अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, बठिंडा, चंडीगढ़, नाल, फलोदी, उत्तरलाई और भुज समेत कई भारतीय शहरों और सैन्य ठिकानों पर पाकिस्तानी हमले की नाकाम कोशिश के बाद भारत ने पाकिस्तान को कूटनीतिक तौर पर घेर लिया है.
विदेश मंत्री एस जयशंकर एक्शन में नजर आए. एस जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो, इटली के उप-प्रधानमंत्री एंटोनियो तजानी और यूरोपीय यनियन की उपाध्यक्ष काजा कलास से बात की. इस दौरान एस जयशंकर ने दो टूक कहा, कि पाकिस्तान के हर हमले का माकूल जवाब दिया जाएगा. तो वही अमेरिका ने पाकिस्तान को जमकर हड़काया है.
जयशंकर और मार्को रुबियो की बीच फोन पर हुई बात
भारतीय सैन्य ठिकानों पर पाकिस्तान के नाकाम हमलों के बाद जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री से बात की. बातचीत की जानकारी साझा करते हुए विदेश मंत्री ने लिखा, “9 मई शाम को मार्को रुबियो से बात हुई. आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ काम करने की अमेरिकी प्रतिबद्धता की गहराई से सराहना करता हूं. सीमा पार आतंकवाद के प्रति भारत की लक्षित और संतुलित प्रतिक्रिया को रेखांकित किया. आतंकवाद को बढ़ाने के किसी भी प्रयास का दृढ़ता से मुकाबला किया जाएगा.”
मार्को रुबियो ने शहबाज शरीफ को हड़काया, कहा, आतंकवाद बंद करे पाकिस्तान
एस जयशंकर से बात करने के बाद मार्को रुबियो ने अमेरिकी पीएम शहबाज शरीफ से फोन पर बात की है. अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने बताया कि विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और भारतीय समकक्ष एस जयशंकर से फोन पर बात की.
अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने कहा, “अमेरिकी विदेश मंत्री ने बातचीत में कहा हाल ही में हुए आतंकवादी हमले के बाद जो कुछ हुआ, वह आश्चर्यजनक तो नहीं है, लेकिन बहुत निराशाजनक है. पाकिस्तान आतंकवाद का समर्थन करना बंद करे. पाकिस्तान आतंकवादी हमले के संबंध में जो कुछ हुआ है, उसकी स्वतंत्र जांच चाहता है. रुबियो ने दोनों नेताओं से तत्काल तनाव कम करने को कहा है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि दोनों देशों के बीच हालात और न बिगड़ें. अमेरिका ने भारत और पाकिस्तान के बीच सीधी बातचीत का समर्थन किया है.”
इटली ने आतंकवाद के खिलाफ समर्थन दिया, ईयू से क्या हुई बात
एस. जयशंकर की इटली के विदेश मंत्री और उप-प्रधानमंत्री एंटोनियो तजानी से भी बात हुई है. जयशंकर ने एक्स पर लिखा, ‘इटली के विदेश मंत्री ने आतंकवाद का दृढ़ता से मुकाबला करने के लिए भारत की लक्षित और संतुलित प्रतिक्रिया पर चर्चा की. किसी भी उकसावे की कार्रवाई पर कड़ी प्रतिक्रिया देखने को मिलेगी.
वहीं एस. जयशंकर की यूरोपीय यूनियन की उपाध्यक्ष काजा कलास से हुई बातचीत की जानकारी देते हुए कहा है कि. यूरोपीय संघ की उपाध्यक्ष के साथ मौजूदा घटनाक्रम पर चर्चा की. “भारत अपनी कार्रवाइयों को लेकर संयम बरता है. हालांकि, किसी भी तरह के हमले का कड़ा जवाब दिया जाएगा.”
इस बीच नेपाल ने भी आतंकवाद के खिलाफ भारत का साथ देते हुए कहा है कि वो अपनी जमीन का इस्तेमाल भारत के विरुद्ध नहीं होने देंगे.
राजनाथ सिंह करेंगे सैन्य अधिकारियों संग हाईलेवल बैठक
देश में सुरक्षा स्थिति को देखते हुए राजनाथ सिंह ने एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है. इस बैठक में सीडीएस के साथ थल सेना, वायुसेना और नौसेना प्रमुख के साथ बैठक करेंगे और बैठक में सीमा पर मौजूदा हाला और चुनौतियों से निपटने के लिए रणनीतिक एक्शन को लेकर समीक्षा की जाएगी.
वहीं पीएम मोदी को गुरुवार रात में हुए पाकिस्तानी हमलों और भारत के पलटवार के बारे में एनएसए अजीत डोवल और गृह मंत्री ने जानकारी दी है.