Alert Breaking News Reports

विमान में मिला होल, कज़ाखिस्तान क्रैश में चौंकाने वाला सच

बुधवार को कज़ाखिस्तान में हुए विमान हादसे की एक तस्वीर ने तमाम सवालों को जन्म दे दिया है. मलबे में बिखरे विमान के एक टुकड़े पर दिख रहे बड़े-बड़े होल (छेद) को लेकर तमाम दावे किए जा रहे हैं. पहले तो कहा जा रहा था कि विमान में कोई तकनीकी खराबी आई, फिर कहा जाने लगा कि विमान, आसमान में पक्षियों के एक झुंड से टकराकर हादसे का शिकार हुआ. लेकिन अब जो कहा जा रहा है वो बेहद ही संदिग्ध और चौंकाने वाला है. 

दावा किया जा रहा है कि हादसे की वजह रूस का अटैक या जीपीएस जैमिंग था. कहा जा रहा है कि क्रिसमस के दिन चेचन्या में यूक्रेन ने ड्रोन से हमले किए थे जिसे रोकने के लिए रूस ने एयर डिफेंस मिसाइल का इस्तेमाल किया था और इन्हीं मिसाइलों से अजरबैजानी प्लेन को नुकसान पहुंचा, जिसके कारण विमान हादसा हुआ. 

अजरबैजान को भी प्लेन हादसे के पीछे कुछ संदिग्ध लग रहा है, लिहाजा मामले की आपराधिक जांच शुरु की गई है.

यूक्रेन का ड्रोन समझकर रूस ने किया विमान पर अटैक

कज़ाखिस्तान में हुई अजरबैजान के विमान हादसे ने हर किसी के रोंगटे खड़े कर दिए हैं. पर अब जैसे-जैसे विमान की तस्वीरें सामने आ रही हैं, वैसे-वैसे विमान हादसे को लेकर तमाम थ्योरीज़ और कयास लगाए जा रहे हैं. दरअसल इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान हादसा हुआ है और ये हादसा ठीक उस वक्त हुआ है जब दक्षिणी रूस में ड्रोन अटैक किया गया था.

यूक्रेन की ओर से किए जा रहे ड्रोन अटैक को लेकर पहले भी हादसे वाले इलाके के एयरपोर्ट्स को बंद किया जाता रहा है. बुधवार (हादसे वाले दिन) भी विमान के रूट पर रूसी एयरपोर्ट को बंद किया गया था. अब कहा जा रहा है कि रूस के एयर डिफेंस ने यूक्रेन का ड्रोन समझकर गलती से प्लेन को निशाना बनाकर स्ट्राइक किया था. हमले से पहले रूस ने फ्लाइट का जीपीएस ब्लॉक कर दिया था.

अजरबैजान के विमान हादसे पर क्या कह रहा है रूस

सोशल मीडिया पर हादसे के दौरान की फ्लाइट का वीडियो आया था. जिसमें बताया गया था कि विमान ने कई बार इमरजेंसी लैंडिंग के लिए कैस्पियन सागर के पास चक्कर लगाया था. बाद में एक तरफ झुकते हुए खाली मैदान में विमान गिर गया और गिरते ही विमान में आग लग गई. (https://x.com/igorsushko/status/1872011705867436275)

क्या पंछियों का झुंड ही था यूक्रेनी ड्रोन

विमान हादसे के दौरान फ्लाइट के अंदर की भी तस्वीरें आई हैं. जिसमें लोग नीचे गिरते दिखाई दिए हैं. हादसे में बचे एक यात्री ने वीडियो बनाया था जिसमें लोग बिलखते दिख रहे हैं. हादसे के वक्त विमान में 67 यात्री सवार थे, जिसमें 42 यात्री की मौत हो गई, और 25 यात्री बच गए. बचे हुए एक यात्री ने किसी तरह के धमाके सुने जाने की पुष्टि की है. एक्सपर्ट्स हालांकि, कह रहे हैं कि हादसे से पहले विमान का जो वीडियो आया है उसमें किसी भी तरह का कोई अटैक होते नहीं देखा गया है. 

शुरुआती जांच में कहा जा रहा था कि पक्षियों के झुंड से प्लेन के टकराने की वजह से ही पायलट ने इमरजेंसी लैंडिंग का फैसला लिया. प्लेन काफी देर तक उस वक्त कज़ाखिस्तान के पश्चिमी इलाकों पर मंडराता रहा. कज़ाखिस्तान के अकताऊ एयरपोर्ट पर प्लेन की लैंडिंग के दौरान वो क्रैश हुआ. अगर यूक्रेनी थ्योरी पर गौर किया जाए तो क्या पक्षियों का झुंड जिसे कहा जा रहा है कहीं वो यूक्रेनी ड्रोन्स ही तो नहीं थे, जिसे रूस ने निशाना बनाया था. ऐसे में मिसाइल ने ड्रोन्स के साथ यात्री विमान को भी नुकसान पहुंचा दिया.

अजरबैजान के राष्ट्रपति ने बीच में छोड़ा रूस का दौरा

अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलियेव ने रूस का अपना दौरा बीच में ही रोक दिया. वह सेंट पीटर्सबर्ग से रवाना हो गए. सेंट पीटर्सबर्ग में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सीआईएस का शिखर सम्मेलन आयोजित किया था. पर हादसे की खबर मिलते ही इल्हाम अलियेव बिना पुतिन से मिले ही बाकू लौट आए. इल्हाम अलियेव ने कहा, “जब मुझे उड़ान के दौरान इस दुखद घटना की सूचना मिली. मैंने तुरंत विमान को बाकू लौटने के निर्देश दिए. हवा में रहते हुए ही मैंने आवश्यक निर्देश जारी किए और प्रधानमंत्री से बात की”

अजरबैजान ने विमान हादसे की आपराधिक जांच शुरु की

अजरबैजान के राष्ट्रपति ने विमान हादसे की आपराधिक जांच के आदेश दिए हैं. यानी कहीं ना कहीं अजरबैजान को भी इस हादसे के पीछे कुछ संदिग्ध लग रहा है. रूस के रास्ते से वापल बाकू लौटते ही राष्ट्रपति ने मंत्रिमंडल की आपातकालीन बैठक बुलाई. अजरबैजान ने दुर्घटना की जांच के लिए आयोग गठित कर दिया है. अलीयेव ने कहा, “आयोग, दुर्घटना के कारणों की जांच करेगा. मामले को पूरी तरह से उजागर करने की जरूरत है.”

विमान हादसे की अटकलों पर क्रेमलिन ने दी वॉर्निंग

कजाखिस्तान विमान हादसे पर चल रही थ्योरी और अटकलों पर क्रेमलिन की तरफ से चेतावनी दी गई है. रूसी राष्ट्रपति के ऑफिस (क्रेमलिन) ने अटकलें लगाने से मना किया है कि अजरबैजान एयरलाइंस का विमान दुर्घटनाग्रस्त होने का क्या कारण हो सकता है.

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा कि “दुर्घटना के कारणों की जांच जारी है. विमान हादसे के जांच के निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले कोई भी कहानी या परिकल्पना करना गलत होगा, और हम निश्चित रूप से ऐसा नहीं कर सकते और किसी को भी ऐसा नहीं करना चाहिए.”

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.