सरकार ने डिप्लोमैटिक कोर में भारी फेरबदल करते हुए डिप्टी एनएसए विक्रम मिसरी को नया विदेश सचिव नियुक्त किया है. सरकार ने इस बाबत नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा कि मिसरी 15 जुलाई से अपनी नई जिम्मेदारी संभालेंगे जब मौजूदा विदेश सचिव विनय क्वात्रा रिटायर हो जाएंगे.
मौजूदा विदेश सचिव विनय क्वात्रा फिलहाल एक्सटेंशन पर हैं. इसी साल मार्च के महीने में सरकार ने उन्हें 15 जुलाई तक का विस्तार दिया था. माना जा रहा है कि क्वात्रा जुलाई के महीने में अमेरिका में भारतीय राजदूत नियुक्त किए जा सकते हैं.
कैबिनेट की नियुक्ति कमेटी (एसीसी) ने शुक्रवार को विक्रम मिसरी के डिप्टी नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर (एनएसए) के कार्यकाल को खत्म करने की घोषणा की. मिसरी 1989 बैच के आईएफएस ऑफिसर हैं. मिसरी को विदेश सचिव बनाए जाने की जानकारी टीएफए ने गुरुवार को ही दे दी थी (जावेद अशरफ Dy NSA, diplomats की अदला-बदली जल्द?).
चीन मामलों के एक्सपर्ट माने जाने वाले मिसरी, गलवान घाटी की झड़प (जून 2020) के दौरान बीजिंग में भारत के राजदूत के पद पर तैनात थे. वे प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में भी तैनात रह चुके हैं.
दरअसल, अमेरिका और कनाडा जैसे पश्चिमी देशों से तल्ख संबंधों के चलते भारत अपनी डिप्लोमैटिक कोर को रीकैलिब्रेट करने की तैयारी कर रहा है. माना जा रहा है कि मिसरी की जगह सीनियर आईएफएस जावेद अशरफ को डिप्टी एनएसए बनाया जा सकता है.
वर्ष 2020 से जावेद अशरफ पेरिस (फ्रांस की राजधानी) में भारत के राजदूत के पद पर तैनात हैं. उनकी अगुवाई में ही पहला रफाल (या राफेल) लड़ाकू विमान फ्रांस के बोरदू (मेरीग्नेक) से भारत पहुंचा था. इससे पहले वे सिंगापुर के राजदूत भी रह चुके हैं और प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में ज्वाइंट सेक्रेटरी के पद पर भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं. पीएमओ में जावेद, रक्षा मंत्रालय और राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे अहम विषयों से जुड़े थे. जावेद की पत्नी गजाला शहाबुद्दीन, बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के संयोजक सैय्यद शहाबुद्दीन की बेटी हैं.
गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश रचने के आरोपों के चलते अमेरिका से संबंधों में आई दरार के चलते विदेश सचिव विनय क्वात्रा को वाशिंगटन डीसी भेजा जा सकता है. जनवरी के महीने से ये पद खाली पड़ा है. क्योंकि तत्कालीन राजदूत तरनजीत सिंह संधू रिटायर हो चुके हैं और चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गए थे. उन्होंने बीजेपी के टिकट से अमृतसर से लोकसभा का चुनाव लड़ा था लेकिन हार गए थे.
इन नियुक्तियों के अलावा फिनलैंड में तैनात भारतीय राजदूत रवीश कुमार को अब चेक गणराज्य भेजा जा रहा है. हाल ही में चेक गणराज्य ने गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश रचने वाले भारतीय मूल के नागरिक (आरोपी) निखिल गुप्ता को अमेरिका प्रत्यर्पण किया है. अमेरिका में निखिल पर मुकदमा चलाया जा रहा है.