Breaking News Defence Weapons

जीएसटी रिफॉर्म बड़ी खुशखबरी, सेना प्रमुख ने किया हथियारों पर खत्म करने का स्वागत

सरकार ने जीएसटी की दरों में कमी करके आत्मनिर्भर सेना बनने की दिशा में जो कदम उठाया है, उसका थल सेना प्रमुख ने स्वागत किया है. थलसेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने शुक्रवार को एक कार्यक्रम में जीएसटी दरों में कमी को खुशखबरी बताते हुए हथियारों की रिसर्च एंड डेवलपमेंट और ट्रेनिंग के लिए बेहद जरूरी बताया है. 

जीएसटी रिफॉर्म्स से डिफेंस इंडस्ट्री को होगा फायदा: जनरल उपेंद्र द्विवेदी

थलसेना प्रमुख के मुताबिक, जीएसटी रिफॉर्म्स से डिफेंस इंडस्ट्री को फायदा होगा. क्योंकि हथियारों से जीएसटी पूरी तरह हटा दिया गया है या बेहद कम कर दिया गया है. 

ड्रोन पर जीएसटी जीरो कर देना थल सेना प्रमुख ने बहुत बढ़िया कदम बताया है कि क्योंकि आने वाला समय ड्रोन वॉरफेयर का है. 

थलसेना प्रमुख के मुताबिक, रक्षा क्षेत्र की  एमएसएमई कंपनियों के पास फंड कम होता है. ऐसे में जीएसटी में कमी से ऐसी छोटी और मझोली कंपनियों को फायदा होगा. 

हथियारों पर जीएसटी खत्म करने से सेना के आधुनिकीकरण पर मिलेगा बल: जनरल द्विवेदी

राजधानी दिल्ली में ऑपरेशन सिंदूर पर लिखी एक पुस्तक के विमोचन से इतर मीडिया से बातचीत में जनरल द्विवेदी ने कहा कि  हथियारों की आरएंडडी (रिसर्च एंड डेवलपमेंट) में काफी पैसा खर्च होता है. अब आरएंडडी में लगने वाला जीएसटी वापस मिल जाएगा. 

जनरल द्विवेदी ने कहा कि सेना की ट्रेनिंग में इस्तेमाल होने वाले सिम्युलेटर्स पर जीरो जीएसटी कर दिया गया है, जो बेहद जरूरी था. सेना प्रमुख ने कहा कि हथियारों पर लगने वाला जीएसटी खत्म करने से सेना के आधुनिकिरण को बल मिलेगा. 

सरकार ने किन हथियारों पर खत्म किया जीएसटी

सरकार ने डिफेंस क्षेत्र में भी लगने वाले जीएसटी को घटाकर मेक इन इंडिया की पहल को बढ़ावा दिया गया है. सरकार ने बड़ी संख्या में हथियारों, मिलिट्री एयरक्राफ्ट और सैन्य उपकरणों पर लगे जीएसटी को पूरी तरह खत्म कर दिया है. वहीं ड्रोन पर लगे जीएसटी को भी 28 प्रतिशत से घटाकर महज 5 प्रतिशत कर दिया है.

सरकार के नए फैसले में जिन हथियारों पर पहले 18 प्रतिशत जीएसटी था लेकिन अब पूरी तरह खत्म कर दिया गया है–

1. मिलिट्री ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट- सी-130 (अमेरिका से लिए गए विमान) और सी-295 मीडियम वेट विमान (जिन्हें बड़ोदरा में एयरबस और टाटा कंपनी मिलकर बना रही है).

2. रिमोटली पायलट एयरक्राफ्ट (आरपीए) जिनका इस्तेमाल मिलिट्री द्वारा किया जाता है.

3. शिप से लॉन्च होने वाली मिसाइल

4. फ्लाइट मोशन सिम्युलेटर

5. अंडरवाटर वेसल

6. फाइटर जेट की इजेक्शन सीट (इमरजेंसी के वक्त पायलट इस सीट के जरिए सुरक्षित लड़ाकू विमान से बाहर निकल आता है).

7. 100 एमएम कैलिबर के रॉकेट

8. डीप सबमर्जेंस रेस्क्यू वेसल (पनडुब्बी के दुर्घटनाग्रस्त होने की स्थिति में बचाव करने वाला जहाज)

9. तोप और राइफल के स्पेयर पार्ट्स, टेस्टिंग उपकरण इत्यादि.

10. सॉफ्टवेयर से चलने वाले रेडियो कम्युनिकेशन डिवाइस

इसके अलावा कैमरा युक्त ड्रोन पर 18-28 प्रतिशत जीएसटी से 5 प्रतिशत किया गया है तो वॉकी-टॉकी और टैंक, आर्मर्ड व्हीकल्स पर 

जीेएसटी घटाकर 12 से 5 प्रतिशत कर दिया गया है.

भारत की आत्मनिर्भरता को मिलेगा बढ़ावा: राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी जीएसटी सुधारों पर “साहसिक निर्णय” के लिए प्रधानमंत्री मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की सराहना की. 

राजनाथ सिंह ने एक्स पर लिखा कि, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार ने विभिन्न क्षेत्रों में राहत लाने के लिए अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधारों की घोषणा की है. इस निर्णय से आत्मनिर्भर भारत के तहत भारत की आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देगा. मैं इस साहसिक निर्णय के लिए प्रधानमंत्री मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को धन्यवाद देता हूं.”

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *