By Nalini Tewari Rajput
पिछले कुछ महीनों में ये दूसरी बार है जब रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को मारने की कोशिश की गई है. इसी साल पुतिन की बेहद ही हाई सिक्योरिटी गाड़ी में धमाका कर हत्या की कोशिश की गई थी तो अब कुर्स्क दौरे पर गए पुतिन के विमान पर ड्रोन हमला किया गया. पुतिन का हेलीकॉप्टर यूक्रेनी ड्रोन से घिर चुका था, इस दौरान रूसी वायुसेना ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए अपने राष्ट्रपति को सुरक्षित बाहर निकाला.
कुर्स्क दौरे पर यूक्रेनी ड्रोन के बीच घिरा पुतिन का हेलीकॉप्टर
रूस-यूक्रेन की जंग बेहद खतरनाक मोड़ पर है. बातचीत की पहल की गई है, बावजूद इसके टारगेट पर रूस के राष्ट्रपति पुतिन हैं. इसी सप्ताह पुतिन ने कुर्स्क क्षेत्र पहुंचकर अपनी सेना में जोश भरा था. उन रूसी सैनिकों से बात की थी, जिन्होंने यूक्रेनी सेना को कुर्स्क क्षेत्र से पीछे धकेला था. पुतिन के कुर्स्क दौरे के बाद रूसी वायु रक्षा बल ने खौफनाक खुलासा किया है.
खुलासा ये की राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के हेलीकॉप्टर पर यूक्रेनी ड्रोन से उस वक्त हमला करने की कोशिश की गई, जब वह कुर्स्क क्षेत्र के ऊपर से उड़ान भर रहे थे. पुतिन के हेलीकॉप्टर यूक्रेन की ड्रोन से घिर गया, लेकिन रूसी सेना की तत्परता के चलते ना सिर्फ यूक्रेनी ड्रोन मार गिराए गए, बल्कि राष्ट्रपति पुतिन को सुरक्षित बचाया गया. (https://x.com/RT_com/status/1926588491564994758)
पुतिन को बचाने के लिए कई मोर्चे पर एक साथ काम किया: कमांडर यूरी दशकिन
रूसी एयर डिफेंस डिवीजन के कमांडर यूरी दशकिन के मुताबिक- जब पुतिन का हेलिकॉप्टर कुर्स्क के ऊपर उड़ रहा था, तभी वह यूक्रेनी ड्रोन हमले के “एपिसेंटर” में पहुंच गया. दशकिन के अनुसार, “यह हमला अभूतपूर्व था और पुतिन की मौजूदगी के दौरान हमला और भी तेज हो गया था. कुल 46 यूएवी (ड्रोन) को रूसी एयर डिफेंस ने सफलतापूर्वक मार गिराया.” कमांडर दशकिन ने दावा किया कि “पुतिन के हेलीकॉप्टर की सुरक्षा के लिए वायु रक्षा बलों को एक साथ कई मोर्चों पर काम करना पड़ा. इसमें ड्रोन हमले को नाकाम करना और राष्ट्रपति के विमान को सुरक्षित निकालना शामिल था. उनकी टीम ने दोनों काम पूरी सफलता के साथ किए और सभी हवाई लक्ष्यों को नष्ट कर दिया गया.”
वार्ता को पटरी से उतारने के लिए यूक्रेन के ड्रोन हमले: रूसी विदेश मंत्रालय
रूसी विदेश मंत्रालय, इस घटना के बाद आक्रामक है. सर्गेई लावरोव ने कहा है कि “ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी और यूरोपीय संघ के नेता यूक्रेन को समर्थन देकर संघर्ष को बढ़ावा दे रहे हैं.” वहीं रूसी विदेश मंत्रालय का कहना है कि “ड्रोन हमलों में तेजी का मकसद अमेरिका की मध्यस्थता में हो रही संभावित शांति वार्ताओं को पटरी से उतारना हो सकता है.”
यूक्रेन के ड्रोन अटैक की जांच जारी, रूस ने किया कीव पर हमला
रूसी सुरक्षा एजेंसियां ये जांच कर रही हैं कि आखिर यूक्रेनी ड्रोन कुर्स्क जैसे संवेदनशील क्षेत्र में कैसे प्रवेश कर सका और क्या इस हमले के जरिए पुतिन को टारगेट किया गया था या यूक्रेन ये दिखाने की कोशिश कर रहा था कि कुर्स्क क्षेत्र पर पूरी तरह से रूस का कब्जा नहीं हो सकता है. हालांकि रूसी रक्षा बल के दावे पर यूक्रेन की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. लेकिन रूस ने कीव पर अटैक आक्रामक कर दिया है. राजधानी कीव पर ड्रोन हमले किए गए हैं.