शार्क टैंक-2 सीजन में आने वाले गुजरात के एक स्टार्टअप ने इजरायल के लिए 10 हजार ड्रोन बनाने का करार किया है. सूरत की ‘इनसाइड-एफपीवी’ नाम की कंपनी ने ये करार ऐसे समय में किया है जब इजरायल-हमास युद्ध निर्णायक मोड़ पर है.
इनसाइड-एफपीवी ने एक बयान जारी कर बताया है कि कंपनी ने इजरायल की ‘यूएवी-डायनामिक्स’ नाम की कंपनी के साथ इन 10 हजार ड्रोन बनाने का करार किया है. इन ड्रोन की सप्लाई अगले एक दशक में की जाएगी.
पिछले नौ महीने से इजरायल ने हमास के खिलाफ युद्ध छेड़ रखा है. युद्ध के दौरान यमन के हूती विद्रोही और लेबनान के आतंकी संगठन हिजबुल्ला ने भी इजरायल पर ड्रोन से अटैक कर बड़ा नुकसान पहुंचाया है. युद्ध के कारण इजरायल के मिलिट्री इंडस्ट्रियल कॉम्पलेक्स पर भारी दबाव है. यही वजह है कि हथियार और गोला-बारूद के लिए इजरायल दूसरे (मित्र) देशों से सहयोग की अपेक्षा कर रहा है. इसी कड़ी में यूएवी-डायनामिक्स ने भारत की इनसाइड-एफपीवी के साथ बड़ा करार किया है.
हालांकि, कंपनी ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि इजरायल को किस तरह के ड्रोन सप्लाई किए जाएंगे. लेकिन माना जा रहा है कि सर्विलांस और सर्वे के लिए मेक इन इंडिया के तहत तैयार होने वाले ड्रोन का इस्तेमाल किया जाएगा.
इनसाइड-एफपीवी का दावा है कि इजरायल के साथ गठजोड़ से ड्रोन वारफेयर की तकनीक में मजबूती आएगी और कंपनी ड्रोन-निर्माण में अग्रणी ग्लोबल कंपनी बन जाएगी.
इनसाइड-एफपीवी के मुताबिक, कंपनी के ड्रोन ने एक बार में चार्ज होने के बाद 141 मिनट तक आसमान में रहने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. कंपनी का दावा है कि उसके ड्रोन को सात हजार किलोमीटर दूर बैठकर भी कंट्रोल किया जा सकता है. साथ ही देश की सशस्त्र सेनाओं को ड्रोन-सोल्यूशन भी मुहैया कराया गया है.
दरअसल, प्रधानमंत्री के आहवान पर मेक इन इंडिया के साथ-साथ भारतीय कंपनियां मित्र-देशों की रक्षा जरूरतों को भी पूरा कर रही है. ‘मेक फॉर द वर्ल्ड’ का ही नतीजा है कि भारत का डिफेंस एक्सपोर्ट 21 हजार करोड़ के पार पहुंच चुका है. इसी कड़ी में इनसाइड-एफपीवी इजरायल को ड्रोन सप्लाई करने जा रही है.
खास बात ये है कि भारत को करीब 15-20 साल पहले इजरायल ने ही ड्रोन मुहैया कराना शुरु किया था. भारत की सेना के तीनों अंग यानी थलसेना, वायुसेना और नौसेना एक लंबे समय से इजरायल द्वारा सप्लाई किए गए ‘हेरोन’ और ‘सर्चर’ यूएवी का इस्तेमाल करती आई हैं.
[Watch Final Assault report on Israeli UAVs securing Indian borders along Northern & Western borders: https://youtu.be/YlpRGmKVdmo?si=Yu7qs19RibVcFrzG]