ग्रूमिंग गैंग को लेकर ब्रिटेन के पीएम कीर स्टार्मर को ‘एशियाई’ शब्द कहना महंगा पड़ गया. कीर स्टार्मर को पहले शिवसेना यूबीटी से राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने घेरा और फिर एलन मस्क ने प्रियंका चतुर्वेदी की हां में हां मिलाई.
प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि ग्रूमिंग गैंग के पीछे एशियाई देश नहीं बल्कि इन सभी अपराधों के पीछे पाकिस्तान का हाथ है. प्रियंका चतुर्वेदी के बयान पर एलन मस्क ने भी कहा, ये बात सही है.
प्रियंका चतुर्वेदी ने किया कीथ स्टार्मर को काउंटर
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने पिछले दिनों ग्रूमिंग गैंग को लेकर पर बोलते हुए ‘एशियाई’ शब्द का इस्तेमाल किया था. कीर स्टार्मर के बयान पर प्रियंका चतुर्वेदी ने वार किया. प्रियंका चतुर्वेदी ने एक्स पोस्ट में लिखा, “एशियन ग्रूमिंग गैंग्स नहीं हैं, बल्कि ‘पाकिस्तानी’ ग्रूमिंग गैंग्स हैं.पूरे एशियाई समुदाय को एक देश की गलतियों का दोष क्यों दिया जाए?”
एलन मस्क ने प्रियंका चतुर्वेदी का दिया साथ
प्रियंका चतुर्वेदी के पोस्ट पर एलन मस्क ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है, “ट्रू”. यानी पाकिस्तान की जगह पूरे एशिया को क्यों कटघरे में खड़ा किया जा रहा है. ग्रूमिंग गैंग को लेकर एलन मस्क लगातार ब्रिटेन के पीएम कीर स्टार्मर पर सवाल खड़े कर रहे हैं. एलन मस्क तो कीर स्टार्मर को गिरफ्तार करने तक की बात कह चुके हैं. (पाकिस्तानी Grooming Gang: ब्रिटिश पीएम और एलन मस्क भिड़े)
कीर स्टार्मर ने एशिया को क्या कहा था?
कीर स्टार्मर ने हाल ही में ये बयान दिया था कि “साल 2008 से 2013 के बीच क्राउन प्रॉसिक्यूशन सर्विस (सीपीएस) के प्रमुख के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने एशियाई ग्रूमिंग गैंग के खिलाफ पहला केस चलाया था.”
ग्रूमिंग गैंग पर जांच का प्रस्ताव खारिज
ब्रिटेन के विपक्ष कंजर्वेटिव पार्टी की ओर से ग्रूमिंग गिरोह की राष्ट्रीय जांच कराने के प्रस्ताव को कीर स्टार्मर सरकार ने पूरी तरह से खारिज कर दिया है. कंजर्वेटिव पार्टी ने ‘चिल्ड्रन वेलबीइंग एंड स्कूल्स बिल’ के लिए प्रस्ताव पेश किया था. कंजर्वेटिव पार्टी ने देश में ग्रूमिंग गिरोह की राष्ट्रीय जांच की मांग की, जिसको सभी लेबर सांसदों ने 111 के मुकाबले 364 मतों से खारिज कर दिया.
क्या है ग्रूमिंग गैंग स्कैंडल?
ब्रिटेन में ग्रूमिंग गैंग स्कैंडल लंबे वक्त से ब्रिटेन की राजनीति में विवाद का विषय रहा है. मामला साल 1997 से 2013 के बीच का है जब ब्रिटेन के रॉदरहैम, रोसडेल और टेलफोर्ड में करीब 1400 लड़कियों के साथ यौन शोषण हुआ था.
साल 2008 में सबसे पहली बार ये मामला सामने आया था. जांच में खुलासा हुआ कि बच्चों का शोषण मूल तौर पर पाकिस्तानी पुरुषों द्वारा किया जाता है. यही वजह है कि ग्रूमिंग गैंग स्कैंडल को पाकिस्तानी रेप गैंग्स भी कहा गया है.
अधिकतर लड़कियों को एक संगठित गैंग ने बहला फुसलाकर शिकार बनाया और उनकी तस्करी की गई. लड़कियों की तस्करी यूरोप देशों में की जाती थी. जांच रिपोर्ट्स में स्थानीय अधिकारियों और एजेंसियों पर लापरवाही का आरोप लगा है.
कहा जा रहा है कि अधिकारियों ने इस डर से कार्रवाई नहीं की क्योंकि अधिकतर आरोपी मुसलमान थे और आशंका इस बात की थी कि अधिकारियों पर नस्लवाद का आरोप लग सकता था. इसलिए केस को ज्यादा प्राथमिकता नहीं दी गई. (पाकिस्तानी Grooming Gang: ब्रिटिश पीएम और एलन मस्क भिड़े)