गाजा में शांति के लिए बनाए गए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पीस प्लान के लिए हमास ने हामी भर दी है. खुद प्रेसिडेंट ट्रंप ने इस बात की घोषणा की है कि उनके पीस प्लान के पहले चरण के लिए हमास मान गया है.
ट्रंप ने कहा, इजरायल और हमास ने शांति योजना के पहले चरण पर हस्ताक्षर किए हैं, जो गाजा में जंग खत्म करने की दिशा में ऐतिहासिक और अभूतपूर्व कदम है.
हमास और इजरायल के बीच यह समझौता मिस्र में कई दिनों तक चली वार्ता के बाद हुआ है. इस वार्ता में अमेरिका, इजरायल, मिस्र और कतर के वार्ताकार ट्रंप के प्रस्तावित पीस प्लान पर बातचीत की गई थी.
अब गाजा में आएगी शांति, बंधक होंगे रिहा: ट्रंप
राष्ट्रपति ट्रंप ने पीस प्लान के पहले चरण की सफलता की घोषणा करते हुए कहा, “सभी पक्षों के साथ निष्पक्ष व्यवहार किया जाएगा. सभी बंधकों को बहुत जल्द रिहा कर दिया जाएगा. इजरायल अपने सैनिकों को एक निश्चित सीमा तक वापस बुला लेगा, जो एक मजबूत, टिकाऊ और स्थायी शांति की दिशा में पहला कदम होगा.”
ट्रंप ने कतर, मिस्र और तुर्की को मध्यस्थता के प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया. और कहा, “यह अरब और मुस्लिम जगत, इजरायल, आसपास के सभी देशों और संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए एक महान दिन है.”
समझौते के पहले चरण में क्या होगा?
पहले चरण के समझौते तहत हमास इस वीकेंड सभी 20 जीवित बंधकों को रिहा कर देगा, क्योंकि गाजा के अधिकांश हिस्से से इजरायली सैनिक चरणबद्ध तरीके से हट जाएंगे.
बताया जा रहा है कि इस समझौते के पहले चरण में गाजा में मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए पांच क्रॉसिंग तुरंत खोलना, गाजा वापसी मानचित्र में बदलाव और पहले चरण में 20 इजरायली बंदियों को जीवित रिहा करना शामिल है.
ट्रंप-नेतन्याहू ने की फोन पर बात, नेतन्याहू ने की अपने सैनिकों की तारीफ
इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बात की. दोनों ने सभी बंधकों की रिहाई के समझौते पर हस्ताक्षर करने को ऐतिहासिक उपलब्धि बताते हुए एक-दूसरे को बधाई दी. बातचीत में ट्रंप-नेतन्याहू ने द्विपक्षीय सहयोग को जारी रखने पर सहमति जताई.
वहीं नेतन्याहू ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, “इजरायल के लिए एक बड़ा दिन है. मैं सरकार को इस समझौते को मंजूरी देने और हमारे सभी प्रिय बंधकों को वापस लाने के लिए बुलाऊंगा. मैं आईडीएफ के वीर और सभी सुरक्षा बलों का धन्यवाद करता हूं, जिनके साहस और बलिदान की बदौलत हम आज इस शिखर तक पहुंच पाए हैं. मैं राष्ट्रपति ट्रंप और उनकी टीम को हमारे बंधक को रिहा करने के इस मिशन में उनके योगदान के लिए तहे दिल से धन्यवाद देता हूं. हम सब मिलकर अपने सभी लक्ष्यों को प्राप्त करते रहेंगे और अपने पड़ोसियों के साथ शांति का विस्तार करते रहेंगे.”
नेतन्याहू ने एक दूसरी पोस्ट में कहा, “हमारे सभी बंधकों को अपने देश लाया जाएगा. यह एक कूटनीतिक सफलता है और इजरायल राज्य के लिए एक राष्ट्रीय एवं नैतिक विजय है. मैंने शुरू से ही स्पष्ट कर दिया था कि हम तब तक चैन से नहीं बैठेंगे जब तक हमारे सभी बंधक वापस नहीं आ जाते और हमारे सभी लक्ष्य पूरे नहीं हो जाते.”
गाजा में जश्न का माहौल, बंधकों के परिवार ने भी जताई खुशी
पीस प्लान के पहले चरण की मंजूरी बनाए जाने के बाद गाजा के लोगों में जश्न का माहौल है. लोगों ने घरों के बाहर निकलकर खुशी मनाई. वहीं बंधकों के परिवारों ने कहा, ये पहले ही हो जाना चाहिए था.
7 अक्टूबर 2023 में हमास ने इजरायल में बड़ा अटैक किया था. वहां चल रहे म्यूजिक फेस्टिवल में जल-थल-नभ से आकर हमास आतंकियों ने हमला किया था. इस हमले में 1200 से ज्यादा लोग मारे गए थे और 250 से ज्यादा लोगों को हमास ने बंधक बना लिया था. इस अटैक के बाद इजरायली डिफेंस फोर्स ने गाजा पर अटैक किया था. हमास की कई टॉप लीडर्स मारे गए. गाजा की अस्पतालों और स्कूल में बनाई गई सुरंगों को नष्ट किया गया. लेकिन इजरायल के हमास के खिलाफ लिए गए इस सैन्य एक्शन में 50 हजार से ज्यादा लोग भी मारे गए, जिसको लेकर दुनियाभर में रोष था. लेकिन अब 2 साल से चल रहे संघर्ष के बाद गाजा में शांति लौटने की उम्मीद जगी है.