशंकर ने ब्रिटेन और भारत के रिश्तों पर बात की. जयशंकर ने कहा, “भारत और ब्रिटेन का रिश्ता इतिहास में गहराई से जुड़ा है. यह इतिहास काफी जटिल रहा है, जो हर कोई जानता है, लेकिन मेरा मानना है कि हमें रिश्तों में अच्छे पक्षों को पकड़ना चाहिए. जब हम दुनिया की दिशा देखते हैं, तब मुझे लगता है कि हमारे लिए इन रिश्तों को बढ़ाने की जरूरत और ज्यादा है. इसे मजबूत करने की जरूरत है, न कि कमजोर करने की. इसका एक इशारा यह है कि हम दोनों देशों के बीच मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) को पूरा करने के लिए तेजी से कोशिशें कर रहे हैं.”

  • सीरिया में बिगड़े हालात, 3 दिनों में 600 लोगों की मौत

सीरिया में हालात बदतर हुए. पूर्व राष्ट्रपति असद के समर्थकों और सीरियाई सुरक्षाबलों के बीच भयंकर जंग में 600 से ज्यादा लोगों की मौतें हुईं. पिछले तीन दिनों में सीरिया में हालात बिगड़ चुके हैं. तीन दिन पहले एक शख्स को हिरासत में लेने आए सुरक्षाबलों पर घात लगाए लोगों ने हमला कर दिया था. बताया जा रहा है, असद के वफादार लोग और समर्थक लगातार विद्रोही सरकार का विरोध कर रहे हैं तो सीरियाई विद्रोही लगातार उन इलाकों में अटैक कर रहे हैं, जहां पर असद के लोग रहते हैं.

  • शेख हसीना समेत 15 को गवाही के लिए नोटिस

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार द्वारा गठित आयोग ने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना और 14 अन्य लोगों से 2009 के बांग्लादेश राइफल्स (बीडीआर) विद्रोह की दोबारा जांच के लिए गवाही देने के लिए बुलाया. नोटिस में कहा गया है कि जो लोग सहयोग नहीं करेंगे, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इन 15 लोगों में उस समय के सेना प्रमुख (सेवानिवृत्त) जनरल मोइन यू. अहमद, उनके उत्तराधिकारी जनरल अजीज अहमद और हसीना की अवामी लीग सरकार के कई पूर्व सैन्य और पुलिस अधिकारी व राजनेता शामिल हैं.

  • नाटो की सीमा पर रूस की सैन्य ड्रोन फैक्ट्री, टेंशन में यूरोप

नाटो देशों की सीमा पर बेलारूस में रूस बनाएगा मिलिट्री ड्रोन फैक्ट्री. बेलारूस और रूस में गहरी मित्रता है, जिसके कारण इस फैक्ट्री के निर्माण के लिए बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको ने रूस को जमीन दी है. लुकाशेंको, व्लादिमीर पुतिन के करीबी नेताओं में से एक हैं. रूस की इस फैक्ट्री यूक्रेन ही नहीं, बल्कि यूरोप की भी टेंशन बढ़ी.यूक्रेन पर आक्रमण के शुरुआती दिनों में भी बेलारूस ही वो देश था जिसने रूसी सेना के लिए अपनी जमीन और हवाई क्षेत्र उपलब्ध कराए थे.

  • तानाशाह ने दिखाई परमाणु ऊर्जा से चलने वाली पनडुब्बी 

उत्तर कोरिया ने परमाणु ऊर्जा से चलने वाली निर्माणाधीन पनडुब्बी की पहली झलक दुनिया को दिखाई. तानाशाह किमजोंग के कहने पर इस पनडुब्बी की तस्वीरें जारी की गई हैं. इस दौरान किम जोंग उन ने उस शिपयार्ड का दौरा किया जहां यह युद्धपोत का निर्माण किया जाता है.यह घातक हथियार दक्षिण कोरिया और अमेरिका के लिए बड़ा खतरा बन सकता है. ये तस्वीरें ऐसे समय में जारी की गई हैं, जब अमेरिका ने साउथ कोरिया में अपना खतरनाक युद्धपोत भेजा है.

  • फिर पाकिस्तान पहुंचा भारत का भगोड़ा जाकिर नाइक

कट्टरपंथी इस्लामिक गुरु जाकिर नाइक एक बार फिर पाकिस्तान पहुंचा है. नाइक ने कराची में गवर्नर हाउस में सिंध के गवर्नर कामरान टेसोरी के इफ्तार डिनर में हिस्सा लिया.जाकिर नाइक भारत का भगोड़ा है और मॉरीशस में रहता है. जाकिर नाइक से पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद हफीज ने मुलाकात की. मोहम्मद हफीज ने अपने सोशल मीडिया पर जाकिर नाइक के साथ तस्वीर को शेयर किया है, जिसके बाद उन्हें ट्रोल किया जाने लगा.

  • म्यांमार में चुनाव कराए जाने की घोषणा, झुका सैन्य प्रशासन

भयंकर गृहयुद्ध के बाद झुका म्यांमार सैन्य प्रशासन.म्यांमार के सैन्य प्रमुख ने देश में अगले आम चुनाव के लिए समयसीमा घोषित कर दी है. जनरल ने अगले 10 महीने के भीतर आम चुनाव कराए जाने की घोषणा की है. जनरल मिन आंग ने अपने ताजा बयान में कहा कि चुनाव दिसंबर तक या सबसे हाल ही में जनवरी 2026 तक होने की उम्मीद है.

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.