July 1, 2024
XYZ 123, Noida Sector 63, UP-201301
Alert Breaking News Geopolitics NATO Russia-Ukraine War

फ्रांस ने रफाल से लॉन्च की Nuclear मिसाइल, रुस से है ठनी

रूस और यूक्रेन की जंग का दायरा यूरोप तक पहुंचने जा रहा है. इसका नतीजा ये हुआ है कि रूस और फ्रांस के बीच ठन गई है. फ्रांस के यूक्रेन में सैनिक भेजने के ऐलान के बाद पुतिन की सेना ने न्यूक्लियर ड्रिल करके आंख दिखाई तो ठीक एक दिन बाद फ्रांस ने अपनी नई परमाणु मिसाइल का परीक्षण किया है. फ्रांस ने हवा से सतह में मार करने वाली न्यूक्लियर क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया है. बिना पेलोड के इस मिसाइल को फ्रांस ने रफाल (राफेल) फाइटर जेट से सफलतापूर्वक लॉन्च किया है.

फ्रांस में ‘ऑपरेशन डूरंडल’, न्यूक्लियर से है नाता
फ्रांस ने पहली बार राफेल फाइटर जेट से अपने अपग्रेडेड परमाणु मिसाइल एएसएमपीए-आर का सफल परीक्षण किया. यह मध्यम दूरी की हवा से सतह पर मार करने वाले सामरिक न्यूक्लियर मिसाइल है. फ्रांस ने इस परीक्षण को ‘ऑपरेशन डूरंडल’ का नाम दिया है. फ्रांसीसी सेना के मुताबिक, अपग्रेडेड एएसएमपीए-आर सुपरसोनिक परमाणु मिसाइल को फ्रांस के राफेल लड़ाकू विमान से एक उड़ान के दौरान लॉन्च किया गया. फ्रांस के रक्षा मंत्री सेबेस्टियन लेकोर्नु ने न्यूक्लियर क्रूज मिसाइल के सफल परीक्षण पर सभी बलों को बधाई देते हुए कहा कि “लंबे समय से प्लान यह ऑपरेशन हमारे परमाणु प्रतिरोधक क्षमता के लिए सैन्य प्रोग्रामिक कानून में प्रदान की गई महत्वाकांक्षा को साकार करता है.” (https://x.com/FranceOTAN/status/1793368436892110984)

कितनी घातक है फ्रांस की न्यूक्लियर मिसाइल?
यह मध्यम दूरी की हवा से सतह पर मार करने वाले स्ट्रैटेजिक न्यूक्लियर मिसाइल है. इस मिसाइल का पूरा नाम है एयर-सोल मीडियर रेंज (एएसएमपी). न्यूक्लियर मिसाइल को फ्रांस की एमबीडीए कंपनी ने बनाया है. यह मिसाइल अपने टारगेट की तरफ 3580 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से बढ़ती है. जरूरत पड़ने पर गति को 9541 किलोमीटर प्रति घंटा तक बढ़ाया जा सकता है.  नई मिसाइल 500 किलोमीटर तक अपने दुश्मनों को तबाह कर सकती है. इस मिसाइल को 300 किलोटन के थर्मोन्यूक्लियर हवाई परमाणु हथियार से लैस किया जा सकता है. फ्रांस ने मिराज फाइटर जेट पर एएन-22 बम को हटाकर इसे शामिल किया था. अब यह मिसाइल मिराज, राफेल, सुपर एटेनडार्ड एयरक्राफ्ट में तैनात है. फ्रांस ने एएसएमपीए मिसाइल को जिस राफेल से लॉन्च किया है, वो भारत के पास है. भारत ने 36 राफेल लड़ाकू विमानों को फ्रांस से खरीदा है.

फ्रांस दुनिया के मान्यता प्राप्त परमाणु संपन्न देशों में से एक है. फ्रांस दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा परमाणु हथियारों वाला देश है जिसने पहली बार 60 के दशक में एटमी परीक्षण किया था. फ्रांस के पास करीब 300 परमाणु हथियार हैं. फ्रांस के न्यूक्लियर मिसाइल परीक्षण को ऐसे वक्त में किया गया है जब रूस की सेना ने सार्वजनिक तौर पर न्यूक्लियर मिसाइलों का अभ्यास करके पश्चिमी देशों के सामने शक्ति प्रदर्शन किया है. माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में रूस और फ्रांस में तनातनी बढ़ने वाली है (यूक्रेन सीमा पर रुस का एटमी युद्धाभ्यास शुरु, दुनिया सकते में).

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.

Leave feedback about this

  • Rating
X