अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 20 जनवरी को होने वाले शपथ ग्रहण में एक ऐसी मेहमान को निमंत्रण भेजा है, जिससे पूरी दुनिया हैरान है. आखिर ये महिला कौन है और क्या वाकई इतनी खास है कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के समकक्ष जगह दी जा रही है.
ये महिला है पूर्वी यूरोपीय देश जॉर्जिया की (पूर्व) राष्ट्रपति सैलोम ज़ोराबिचविली. शुक्रवार (27 दिसंबर) तक सैलोम जॉर्जिया की राष्ट्रपति थी. लेकिन अपने ही देश की सरकार से तनातनी के चलते राष्ट्रपति पैलेस छोड़ना पड़ा है. क्योंकि देश की संसद ने नए राष्ट्रपति के तौर पर मिखेल कावेल्शविली को चुन लिया है.
सैलोम ने भले ही अपने देश की सरकार के दबाव में राष्ट्रपति पैलेस छोड़ दिया है लेकिन जनता के समकक्ष जाकर ऐलान कर दिया है कि पद से इस्तीफा नहीं दिया है. (https://x.com/MarioNawfal/status/1873274135360487540)
क्रेमलिन समर्थक है जॉर्जिया की सरकार
1991 तक सोवियत संघ का हिस्सा रहे जॉर्जिया में पिछले कुछ सालों से जॉर्जिया ड्रीम नाम की पार्टी का शासन है. हालांकि, पार्टी की तरफ से प्रधानमंत्री से लेकर पूरा कैबिनेट है, लेकिन देश की कमान है ड्रीम पार्टी के संस्थापक और पूर्व-प्रधानमंत्री बिदज़िना इवानिशविली के हाथों में.
हाल के सालों में इवानिशविली और सत्तारूढ़ पार्टी का झुकाव क्रेमलिन (रूस के राष्ट्रपति) की तरफ हो गया है. ऐसे में सैलोम ने अपने ही सरकार का विरोध करना शुरू कर दिया. 2018 में सैलोम को जॉर्जिया का राष्ट्रपति चुना गया था. (https://x.com/JAMnewsCaucasus/status/1872963406590034317)
राजधानी त्बिलिसी में सरकार के विरोध में प्रदर्शन
इस महीने के शुरुआत में जॉर्जिया की सरकार ने जैसे ही यूरोपीय संघ (ईयू) में शामिल ना होने का ऐलान किया, देश के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. राजधानी त्बिलिसी सहित देश के अलग-अलग हिस्सों में सरकार विरोधी प्रदर्शन शुरू हो गए. राष्ट्रपति सैलोम ने भी सरकार-विरोधी प्रदर्शनों का समर्थन किया. (https://x.com/Zourabichvili_S/status/1862578635086991721)
सैलोम के विरोध को देखते हुए सरकार ने संविधान में बदलाव किया और राष्ट्रपति को सीधे जनता द्वारा चुनने के बजाए सांसदों के जरिए चुनने का कानून पारित कर दिया.
सैलोम को हालांकि, सरकार के दबाव में राष्ट्रपति-पैलेस जरूर छोड़ना पड़ रहा है लेकिन दुनिया के सबसे ताकतवर राष्ट्रपतियों में से एक ट्रंप के शपथ-ग्रहण में जाने का निमंत्रण जरूर मिल चुका है. (यूरोप से किनारा, Georgia में हिंसक प्रदर्शन)