Breaking News

खबरें फटाफट: जानना जरूरी है!

  • पहलगाम के एसएचओ ट्रांसफर, कई पुलिस वाले इधर से उधर

पहलगाम नरसंहार के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस में भारी संख्या में फेरबदल किया गया है. अनंतनाग जिले में 7 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर कर दिया गया है. पहलगाम पुलिस स्टेशन के एसएचओ का भी तबादला कर दिया गया है. इन पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से ट्रांसफर किया गया है. जिन अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ है, उनमें इंस्पेक्टर सुरिंदर रैना और इंस्पेक्टर अर्जुन मंगोतरा शामिल हैं. इंस्पेक्टर सुशील चौधरी, कीर्ति शर्मा, असिस्टेंट सबइंस्पेक्टर मुकेश कुमार, अमन गुप्ता और अमन चौधरी का भी ट्रांसफर किया गया है.

  • पाकिस्तानी हैकर्स ने रक्षा वेबसाइट्स को हैक करने की कोशिश की

पाकिस्तानी हैकर्स ने भारत पर साइबर हमले की कोशिश की. भारत की कई रक्षा वेबसाइट को पाकिस्तान साइबर फोर्स के जरिए हैक किया गया. पाकिस्तान ने दावा किया है इस ग्रुप ने भारतीय रक्षा संस्थानों का संवेदनशील डेटा हैक कर लिया है. जिन वेबसाइट पर साइबर अटैक किया गया है उनमें भारतीय मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस और मनोहर पर्रिकर रक्षा अध्ययन एवं विश्लेषण संस्थान (आईडीएसए) से जुड़ी अहम जानकारियां, जिनमें डिफेंस कर्मियों के निजी डिटेल्स और लॉगिन क्रेडेंशियल्स शामिल हैं. भारतीय एजेंसियों ने एहतियातन कदम उठाए.

  • गुरदासपुर से संदिग्ध पाकिस्तानी गिरफ्तार, शुरु हुई पूछताछ

पंजाब के गुरदासपुर में एक पाकिस्तानी व्यक्ति को अवैध रूप से अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार करने की कोशिश करते हुए गिरफ्तार किया गया. इस संदिग्ध शख्स का नाम हुसनैन है और उम्र 24 वर्ष है. हुसनैन के पास से पाकिस्तान का पहचान पत्र मिला है. अवैध तरीके से भारत में प्रवेश किया था और सुरक्षाबलों से बचने के लिए झाड़ियों में छिपकर बैठा हुआ था. जांच एजेंसियों ने संदिग्ध के पकड़े जाने की सूचना खुफिया एजेंसियों को दी है.

  • 7 मई को नागरिकों की सुरक्षा के लिए मॉकड्रिल का होगा आयोजन

पहलगाम हमले के बाद से नागरिकों की सुरक्षा के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उठाया कदम. देश के कई राज्यों को नागरिकों की सुरक्षा के लिए मॉक ड्रिल करने का निर्देश जारी किया. गृह मंत्रालय की ओर से जारी निर्देश में कहा गया कि 7 मई 2025 को प्रभावी तरीके से नागरिक सुरक्षा के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाए ताकि किसी भी आपात स्थिति में लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. 

  • देश भर में बजेंगे एयर सायरन, बचने और बाहर निकलने की दी जाएगी ट्रेनिंग 

मॉकड्रिल के दौरान गृहमंत्रालय ने कई बातों पर विशेष ध्यान देने को कहा. एमएचए के मुताबिक हवाई हमले की चेतावनी देने वाले सायरन का संचालन, शत्रुतापूर्ण हमले की स्थिति में खुद को बचाने के लिए नागरिक सुरक्षा पहलुओं पर नागरिकों, छात्रों आदि को प्रशिक्षण, क्रैश ब्लैक आउट उपायों का प्रावधान, महत्वपूर्ण संयंत्रों/प्रतिष्ठानों को समय से पहले छिपाने का प्रावधान और लोगों के निकासी योजना का पूर्वाभ्यास किया जाएगा. 

  • पुतिन आएंगे भारत, पीएम मोदी का निमंत्रण किया स्वीकार

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सालाना उच्च स्तरीय बैठक में शामिल होने के लिए भारत आएंगे. राष्ट्रपति पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है. सोमवार को पीएम मोदी और पुतिन ने फोन पर बात की थी. क्रेमलिन की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि “नेताओं ने आतंकवाद के किसी भी स्वरूप के खिलाफ बिना किसी समझौते के लड़ाई की जरूरत पर जोर दिया. भारतीय नेता ने रूसी राष्ट्रपति को वार्षिक द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन के लिए भारत आने का निमंत्रण दिया. निमंत्रण को राष्ट्रपति पुतिन ने स्वीकार कर लिया है.”

  • कनाडा में भारत विरोधी परेड, भारत ने की कार्रवाई की मांग

दिल्ली ने कनाडा के सामने भारत विरोधी परेड को लेकर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई. परेड में भारत सरकार के शीर्ष नेताओं के खिलाफ आपत्तिजनक, धमकीभरी भाषा और अस्वीकार्य छवि का इस्तेमाल किया गया था. भारत ने देश विरोधी तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की भी मांग की है. भारत ने कहा है कि “कनाडा उन खालिस्तानी समर्थकों के खिलाफ एक्शन ले जो लगातार नफरत फैला रहे हैं और आतंकवाद तथा अलगाववादी एजेंडे की वकालत कर रहे हैं.”

  • टोरंटो में खालिस्तानी समर्थकों का उत्पात, 8 लाख हिंदुओं को धमकाया

खालिस्तान समर्थकों ने कनाडा के टोरंटो में माल्टन गुरुद्वारे में भारत और हिंदू विरोधी परेड निकाली. खालिस्तान समर्थकों ने रैली में न सिर्फ खालिस्तान के झंडे लहराए बल्कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री एस जयशंकर के आपत्तिजनक पुतलों को भी परेड में शामिल किया गया था. इसके अलावा खालिस्तान समर्थकों ने कनाडा में रह रहे करीब 8 लाख हिंदुओं को देश (कनाडा) से निकल जाने को कहा है.

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *