अपनी बेबाकी और साफगोई के लिए मशहूर भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान को ‘वेस्ट ऑफ टाइम’ बताया है. जयशंकर ने मुंबई के 26/11 हमले को भारत और पाकिस्तान के संबंधों में टर्निंग प्वाइंट बताया.
जयशंकर से एक कार्यक्रम के दौरान पड़ोसी देश पाकिस्तान को लेकर जब सवाल पूछा गया तो विदेश मंत्री ने साफ शब्दों में पाकिस्तान को वेस्ट ऑफ टाइम बता दिया. जयशंकर ने कहा कि पाकिस्तान पर बात करके समय बर्बाद करने की जरूरत नहीं है.
बताते हुए कहा, उस हमले के बाद देश के लोग एकजुट हुए और लोगों ने ये माना कि पाकिस्तान को और झेला नहीं जा सकता है.”
पाकिस्तान में जारी है बुरी आदतें, बदलना भी नहीं चाहता:एस जयशंकर
चारोतार विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के संवाद सत्र कार्यक्रम में पाकिस्तान पर एस जयशंकर ने तगड़ा कटाक्ष किया है. एस जयशंकर से जब पूछा गया कि भारत सरकार अब सार्वजनिक रूप से पाकिस्तान पर शायद ही कभी चर्चा करती है, तो जयशंकर ने समझाया कि उन पर ‘कीमती समय’ बर्बाद करने की कोई आवश्यकता नहीं है. एस जयशंकर ने कहा, “भारत बदल गया है. काश मैं कह पाता कि पाकिस्तान बदल गया है. दुर्भाग्य से, वे कई मायनों में अपनी बुरी आदतों को जारी रखे हुए हैं. 26/11 का मुंबई आतंकवादी हमला एक महत्वपूर्ण मोड़ था. मुझे लगता है कि यही वह समय था जब भारतीय जनता, सभी राजनीतिक दलों ने कहा कि यह बहुत ज्यादा है. लोगों को लगा कि भारत एक पड़ोसी से इस तरह का व्यवहार स्वीकार नहीं कर सकता.” (https://x.com/NewsArenaIndia/status/1912304361184592241)
पाकिस्तान से आतंकवाद का ब्रांड अब चिपक गया है, जिस आतंकवाद को बढ़ावा दिया, वही पाकिस्तान की मुसीबत बना: एस जयशंकर
जयशंकर ने भारत और पाकिस्तान की तुलना करते हुए कहा कि “पिछले एक दशक में भारत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आर्थिक और राजनीतिक प्रगति की है. भारत की वैश्विक साख बढ़ी है और आज हमारा ब्रांड टेक्नोलॉजी है. दूसरी ओर, पाकिस्तान अपनी पुरानी आदतों में फंसा हुआ है. आतंकवाद का ब्रांड अब उनसे चिपक गया है.” पाकिस्तान को दोहरा चरित्र वाला बताते हुए विदेश मंत्री ने कहा, “जब अमेरिका और नाटो अफगानिस्तान में थे, तब पाकिस्तान तालिबान और दूसरी तरफ दोनों के साथ “दोहरा खेल” खेल रहा था. लेकिन जब अमेरिकी सेना चली गई, तो यह खेल खत्म हो गया. पाकिस्तान ने जिस आतंकवाद को बढ़ावा दिया, वही अब उनके लिए मुसीबत बन गया है. जो फायदा वे इस दोहरे खेल से ले रहे थे, वह भी खत्म हो गया.”
सोशल मीडिया पर छाया पाकिस्तान पर जयशंकर का बयान
एस जयशंकर का पाकिस्तान को वेस्ट ऑफ टाइम बताए जाने वाले बयान की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं. लोगों ने कहा है कि “मोदी सरकार की आतंकवाद को लेकर नीति और नीयत साफ है.”तो कुछ लोगों ने लिखा कि सरकार ने बता दिया है कि “पाकिस्तान अब भारत की प्राथमिकता नहीं है.” एक यूजर ने लिखा, “भारत सशक्त है, आत्मनिर्भर है, विकास की ऊंचाईयों को छू रहा है.”