June 29, 2024
XYZ 123, Noida Sector 63, UP-201301
Alert Breaking News Defence Geopolitics NATO Weapons

एयर चीफ ने भरी Eurofighter में उड़ान !

बर्लिन में चल रहे ‘आईएलए-2024’ एयरोस्पेस प्रदर्शनी में हिस्सा लेने गए वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी ने जर्मन एयर फोर्स के यूरोफाइटर टाइफून लड़ाकू विमान में उड़ान भरकर सभी को हैरान कर दिया है. एयर चीफ इनदिनों जर्मनी के वायुसेना प्रमुख के निमंत्रण पर जर्मनी के दौरे पर है. 

वायुसेना ने एयर चीफ मार्शल के यूरोफाइटर एयरक्राफ्ट में उड़ान भरने का एक वीडियो भी ‘एक्स’ (ट्विटर) अकाउंट पर साझा किया है. बर्लिन में इनदिनों (5-9 जून) आईएलए एयरोस्पेस प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है. ऐसे में में जर्मन वायुसेना के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल इंगो गेरहार्ट्ज़ ने एयर चीफ मार्शल चौधरी को जर्मनी आने का निमंत्रण दिया था. इसी दौरान एक जर्मन एयर बेस से वायुसेना प्रमुख ने यूरोफाइटर टाइफून में फ्लाई किया (https://x.com/IAF_MCC/status/1799128480870965620).

यूरोफाइटर चौथी श्रेणी का फाइटर जेट है जिसे यूरोप की एक कंपनी ने तैयार किया है. यूरोप और नाटो देशों की वायुसेनाओं के लिए तैयार किए गए इस फाइटर जेट को जर्मनी के अलावा यूके, स्पेन, आस्ट्रिया और खाड़ी के कई देश इस्तेमाल करते हैं. करीब डेढ़ दशक पहले जब भारतीय वायुसेना ने ‘एमएमआरसीए’ (मीडियम मल्टी रोल कॉम्बैट एयरक्राफ्ट) प्रोजेक्ट के लिए टेंडर जारी किया था, तब यूरोफाइटर टाइफून ने भी उसमें हिस्सा लिया था. हालांकि, बाद में रक्षा मंत्रालय ने एमएमआरसीए प्रोजेक्ट को ठंडे बस्ते में डाल दिया था और उसकी जगह फ्रांस से सीधे 36 रफाल लड़ाकू विमान खरीद लिए थे.

वायुसेना अब एक नए प्रोजेक्ट एमआरएफए यानी मीडियम रोल फाइटर एयरक्राफ्ट की भी योजना बना रही है जिसमें 114 लड़ाकू विमानों को मेक इन इंडिया के तहत देश में बाया जाएगा. ऐसे में दुनियाभर की कई एविएशन कंपनियां इस प्रोजेक्ट में हिस्सा लेने के लिए आगे आ सकती हैं. आपको बता दें कि आईएलए प्रदर्शनी के दौरान ही जर्मनी ने 20 अतिरिक्त यूरोफाइटर टाइफून खरीदने का ऐलान किया है. 

वायुसेना के मुताबिक, इस साल के अंत में भारत में आयोजित होने जा रही मल्टीनेशन ‘तरंग-शक्ति 2024’ एक्सरसाइज में जर्मन वायुसेना भी हिस्सा लेगी. भारत में आयोजित होने वाली ये पहली बहु-देशीय एयर एक्सरसाइज है. वायुसेना ने एयर चीफ की यात्रा पर एक्स पर लिखा कि दोनों देशों (भारत और जर्मनी) के बीच दोस्ती और विश्वास का बंधन फलता-फूलता रहे. 

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.

Leave feedback about this

  • Rating
X