रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के घर ड्रोन अटैक के दावे से हड़कंप मच गया है. रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने सनसनीखेज दावा करते हुए कहा है कि यूक्रेन ने राष्ट्रपति पुतिन के सरकारी आवास पर हमला करने की कोशिश की है.
रूस ने इस अटैक को आतंकी हमला करार देते हुए यूक्रेन को जवाब देने की कसम खाई है, तो वहीं यूक्रेन ने रूस के आरोपों को फर्जी बताया है. खुद यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा है कि आरोप झूठे हैं, रूस ऐसे बेबुनियाद आरोप लगाकर शांति वार्ता को कमजोर करने की कोशिश कर रहा है.
आपको बता दें कि पुतिन के आवास पर अटैक के खुलासे से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और जेलेंस्की ने ज्वाइंट प्रेसकॉन्फ्रेंस में कहा था कि रूस-यूक्रेन के बीच शांति समझौते पर 90 प्रतिशत से ज्यादा सकारात्मक बात बन गई है.
28-29 दिसंबर के बीच यूक्रेन ने पुतिन के घर पर दागे 91 ड्रोन: सर्गेई लावरोव
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने दावा किया कि “यूक्रेन ने रूस के नोवगोरोड प्रांत में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सरकारी आवास पर हमला करने की कोशिश की.”
सर्गेई लावरोव ने कहा, “यूक्रेन ने राष्ट्रपति आवास पर लंबी दूरी के ड्रोन से हमला करने की कोशिश की. रात के समय लंबी दूरी वाले ड्रोन दागे गए, जिन्हें रूसी एयर डिफेंस सिस्टम ने मार गिराया.”
लावरोव के मुताबिक, “28 और 29 दिसंबर के बीच यूक्रेन ने पुतिन के घर पर लंबी दूरी के 91 ड्रोन दागे.”
हालांकि रूस की ओर से ये नहीं बताया गया है कि जिस वक्त अटैक हुए पुतिन घर पर मौजूद थे या नहीं.
रूसी सेना बिना जवाब चुप नहीं बैठेगी: सर्गेई लावरोव
रूसी विदेश मंत्री ने इस हमले को राज्य प्रायोजित आतंकवाद कहा है और चेतावनी दी कि “राष्ट्रपति के आवास पर हुए हमले की कार्रवाई का जवाब दिया जाएगा. रूस की सशस्त्र सेनाओं ने जवाबी हमलों के लिए लक्ष्य पहले ही तय कर लिए है. ऐसे लापरवाह कदम बिना जवाब के नहीं छोड़े जाएंगे.”
लावरोव ने कहा, “इस अटैक का असर शांति वार्ता पर भी पड़ेगा.रूस वार्ता में शामिल रहेगा, लेकिन अपनी स्थिति का फिर से मूल्यांकन करेगा.
जेलेंस्की ने किया आरोपों को खारिज, उल्टा रूस पर लगाए आरोप
रूस और यूक्रेन के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मध्यस्थता में चल रही शांति वार्ता के बीच ऐसे आरोपों को बाद दोनों देशों के बीच बयानबाजी शुरु हो गई है.
जेलेंस्की ने कहा, “यह पूरी तरह झूठ है. रूस इस तरह के बयान देकर कीव में सरकारी इमारतों पर हमले की जमीन तैयार कर रहा है. रूस का यह दावा शांति वार्ता को कमजोर करने की कोशिश है.”
जेलेंस्की ने अमेरिका से अपील की कि “वह रूस की धमकियों के मुताबिक कदम उठाए और शांति वार्ता कमजोर करने से रोके. जेलेंस्की ने कहा कि हमारी राजधानी कीव पर हमला हो सकता है, क्योंकि पुतिन ने उचित टारगेट पर हमले की बात कही है.”
पुतिन ने की सैन्य अफसरों के साथ मीटिंग
पुतिन ने सोमवार को रूसी सेना के सैन्य अफसरों के साथ मीटिंग की. बैठक में पुतिन ने अपनी सेना की हौसलाअफजाई की और उनकी सेना 2022 में कब्जा किए गए यूक्रेनी क्षेत्रों पर अपना नियंत्रण बढ़ा रही है. बैठक में इस बात पर भी चर्चा हुई की डोनबास, खेरसॉन और जपोरिजिया में सैनिक आगे बढ़ रहे हैं. जपोरिजिया का लगभग तीन-चौथाई हिस्सा रूस के कंट्रोल में है.
हाल ही में पुतिन ने साफ तौर पर कहा था कि “अगर जेलेंस्की शर्तों को मान लेते हैं तो समझौता हो सकता है, लेकिन अगर नहीं मानते हैं, तो सैन्य बल पर रुस जबरन क्षेत्रों पर कब्जा करके जीत हासिल कर लेगा.”

