- जयशंकर की सुरक्षा में चूक, ब्रिटेन ने स्वीकारी अपनी गलती
जयशंकर की ब्रिटेन यात्रा के दौरान सुरक्षा में चूक मामले पर भारत की कड़ी आपत्ति को ब्रिटेन ने गंभीरता से लिया है. ब्रिटेन ने अपने बयान में कहा है कि “भारतीय विदेश मंत्री की सुरक्षा में चूक अस्वीकार्य है. मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने स्थिति को संभालने के लिए तेजी से काम किया. हम अपने अंतरराष्ट्रीय दायित्वों के अनुरूप अपने सभी राजनयिक आगंतुकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं, सुरक्षा बाधित करने के इस तरह के प्रयासों की हम कड़ी निंदा करते हैं. यूके शांतिपूर्ण विरोध के अधिकार का समर्थन करता है, लेकिन सार्वजनिक कार्यक्रमों को डराने, धमकाने या बाधित करने का कोई भी प्रयास पूरी तरह से अस्वीकार्य है.”
- अमेरिका में युद्ध पर तकरार, चीन के बदले सुर
अमेरिका को युद्ध की धमकी देने वाले चीन के बदले सुर. चीन ने टैरिफ पर अमेरिका को युद्ध देने को लेकर धमकाया था, जिसके बाद अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने कहा था, कि “जो लोग शांति चाहते हैं, वो युद्ध के लिए तैयार रहें. अमेरिका चीन से युद्ध नहीं चाहता, लेकिन बतौर रक्षा मंत्री ये जिम्मेदारी है कि हम हर स्थिति के लिए तैयार रहें.” पीट हेगसेथ के बयान के बाद चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने कहा, “युद्ध नहीं लड़े जाने चाहिए क्योंकि न उन्हें जीता जा सकता है और न ही उनके कोई नतीजे निकलते हैं.”
- भारत आने से डरा तहव्वुर राणा, फिर डाली याचिका
26/11 मुंबई हमले का साजिशकर्ता और आतंकी तहव्वुर राणा ने भारत प्रत्यर्पित होने से पहले एक बार फिर से अमेरिका कोर्ट में डाली याचिका.
अदालत में एक याचिका दायर कर अपने प्रत्यर्पण पर रोक लगाने की मांग की. पाकिस्तानी मूल के आतंकी ने अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करके कहा कि अगर भारत गया तो मर जाएगा, इसलिए प्रत्यर्पण रोक दिया जाए.
- इजरायल ने वेस्ट बैंक ने 10 भारतीयों का रेस्क्यू किया, बनाए गए थे बंधक
वेस्ट बैंक के एक गांव में एक महीने से बंधक बनाए गए 10 भारतीय निर्माण मजदूरों को इजरायली अधिकारियों ने रेस्क्यू किया. रातोंरात बचाव अभियान चलाकर मुक्त कराया. बताया जा रहा है कि फिलिस्तीनी समूहों ने इन भारतीय कामगारों को नौकरी का झांसा देकर अल-जायेम गांव में बुलाया, बाद में जब मजदूर बताए गए गांव पहुंचे तो उनका पासपोर्ट छीन लिया गया. जांच में पता चला है कि जिन अपहरणकर्ताओं ने भारतीयों को बंधक बनाया था, वो उनके पासपोर्ट का इस्तेमाल इजरायल में अवैध प्रवेश के लिए कर रहे थे.
- अमेरिका ने छोड़ा साथ, फ्रांस देगा यूक्रेन को खुफिया जानकारी
अमेरिका द्वारा यूक्रेन के साथ खुफिया सूचना शेयर करने पर रोक लगाने की घोषणा किए जाने के बाद कीव की मदद करेगा पेरिस. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की को हर खुफिया सैन्य जानकारी मुहैया कराने का वादा किया है. रूस के साथ जंग में खुद फ्रांस के सैनिक भी मदद कर रहे हैं, अब सैनिक सीक्रेट सूचनाएं भी साझा करेंगे. फ्रांस के रक्षा मंत्री सेबेस्टियन लेकॉर्नू ने कहा, ‘‘हमारी खुफिया जानकारी संप्रभु है. हमारे पास ऐसी खुफिया जानकारी है जिसका लाभ हम यूक्रेन को दे रहे हैं.
- बेल्जियम ने रोकी एफ 16 विमानों की सप्लाई, तुर्किए भेजेगा शांति सेना
यूरोप में टेंशन के बीच यूरोपीय देशों की इमरजेंसी बैठक. यूक्रेन की मदद को लेकर ईयू और नाटो देशों में अलग-अलग मत. दावा है कि तुर्किए शांति मिशन के लिए यूक्रेन में सेना तैनात करने के लिए तैयार है तो बेल्जियम ने एक बार फिर यूक्रेन को एफ-16 लड़ाकू विमानों को ट्रांसफर करने की योजना रोक दी है. बेल्जियम 2026 तक यूक्रेन को नहीं देगा एफ 16 विमान.
- ब्रिटिश जल क्षेत्र में दिखा रूसी युद्धपोत, पश्चिम में बढ़ा तनाव
रूस ने बढ़ाई पश्चिमी देशों की चिंता. इंग्लिश बेल्ट में प्रतिबंधित रूसी जहाज बाल्टिक लीडर को एस्कॉर्ट किया गया. इस दौरान एक रूसी नौसेना अधिकारी को मशीन गन लहराते हुए देखा गया. रूसी युद्धपोत बोइकी को रूसी मालवाहक जहाज के साथ चैनल से गुजरते हुए देखा गया, जहां उस पर भारी हथियारों से लैस सैनिक तैनात थे. बताया जा रहा है कि यह जहाज सीरिया के टार्टस से सैन्य उपकरण लेकर रूस लौट रहा था. इस घटना को लेकर ब्रिटेन और बेल्जियम की नौसेना सतर्क हो गई और उन्होंने इस रूसी काफिले की निगरानी की.
- मेक्सिको को ट्रंप ने दी एक महीने की राहत
मेक्सिको के खिलाफ लगाए गए टैरिफ पर एक बार फिर नरम पड़े डोनाल्ड ट्रंप. ट्रंप ने मेक्सिको पर लगाए गए 25 प्रतिशत टैरिफ को एक बार फिर से एक महीने के लिए टाल दिया है.डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर बताया कि उनकी मैक्सिकन राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम के साथ बात हुई है. इस दौरान वह टैरिफ को फिलहाल 2 अप्रैल तक रोकने की बात पर सहमत हो गए हैं. इस बातचीत में राष्ट्रपति शिनबाम ने अमेरिका से थोड़ा समय मांगा है.
- इजरायली सैन्य चीफ ने संभाला कार्यभार, हमास के खात्मे की खाई कसम
ईयाल जमीर आईडीएफ के चीफ का पदभार संभाला. इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने ईयाल जमीर को नया सैन्य प्रमुख नियुक्त किया है. जमीर ने हमास को मिटाने की कसम खाई है. जमीर ऑपरेशन रैनबो और ऑपरेशन डेज़ ऑफ़ पेनिटेंस का नेतृत्व कर चुके हैं. इस ऑपरेशन में 200 से ज्यादा फिलिस्तीनी चरमपंथी मारे गए थे. ईयाल जमीर गाजा, सीरिया और लेबनान में तैनाती सहित सभी इजरायली सैन्य अभियानों की कमान संभालेंगे. जमीर ने पदभार संभालते ही इजरायली की सुरक्षा करने और उसके दुश्मनों के खात्मे की कसम खाई
- पाकिस्तान में लव के मंदिर पहुंचे राजीव शुक्ला
बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने लाहौर के प्राचीन किले में स्थित प्रभु राम के पुत्र लव की समाधि का दौरा किया. एक्स पर राजीव शुक्ला ने तस्वीरें शेयर की और लाहौर शहर का नाम लव के नाम पर रखे जाने के बारे में बताया. राजीव शुक्ला के साथ पाकिस्तानी गृहमंत्री मोहसिन भी मौजूद रहे. राजीव शुक्ला ने इतिहास की बात करते हुए बताया, लाहौर के प्राचीन किले में भगवान राम के पुत्र लव की एक समाधि मौजूद है.