खालिस्तानियों का झंडा बुलंद करने वाले कनाडा में इजरायली यहूदियों को मिला है हिंदुओं का साथ. यहूदियों ने हिंदुओं के साथ मिलकर रैली निकाली है.
हाल के दिनों में कनाडा में यहूदियों के खिलाफ क्राइम के मामले बढ़े हैं. पिछले सप्ताह कनाडा में यहूदी संस्थानों पर कई हाई-प्रोफाइल हमले हुए थे. जिसके बाद टोरंटो के बाथर्स्ट और शेपर्ड में कनाडाई यहूदी समुदाय की रक्षा के लिए बड़ी संख्या में हिंदू कनाडाई सामने आए हैं.
कनाडा में जय श्री राम
कड़ाके की ठंड के बीच हुए प्रदर्शन की कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं. जिसमें हाथ में भारत, कनाडा, इजरायल का झंडा होने के साथ ‘जय श्रीराम’ लिखी पताका भी है जिसमें हनुमान जी भी बने हैं.
प्रदर्शनकारी हिंदुओं ने कहा, “हम इजरायली और यहूदी भाइयों के साथ खड़े होकर ये बताना चाहते हैं कि वे कनाडा में सुरक्षित हैं.” वहीं एक दूसरे भारतीय हिंदू ने कहा, “हम विश्वास दिलाते हैं कि कनाडा में हिंदू, यहूदियों के साथ हैं.यहूदियों के पास भी उसी तरह से अधिकार हैं, जिस तरह से दूसरे लोगों के लिए अधिकार हैं. हम हिंदू यहां यहूदियों के ग्रेट कनाडा में शांतिपूर्वक रहने के अधिकार के प्रति समर्थन जताते हैं. (https://x.com/AmyMek/status/1871069606582141367)
कनाडा में यहूदियों के खिलाफ बढ़े अपराध
पिछले सप्ताह यहूदियों के धर्मस्थल पर आगजनी के बाद एक प्राथमिक विद्यालय में गोलीबारी की घटना सामने आई थी. इसके अलावा भी कनाडा में इजरायली लोगों को धमकी दिए जाने की भी कई घटनाएं हुई हैं. जिसके बाद यहूदियों के साथ आवाज बुलंद करने के लिए भारतीय हिंदू उतरे हैं.
ये पहली बार नहीं है जब कनाडा में हिंदू इजरायल के यहूदियों के लिए एकजुट हुए हो. पिछले साल भी जब हमास ने इजरायल के ऊपर हमला किया था उस समय भी हमास आतंकियों के खिलाफ कनाडा के हिंदुओं ने यहूदियों के साथ एकजुटता दिखाई थी. (https://x.com/DanielBordmanOG/status/1870913331269124543)