Breaking News Conflict India-Pakistan Islamic Terrorism Kashmir

सीजफायर समझौता: आतंकी हमला माना जाएगा युद्ध

पाकिस्तान से तनाव कम करने के लिए सीजफायर की घोषणा के बाद भारतीय सेना ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि भारत की संप्रुभता और अखंडता की रक्षा के लिए इंडियन आर्मी पूरी तरह तैयार है.

शनिवार शाम को विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने जानकारी देते हुए बताया था कि “दोपहर 3.35 बजे दोनों देशों के डीजीएमओ के बीच बातचीत हुई थी. इसमें फैसला लिया गया था कि आज शाम (शनिवार) 5 बजे से दोनों देश जल, थल और आकाश के तत्काल हमले रोक देंगे.” विदेश सचिव के सीजफायर की घोषणा के बाद सेना ने पाकिस्तान को साफ संदेश दे दिया है कि आगे भी छेड़ोगे को छोड़ेंगे नहीं.

भारत ने पाकिस्तानी एयरबेस को किया ध्वस्त: विंग कमांडर व्योमिका सिंह

विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने भारत की कार्रवाई की जानकारी देते हुए कहा, “भारत के हवाई हमलों में पाकिस्तानी के कई एयरबेस को नुकसान पहुंचा है. पाकिस्तान के स्कार्दू, जैकोबाबाद और भोलारी एयरबेस को उड़ाया गया है. इसके अलावा, एयर डिफेंस हथियार प्रणाली और रडार के नुकसान ने पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र की रक्षा को असहनीय बना दिया है.”

कर्नल सोफिया कुरैशी ने किया पाकिस्तान के झूठ का पर्दाफाश

कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा, “पाकिस्तान लगातार झूठ फैला रहा है और फर्जी दावे कर रहे है. पाकिस्तान का पर्दाफाश करते हुए कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा, पाकिस्तान ने दावा किया कि उसने अपने जेएफ- 17 से हमारे एस 400 और ब्रह्मोस मिसाइल बेस को नुकसान पहुंचाया, जो पूरी तरह से गलत है. दूसरी, उसने एक गलत सूचना अभियान भी चलाया कि सिरसा, जम्मू, पठानकोट, बठिंडा, नलिया और भुज में हमारे हवाई अड्डों को नुकसान पहुंचाया गया, और उसकी यह गलत सूचना भी पूरी तरह से गलत है.”

भारत ने किसी मस्जिद पर अटैक नहीं किया, भारत धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र:कर्नल सोफिया

कर्नल सोफिया ने पाकिस्तान को आईना दिखाते हुए उन दावों को बेबुनियाद बताया है जो धार्मिक स्थल को निशाना बनाने से जुड़ा हुआ था. कर्नल कुरैशी ने कहा, “भारत एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र है और हमारी सेना संविधान के मूल्यों का पूरी तरह से सम्मान करती है. हमने किसी भी धार्मिक स्थल को निशाना नहीं बनाया है. भारतीय सशस्त्र बलों ने बताया कि पाकिस्तान द्वारा शुरु की गई घुसपैठ और ड्रोन हमलों के जवाब में भारत वे मुरीद, चकलाला, रहीम यार खान, सुक्कुर और चुनियां एयरबेस समेत कई पाकिस्तानी ठिकानों पर सटीक हमले किए.”

इन पाकिस्तानी एयरबेस को भारत ने किया ध्वस्त, पाकिस्तान की अहम लोकेशन है

मुरीद चकवाल एयरबेस (पंजाब): इस्लामाबाद से 120 किमी दूर स्थित यह एयरबेस पाकिस्तान के ड्रोन अभियानों का मुख्य केंद्र रहा है. यहीं से भारत पर तुर्किए के ड्रोन से हमले ऑपरेट किए गए थे.

रफीकी एयरबेस, शोरकोट (पंजाब): जेएफ 17 थंडर और मिराज जेट्स से लैस यह एयरबेस पाकिस्तान के सेंट्रल एयर कमांड के तहत आता है और इसकी गिनती वायुसेना के सबसे आक्रामक ठिकानों में होती है.

चुनियां एयरबेस (कसूर, पंजाब): लाहौर से 70 किमी दूर स्थित यह बेस पाकिस्तान की हवाई सुरक्षा का महत्वपूर्ण हिस्सा है. इसे एक ऑपरेशनल हब के रूप में उपयोग किया जाता है.

रहीम यार खान एयरबेस (दक्षिण पंजाब): यह एयरबेस पाकिस्तान की दक्षिण-पूर्वी रणनीतिक क्षमताओं के लिए अहम माना जाता है. भारत के अटैक के बाद एयरबेस पर गहरा गड्ढा हुआ

पीएएफ भोलारी, सुक्कुर (सिंध): पाकिस्तान का सबसे एक्टिव एयरबेस कराची और हैदराबाद के बीच स्थित है. यहां से पाकिस्तान एफ 16 फाइटर जेट ऑपरेट करता है और यह साउदर्न एयर कमांड का हिस्सा है.

नूर खान एयरबेस, रावलपिंडी: इस्लामाबाद के पास स्थित यह वीआईपी मूवमेंट और स्पेशल मिशन का केंद्र है. यहां से उच्चस्तरीय सैन्य अभियान और लॉजिस्टिक्स नियंत्रित किए जाते हैं. इसे पाकिस्तान वायुसेना की “लाइफलाइन” कहा जाता है.

ऑपरेशन सिंदूर से पहुंची आतंकिस्तान को बड़ी चोट

22 अप्रैल को पहलगाम नरसंहार के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया था. भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ तगड़ा प्रहार करते हुए आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई की. ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च करते हुए भारत ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकियों के 9 ठिकानों पर सैन्य कार्रवाई की थी, जिसमें जैश और लश्कर के खूंखार आतंकी मारे गए थे. मारे गए आतंकियों में कई भारत के साथ-साथ अमेरिका के भी मोस्ट वांटेड थे.

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *