युद्धविराम का दबाव बनाने के लिए आतंकी संगठन हमास ने बंधक इजरायली महिला सैनिक का वीडियो जारी किया है. वीडियो में इजरायली बंधक लिरी एलबाग ने नेतन्याहू सरकार और सेना पर बंधकों को उनकी किस्मत पर छोड़ लेने का आरोप लगाया है. जवाबी कार्रवाई में इजरायल ने हमास आतंकियों की दरिंदगी का एक वीडियो जारी किया है जिसे देखकर किसी के भी रौंगटे खड़े हो सकते हैं.
महिला सैनिक को हमास आतंकियों ने 7 अक्टूबर 2023 को नाहल ओज सैन्य अड्डे से बंधक बनाया था. बंधक का वीडियो ऐसे वक्त में रिलीज किया गया है जब हमास के चंगुल में फंसे इजरायल के बंधकों की रिहाई न होने की वजह से गुस्साए लोगों ने पीएम बेंजामिन नेतन्याहू और राष्ट्रपति इसहाक हर्जोग के आवास पर जमकर प्रदर्शन किया है. सिर्फ तेल अवीव ही नहीं, जेरूसलम, हाइफा समेत 70 जगहों पर बंधकों की रिहाई के लिए प्रदर्शन किया गया.
साढ़े 3 मिनट के वीडियो में इजरायली सैनिक ने सुनाई आपबीती
हमास के चंगुल में फंसी इजरायली महिला सैनिक ने हिब्रू भाषा में अपनी आपबीती सुनाते हुए इजरायली सरकार और सेना पर उन्हें भूल जाने का आरोप लगाया है. साढ़े तीन मिनट के वीडियो में लिरी एलबाग ने कहा कि उसे 450 दिनों से ज्यादा समय से बंधक बनाकर रखा गया है. वीडियो में एलबाग ने भावुक होकर कहा है कि “मैं सिर्फ 19 साल की हूं. मेरे सामने मेरी पूरी जिंदगी है, लेकिन अब मेरी पूरी जिंदगी रुक गई है.”
बताया जा रहा है कि इजरायल डिफेंस फोर्स की सैनिक लिरी एलबाग गाजा सीमा के पास नाहल ओज सैन्य अड्डे पर तैनात थी. उन्हें और छह दूसरे लोगों को समूह ने बंधक बनाया, जबकि हमलों में 15 सैनिक मारे गए थे.
हम सब बंधकों की रिहाई, इजरायली सेना पर निर्भर: बंधक सैनिक
अपने वीडियो में बंधक सैनिक लिरी एलबाग ने दावा किया कि आईडीएफ के एक्शन में कई बंधक घायल हुए हैं.बंदियों की रिहाई इजरायली सेना की वापसी पर निर्भर है. लिरी एलबाग ने आरोप लगाया कि बंधक कैदी सरकार या सेना के लिए प्राथमिकता नहीं हैं. हमें अपने किस्मत पर छोड़ दिया गया है. (https://x.com/bringhomenow/status/1875616324753453059)
वीडियो ने हमारा दिल तोड़ दिया है, जल्द हो रिहाई: परिवार
लिरी एलबाग की क्लिप आने के बाद परिवार ने प्रतिक्रिया दी है. बंधक लिरी एलबाग के परिवार ने कहा-“क्लिप ने हमारे दिल को तोड़कर रख दिया है. यह वह बेटी और बहन नहीं है जिसे हम जानते हैं, उसकी परेशानी साफ दिख रही है.”
वीडियो आने के बाद परिवार ने इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और आईडीएफ चीफ से बात करके लिरी और 99 बंधकों की उसकी सुरक्षित रिहाई सुनिश्चित करने की अपील की है. लिरी के परिवार ने कहा- “यह फैसला लेने का समय है जैसे कि यह आपके अपने बच्चे हों.
बंधकों की रिहाई पर इजरायल में सबसे बड़ा प्रदर्शन
19 साल की महिला सैनिक का वीडियो आने के बाद लोगों का गुस्सा भड़क गया है. शनिवार को तेल अवीव, जेरूसलम और हाइफा में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया गया. बंधकों की रिहाई के लिए लोगों ने सुरक्षा मंत्रालय की ओर जाने वाली सड़क को जाम लगा दिया.
इजरायली बंदी परिवारों की कमेटी ने पीएम नेतन्याहू पर सवाल खड़े करते हुए आरोप लगाया कि “पीएम नहीं चाहते हैं कि युद्ध समाप्त हो और वह इसे लम्बा खींचने के लिए अभियान चला रहे हैं. लोगों ने प्रधानमंत्री नेतन्याहू से बंधक डील को अंतिम रूप देने के लिए दबाव डालने का आग्रह किया.”
विपक्ष ने भी नेतन्याहू सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि अब तक न तो हमास का पतन हुआ और न ही हमारे बंधकों की वापसी हुई, क्योंकि नेतन्याहू के लिए उनकी सरकार बचाना बंधकों की वापसी से ज्यादा जरूरी है.
इजरायली सेना ने शेयर की हमास आतंकियों की दरिंदगी का खौफनाक वीडियो
19 साल की आईडीएफ महिला बंधक सैनिक के वीडियो पर आईडीएफ की ओर से अभी कोई बयान नहीं दिया गया है. हालांकि आईडीएफ ने गाजा में हमास आतंकियों का अब तक का सबसे खौफनाक वीडियो शेयर किया है. इजरायली सेना का आरोप है कि दुनिया के द्वारा गाजा के आम लोगों को जो भी खाने-पीने की सहायता भेजी जा रही है, उसे हमास आतंकी छीन लेते हैं और फिर लोगों को गोली मार देते हैं.
आईडीएफ ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें हमास आतंकी लोगों को घुटने पर बैठाते हैं, लोगों के आंखों पर पट्टी बंधी होती है और फिर लोगों को पीछे से गोली मार देते हैं. वीडियो देखकर हर किसी के रोंगटे खड़े हो जाएंगे.
आईडीएफ ने लिखा है कि दुनिया को समझना होगा कि हमास गाजा के लोगों का सबसे बड़ा दुश्मन है. हमारा युद्ध हमास के खिलाफ है, गाजा के लोगों के विरुद्ध नहीं. गाजावासी हमास से मुक्त भविष्य के हकदार हैं.” (https://x.com/LTC_Shoshani/status/1875612326474199426)