- पाकिस्तान को खाली करना होगा अवैध कब्जा: भारत
संयुक्त राष्ट्र में कश्मीर मुद्दे को उठाए जाने के बाद भारतीय प्रतिनिधि ने पाकिस्तान को खूब सुनाया. भारत के स्थायी प्रतिनिधि और राजदूत पी हरीश ने कहा, भारत इस मामले में विस्तृत उत्तर नहीं देना चाहता. जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग था, है और हमेशा रहेगा। पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के क्षेत्र पर अवैध रूप से कब्जा रखा है, जिसे उसे खाली करना ही होगा. हम पाकिस्तान को सलाह देंगे कि वह अपने संकीर्ण और विभाजनकारी एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए संयुक्त राष्ट्र जैसे मंच का ध्यान भटकाने की कोशिश न करे.
- पाकिस्तानी राष्ट्रपति सही से पढ़ नहीं पाए भाषण, उड़ी खिल्ली
पाकिस्तान-डे के मौके पर सही ढंग से भाषण न देने के कारण पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की हुई किरकिरी. लोगों ने उड़ाया पाकिस्तानी राष्ट्रपति का मजाक. जरदारी से एक-एक शब्द पढ़ना मुश्किल हो रहा था. लोगों ने कहा, जब मास्टर को सबक याद न हो तो इसी तरह से अटक कर सुनाया जाता है. सवाल है कि क्या राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी गंभीर तौर पर बीमार हैं, जिसे लोगों को छिपाया गया है.
- रूस-यूक्रेन से युद्ध रोकने पर हुई सऊदी अरब में चर्चा
रूस-यूक्रेन युद्ध रोकने को लेकर सऊदी अरब में अमेरिकी प्रतिनिधियों की रूस और यूक्रेन से अलग-अलग बातचीत हुई. सऊदी अरब की राजधानी रियाद में रूस के साथ गहन चर्चा हुई, जिसमें काला सागर में व्यावसायिक जहाजों की सुरक्षा के लिए हमले रोकने पर भी विचार किया गया. तो जेद्दा में यू्क्रेन के साथ विस्तृत चर्चा के दौरान 30 दिनों के युद्ध विराम पर मंथन किया गया.
- जापोरिझिया परमाणु संयत्र पर रूस के साथ बातचीत: ट्रंप
रूस-यूक्रेन के साथ चल रही बातचीत के दौरान व्हाइट हाउस में प्रेस से बात करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी वार्ता का विवरण दिया. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, वार्ता में क्षेत्रीय सीमाओं और यूक्रेन के दक्षिण में स्थित जापोरिझिया परमाणु संयंत्र के भविष्य पर भी चर्चा हुई. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, कुछ लोग कह रहे हैं कि अमेरिका को इस संयंत्र का स्वामित्व लेना चाहिए, क्योंकि हमारे पास इसे सुचारू रूप से चलाने की विशेषज्ञता है.
- ऑस्कर विजेता डॉक्यूमेंट्री के सह निर्देशक पर हमला
ऑस्कर विजेता डॉक्यूमेंट्री ‘नो अदर लैंड’ के सह-निर्देशक हमदान बल्लाल पर वेस्ट बैंक में रहने वाले इजरायली प्रवासियों ने हमला किया है. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि लोगों ने निर्देशक की पिटाई की और फिर उन्हें इजरायली सेना ने हिरासत में ले लिया. एक यहूदी ग्रुप ‘सेंटर फॉर ज्वीश नॉन वॉयलेंस’ के कार्यकर्ताओं ने बताया कि दर्जनों लोगों ने मासाफर याट्टा क्षेत्र के सुसिया नामक फिलिस्तीनी गांव पर हमला किया, जिसमें हमदान बल्लाल घायल हुए. पूरे प्रकरण पर इजरायली सेना ने कोई बयान नहीं दिया है.
- हूतियों ने दागी इजरायल में लंबी दूरी की मिसाइल
इजरायली सेना का दावा यमन की तरफ से मिसाइल दागी गई. सेना ने कहा, यमन से दागी गई एक मिसाइल को नष्ट किया गया है. मिसाइलों के दागे जाने के बाद यरूशलम में एयर सायरन की आवाजें सुनी गईं. यरूशलम में सायरन और विस्फोटों की आवाजों के बाद लोग दहशत में आ गए. यमन से दागी गई मिसाइल लंबी दूरी की थी, हालांकि इजरायल को कोई नुकसान नहीं हुआ है.
- हूती आतंकियों पर अमेरिका ने फिर की एयरस्ट्राइक
यमन में हूती आतंकियों के ठिकानों पर अमेरिका ने एक बार फिर से हवाई हमला किया है. ताजा हमले में दो लोगों की मौत की खबर है और दर्जन भर से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर अमेरिकी हमला 10वें दिन हुआ. अमेरिका ने हूती विद्रोहियों की संचार प्रणाली, शीर्ष नेतृत्व और हथियार केंद्रों को निशाना बनाते हुए हवाई हमले किए. 15 मार्च से शुरू हुए हूतियों को टारगेट करते हुए अमेरिकी हवाई शुरु किए गए थे, इस वक्त हूती आतंकियों ने लाल सागर में अमेरिकी जहाज को निशाना बनाने की धमकी दी थी.
- इजरायल में इजरायली सैनिक पर हमला, अटैक में बुजुर्ग की मौत
उत्तरी इजरायल में एक बस स्टॉप पर एक हमलावर ने इजरायली सैनिक पर बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां. इस दौरान एक बुजुर्ग की मौत हुई. हमलावर 25 वर्षीय इजरायली नागरिक था जो देश के अरब अल्पसंख्यक समुदाय से था. पुलि के मुताबिक, हमलावर ने अपनी कार से बस स्टॉप पर खड़े एक इजरायली सैनिक को टक्कर मार दी और फिर कार से बाहर निकलकर सैनिक पर चाकुओं से अटैक कर दिया. इसके बाद हमलावर ने आसपास की गाड़ियों पर फायरिंग करनी शुरु कर दी. पुलिस ने हमलावर को गोली मारी.