पाकिस्तान की गीदड़ भभकी कोई नई बात नहीं हैं. भारत के सैन्य एक्शन होने से पहले थर-थर कांप रहे पाकिस्तान ने एयरस्पेस को बंद कर दिया है, वहीं भारत को डराने की कोशिश में अरब सागर में मिसाइल टेस्ट करने की फिराक में है. लेकिन उससे पहले भारतीय नौसेना ने समंदर में उतार दिया है अपना सबसे घातक और खतरनाक जंगी बेड़ा.
पाक के जवाब में भारतीय नौसेना ने एयरक्राफ्ट कैरियर आईएनएस विक्रांत सहित पूरे कैरियर बैटल ग्रुप (सीबीजी) को समंदर में उतार दिया है. आईएनएस विक्रांत पर मिग-29के फाइटर जेट और अटैक करने वाले हेलीकॉप्टर हाईअलर्ट हैं. वहीं टेंशन बढ़ाने के लिए पाकिस्तान ने इस क्षेत्र में शुरु की है फायरिंग ड्रिल.
अरब सागर में उतरा भारत का घातक जंगी जहाज
पहलगाम में 26 पर्यटकों की निर्मम हत्या के बाद भारतीय नेवी ने समंदर में उतारा है आईएनएस विक्रांत. आईएनएस विक्रांत में मिग 29 के लड़़ाकू विमानों की तैनाती है लेकिन इसी महीने आईएनएस विक्रांत पर तैनात करने के लिए फ्रांस से रफाल एम (मरीन) लड़ाकू विमानों का सौदा होने वाला है. इसी महीने फ्रांस के रक्षा मंत्री भारत आने वाले हैं, जिसमें राफेल एम की खरीद पर फाइनल मुहर लग जाएगी. रफाल एम की तैनाती आईएनएस विक्रांत पर ही की जानी है.
भारत ने किया अरब सागर में बड़ा परीक्षण, बड़ी उपलब्धि
भारतीय नौसेना के अपने बनाए स्वदेशी युद्धपोत आईएनएस सूरत ने समुद्र में तेजी से उड़ने वाले टारगेट पर सटीक हमला कर बड़ी सफलता हासिल की है. अरब सागर में किया गया यह सफल परीक्षण इसलिए भी बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि पाकिस्तान भी इसी इलाके में एक मिसाइल परीक्षण करने जा रहा है. पहलगाम नरसंहार के बाद भारत सरकार की ओर से लिए गए कड़े कूटनीतिक फैसलों के बाद पाकिस्तान मिसाइल परीक्षण करने जा रहा है और इस संबंध में पाकिस्तान ने नोटिफिकेशन जारी किया है.यह मिसाइल सतह से सतह पर मार करने वाली होगी और यह परीक्षण 24-25 अप्रैल को कराची तट पर किया जाएगा.
क्या है भारत के जंगी बेड़े आईएनएस विक्रांत की खूबियां
आईएनएस विक्रांत को अपनी ताकत और क्षमताओं के कारण दुनिया के टॉप-10 विमानवाहक युद्धपोतों में शामिल किया गया है. स्वदेश निर्मित आईएनएस विक्रांत 262 मीटर लंबा और 59 मीटर चौड़ा है. ये अपने ऊपर 40 फाइटर जेट्स तैनात रह सकते हैं. आईएनएस विक्रांत में जनरल इलेक्ट्रिक के ताकतवर टरबाइन लगे हैं. इस महायुद्धपोत पर मिग 29 के फाइटर जेट और 10 केएमएओवी केए 31 हेलीकॉप्टर के 2 स्क्वॉड्रन हैं. इस विमानवाहक पोत की स्ट्राइक फोर्स रेंज 1500 किमी है. इस पर 64 बराक मिसाइलें लगी हैं, जो पोत से हवा में मार करने में सक्षम हैं.