Breaking News Conflict Geopolitics Indian-Subcontinent

तालिबान ने कसी पाकिस्तान पर नकेल, डूरंड लाइन पर रातभर फायरिंग

पाकिस्तान और तालिबान के बीच डूरंड लाइन (अफगानिस्तान बॉर्डर) पर आमने-सामने की लड़ाई शुरू हो गई है. पाकिस्तानी एयरस्ट्राइक का जवाब देते हुए तालिबान ने पाकिस्तान के 19 सैनिकों के मार गिराने का दावा किया है.

पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर, पख्तिया और खोश्त प्रांत में पाकिस्तान और तालिबान के बीच झड़प की खबर है, जिसमें 19 पाकिस्तानी सैनिकों के मरने की खबर है. शुक्रवार को भी वजीरिस्तान में एक पाकिस्तानी मेजर की मौत हो गई थी. 

पाकिस्तान की 2 सैन्य चौकियों पर तालिबान की कब्जा 

पाकिस्तानी एयर स्ट्राइक का बदला लेने के लिए तालिबान ने एक ऑपरेशन शुरू किया है. तालिबानी अधिकारियों ने ऐलान किया था कि वो पाकिस्तान से बदला लेंगे और अब पिछले 24 घंटे में तालिबान ने दावा किया है कि पाकिस्तान की दो सैन्य चौकियों पर कब्जा कर लिया है, इस दौरान कई पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हुई है.

तालिबानी रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने बताया है कि खोस्त और पख्तिया प्रांतों में अफगान और पाकिस्तानी सीमा बलों के बीच झड़प में 19 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं. (https://x.com/AfghanAnalyst2/status/1872893345053233489)

शहबाज शरीफ ने अफगानिस्तान को दी धमकी

पाकिस्तानी एयरस्ट्राइक के बाद अफगानिस्तान के तालिबान शासन ने पाकिस्तान से बदला लेने की कसम खाई थी. अफगानिस्तान ने 15 हजार से ज्यादा सैनिकों को पाकिस्तान की सीमा की ओर भेजा है. (https://x.com/MoDAfghanistan2/status/1872906100774928667)

इस बीच पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने तालिबान को वॉर्निंग देते हुए कहा है कि तालिबान लड़ाई से परहेज करें, नहीं तो आगे भी अफगानिस्तान में हमले जारी रखेंगे. शहबाज की ये धमकी हालांकि, बेअसर नजर आ रही है क्योंकि तालिबान लगातार आगे बढ़ रहा है और पाकिस्तान को जवाब दे रहा है.

पाकिस्तानी एयर-स्ट्राइक बनी वजह

पाकिस्तान की तालिबान में की गई एयर स्ट्राइक के बाद जंग जैसा तनाव है. अफगानिस्तान की तालिबान सरकार के अलावा पाकिस्तान के विद्रोही संगठन टीटीपी (तहरीक ए तालिबान) के एक कमांडर ने वीडियो जारी करके पाकिस्तानी सेना के खिलाफ जोरदार हमले शुरु करने का ऐलान किया है.

तालिबानी सरकार और टीटीपी आतंकियों ने आरोप लगाया था कि पाकिस्‍तानी हमले में 50 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है, जिनमें शरणार्थी महिलाओं और बच्चे भी शामिल हैं. (https://x.com/ByRakeshSimha/status/1481955598212419585)

ख्बैर पख्तूनख्वा बनेगा जंग का मैदान

तालिबानी रक्षा मंत्रालय ने पाकिस्‍तान की सीमा पर बड़े पैमाने पर हथियार और एयर डिफेंस तोपों को भेजा है. तालिबानी रक्षा मंत्री और मुल्‍ला उमर के बेटे मुल्‍ला याकूब ने ऐलान किया है कि पाकिस्‍तानी सेना को एयर स्ट्राइक हमले का करारा जवाब दिया जाएगा. तालिबानी लड़ाके काबुल, कंधार और हेरात से निकलकर खैबर पख्तूनख्वा के मीर अली बॉर्डर की ओर बढ़ रहे हैं. 

अफगानिस्‍तान के विदेश मंत्रालय ने भी पाकिस्‍तान के काबुल स्थित दूतावास प्रभारी को तलब किया है और अफगानिस्तान के अंदर हवाई हमला करने का कड़ा विरोध दर्ज कराया है.

टीटीपी ने दी धमकी, इजरायल से की तुलना

टीटीपी के एक कमांडर ने वीडियो जारी करके पाकिस्‍तान को धमकाया है. टीटीपी के कमांडर ने सेना की तुलना इजरायल से की है. कमांडर ने पाकिस्‍तानी सेना को चेतावनी दी कि वह भीषण हमलों के लिए तैयार रहे. पाकिस्‍तानी सेना के खिलाफ उनकी कार्रवाई जिहाद का हिस्‍सा है.

टीटीपी लड़ाकों की धमकी को पाकिस्तानी सेना गंभीरता से ले रही है, क्योंकि अमेरिकी रिपोर्ट में सामने आया था कि टीटीपी के बाद बेहद खतरनाक हथियार हैं. टीटीपी के पास वही हथियार आए जो काबुल छोड़ते हुए अमेरिकी आर्मी छोड़ गई थी. अफगानिस्तान में तालिबान के आने के बाद ये हथियार टीटीपी और तालिबान समर्थकों के पास हैं, जिनमें नाइट विजन कैमरा और लेटेस्ट हथियार शामिल हैं. 

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.