इजरायल और हमास के बीच सीजफायर का पहला चरण शुरु हो गया है. हमास ने तीन इजरायली बंधकों को रिहा कर दिया है. रेड क्रॉस की जरिए ये बंधक छोड़े गए हैं. रेड क्रॉस ने बताया है कि हमास ने तीन इजराइली बंधकों को उनके पास भेज दिया है. तीनों बंधक महिलाएं हैं.
रिहा हुई तीनों बंधकों की पहली तस्वीरें भी सामने आई हैं. बंधकों के बदले रेड क्रॉस प्रतिनिधिमंडल ने समझौते के तहत फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई के लिए ओफर जेल पहुंचे हैं. 3 बंधकों के बदले 90 फिलिस्तीनी कैदी रिहा हो रहे हैं. (https://x.com/Israel/status/1881035871278776521)
कौन हैं छोड़े जाने वाले बंधक?
इजरायल में बंधकों की रिहाई के लिए मुहिम छेड़ने वाले संगठन का दावा है, जिन बंधकों को रिहा किया गया है, उनमें रोमी गोनेन (23 वर्ष), डोरोन स्टीनब्रेचर (30 वर्ष) और एमिली दामारी (28 वर्ष) शामिल हैं. 23 वर्षीय डांसर रोमी गोनेन को हमास के बंदूकधारियों ने नोवा संगीत समारोह से हमले के दिन अगवा कर लिया था. हाथ में गोली लगने से पहले उन्होंने अपने दोस्तों के साथ छुपने की कोशिश की थी, उस वक्त रोमी फोन पर अपने परिवार से बातें कर रही थीं, आखिरी बार उन्होंने अपने परिवार से कहा था कि मैं आज मरने जा रही हूं.
जिस डोरोन स्टीनब्रेचर को हमास ने छोड़ा है, वो वेटनरी नर्स हैं. उन्हें किबुत्ज कफर अजा में घर से अगवा किया गया था. हमास के हमले के कुछ घंटों बाद उन्होंने अपने माता-पिता को फोन पर बताया था कि वह डरी हुई हैं. बंदूकधारी बिल्डिंग में घुस आए हैं.
एमिली दामारी एक ब्रिटिश-इजरायली नागरिक हैं, उन्हें भी किबुत्ज कफर अजा से अपहरण कर लिया गया था. हमास ने एमिली को घायल अवस्था में उठाया था. हमास की गोलीबारी में एमिली के हाथ और पैर में गोली लगी थी.
होस्टेज एंड मिसिंग फैमिली फोरम ने एक बयान में कहा, “हम हमास की कैद में 471 दिनों के बाद अपने परिवारों के साथ फिर से जुड़ने के लिए इजरायल में उनकी सुरक्षित वापसी का इंतजार कर रहे हैं.” (https://x.com/visegrad24/status/1881024508037103858)
समझौते को लेकर इजरायल ने याद दिलाई हमास की दरिंदगी
इजरायल ने एक हंसते-खेलते इजरायली परिवार का वीडियो जारी किया है, जिसे हमास के आतंकियों ने 7 अक्टूबर को अपहरण करने के बाद जिंदा जला दिया था. इसमें माता पिता के अलावा 3 मासूम बच्चे भी शामिल थे. वीडियो को सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर जारी करते हुए इजरायल ने लिखा है, “इस पूरे परिवार को हमास के आतंकियों ने 7 अक्टूबर को जिंदा जला दिया था. जब आप पन्ना पलटते हैं और युद्ध विराम व बंधक समझौते के बारे में पढ़ते हैं, तो यह मत भूलिएगा कि यह युद्ध कैसे शुरू हुआ. हम उन पीड़ितों और बंधकों के परिवारों के साथ खड़े हैं जो हर दिन 7 अक्टूबर की याद ताजा करते हैं. हम कभी नहीं भूलेंगे.”
नेतन्याहू को झटका, सहयोगी दल ने छोड़ी सरकार
गठबंधन सरकार का नेतृत्व कर रहे बेंजामिन नेतन्याहू को झटका लगा है. हमास के साथ संघर्ष विराम के विरोध में यहूदी पावर पार्टी के नेता और राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री इतामार बेन गविर की पार्टी के मंत्रियों ने सरकार से इस्तीफा दे दिया. वहीं, वित्त मंत्री बेजेलेल स्मोट्रिच ने भी सरकार छोड़ने की धमकी दी है. स्मोट्रिच राष्ट्रवादी धार्मिक जायोनिज्म पार्टी के प्रमुख हैं.