रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऐलान कर दिया है कि भारत की शांति में खलल डालने वालों की खैर नहीं. पिछले 10 साल में भारत की छवि अब सिर्फ रक्षात्मक नहीं आक्रामक भी है. अब भारत अपने दुश्मनों को बख्शता नहीं, बल्कि उनके घर में घुसकर मारता है. भारत अब उन आतंकवादियों को भी नहीं छोड़ता जो पाकिस्तान में छिप जाते हैं.
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की ये टिप्पणी ब्रिटिश अखबार के एक आर्टिकल के बाद आई है, जिसमें दावा किया गया है कि भारतीय खुफिया एजेंसियों ने विदेशी धरती पर रहने वाले आतंकवादियों का खात्मा शुरु कर दिया है. जानकारी के मुताबिक, वर्ष 2020 से लेकर अब तक पाकिस्तान में लगभग 20 आतंकियों को संदिग्ध परिस्थितियों में मार गिराया गया है.
पाकिस्तान में घुसकर मारेंगे: राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने देश को सशक्त भारत बताते हुए आतंकवादियों और उन ताकतों को कड़ी चेतावनी दी कि जो भारत की शांति बिगाड़ना चाहते हैं. राजनाथ सिंह ने कहा है कि “भारत में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने की कोशिश करने के बाद सीमा पार से भागने वाले किसी भी व्यक्ति को खत्म करने के लिए भारत पाकिस्तान में घुसकर मारेगा. हम आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देंगे. अगर आतंकी भारत की शांति भंग करके पाकिस्तान वापस भागेंगे, तो उनको हम पाकिस्तान में घुसकर मारेंगे. भारत अब बहुत शक्तिशाली है और पाकिस्तान भी इस बात को समझने लगा है.” राजनाथ सिंह ने अपने बयान में कहा कि भारत अपने सभी पड़ोसियों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखना चाहता है. भारत ने कभी किसी देश पर हमला नहीं किया या उनके क्षेत्र पर एक इंच कब्जा करने की कोशिश नहीं की है, ये भारत का चरित्र है, लेकिन भारत को बार-बार कोई आंख दिखाएगा, भारत आ कर आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने की कोशिश करेगा, तो उसकी खैर नहीं है. अगर कोई भारत या उसकी शांति को खतरा पहुंचाएगा तो उसे छोड़ेंगे नहीं.
आतंकियों से निपटने में दुनिया का नेतृत्व करेगा भारत: योगी
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के अलावा पावरफुल सीएम माने जाने वाले उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी पाकिस्तान में आतंकियों के मारे जाने का मुद्दा उठाया है. सहारनपुर की रैली में सीएम योगी ने कहा कि “दो दिन पहले एक प्रतिष्ठित ब्रिटिश अखबार की रिपोर्ट ने दुनिया और हम सभी का ध्यान आकर्षित किया था. रिपोर्ट में बताया गया था कि पाकिस्तान के अंदर आतंकवादियों को कैसे मारा गया.” सीएम योगी ने कहा कि “अखबार ही बता सकता है कि इस रिपोर्ट का स्रोत क्या है पर आज दुनिया ने भी मान लिया है कि आतंकवाद एक चुनौती है और भारत इससे निपटने में दुनिया का नेतृत्व करेगा.”
नया भारत है, दुश्मन भी जानता है ताकत: पीएम मोदी
विदेश मंत्री एस जयशंकर और विदेश मंत्रालय पहले ही कह चुका है कि टारगेटेड किलिंग करना भारत की नीति नहीं है, ब्रिटिश अखबार के आर्टिकल को विदेश मंत्रालय ने दुर्भावनापूर्ण करार दिया है पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी चुरू रैली में आतंकवाद पर सीधा वार किया है. पीएम मोदी ने कहा कि नया भारत आतंक को घर में घुसकर मारेगा. पीएम मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के जरिए हिंदुस्तान की ताकत दोहराई और कहा कि “आज हमने अपनी सेनाओं को सीमा पर पलटवार करने की खुली छूट दे दी है. अब दुश्मन को भी पता है कि यह नया भारत है, घर में घुसकर मारता है.”
पाकिस्तान में टारगेटेड किलिंग से खौफ
पाकिस्तान को आतंकियों की मेहमानवाजी ना निगलते बन रही है और ना ही उगलते. साल 2020 से हो रही टारगेटेड किलिंग को लेकर पाकिस्तान खुलकर अपना मुंह नहीं खोल पा रहा है.
पाकिस्तान मीडिया से लेकर सोशल मीडिया में इस बात की चर्चा चल रही है कि जेम्स बॉन्ड की तरह वो कौन है जो इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद और सोवियत संघ की केजीबी की तरह काम कर रहा है. पाकिस्तान में बैठा हर आतंकी अंडरग्राउंड हो गया है क्योंकि उस अनजान शूटर का खौफ है, कि कोई आएगा और मारकर चला जाएगा. हर कोई जानता है कि पाकिस्तान हाफिज सईद से लेकर मसूद अजहर जैसे खूंखार आतंकियों का ठिकाना है. दुनियाभर के मोस्टवांटेड आतंकियों को पाकिस्तानी सेना और आईएसआई सुरक्षा देती है. पाकिस्तानी सेना भी आतंकियों के इशारे पर काम करती है.
ओसामा बिन लादेन को भी अमेरिका ने पाकिस्तान में ही मारा गया था. ऐसे में पाकिस्तान की सरज़मीं पर मारे जा रहे आतंकियों पर पाकिस्तान की सरकार भी खुलकर कुछ कह नहीं पा रही, क्योंकि ईरान भी पाकिस्तान को घेरे हुए है और अफगानिस्तान की ओर से भी पाकिस्तान पर अटैक किया जा रहा है.
अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के सामने गिड़गिड़ाया पाकिस्तान
राजनाथ सिंह के बयान पर पाकिस्तान ने गीद़ड़-भभकी दी है. पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने बयान जारी करते हुए कहा है कि “पाकिस्तान उकसावे के किसी भी कदम के खिलाफ अपनी संप्रभुता की रक्षा करने में सक्षम और दृढ़ है.” पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने कहा कि “पाकिस्तान ने 25 जनवरी 2024 को पाकिस्तान की धरती पर अंतरराष्ट्रीय हत्याओं से जुड़े भारतीय मिशन को लेकर साक्ष्यों को पेश किया था. पाकिस्तान के नागरिकों को मनमाने ढंग से ‘आतंकवादी’ करार देना गलत है. अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के लिए जरूरी है कि भारत को उसके जघन्य और गैरकानूनी गतिविधियों के लिए जवाबदेह ठहराए. भारत की सत्तारूढ़ व्यवस्था अति-राष्ट्रवादी भावनाओं को भड़काने के लिए आदतन घृणित बयानबाजी का सहारा लेती है और चुनावी लाभ के लिए इस तरह के तर्क का इस्तेमाल करती है.” पाकिस्तान के मुताबिक, भारत का इस तरह का गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार न केवल क्षेत्रीय शांति को कमजोर करता है बल्कि भविष्य में जुड़ाव की संभावनाओं को भी बाधित करता है.