Acquisitions Breaking News Defence

मिला Carl Gustaf का एडवांस वर्जन, पाकिस्तान के खिलाफ स्वीडन का साथ

वर्ष 2016 में पीओके में भारत द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक के लिए भारतीय सेना के पैरा-एसएफ कमांडो जिस घातक रॉकेट लॉन्चर को कंधे पर देखकर दाखिल हुए थे…और जिस रॉकेट लॉन्चर से आतंकियों के लॉन्च पैड को किया गया था तबाह…उस घातक रॉकेट लॉन्चर कॉर्ल गुस्टाफ के एडवांस वर्जन की एटी 4 डिलीवरी भारतीय सेना को की गई है.

पाकिस्तान के खिलाफ तगड़े एक्शन से पहले भारतीय सेना को स्वीडन ने दिया है खतरनाक रॉकेट लॉन्चर, जो आतंकियों के लॉन्च पैड्स को पलक झपकते ही परखच्चे उड़ाने में माहिर है. स्वीडन की कंपनी ने अपने औपचारिक बयान में इस बात की पुष्टि की है कि भारतीय सेना को कार्ल गुस्टाफ की डिलीवरी शुरु कर दी गई है.

आतंकियों काल काल, भारतीय सेना को मिला कार्ल गुस्टाफ 

वर्ष 2016 में पीओके में आतंकियों के लॉन्च-पैड्स को तबाह करने के लिए इस्तेमाल किए गए कार्ल-गुस्टाफ रॉकेट लॉन्चर के एडवांस वर्जन एटी-4 की डिलीवरी सेना को शुरू हो गई है. एटी-4 बनाने वाली स्वीडन की साब कंपनी ने खुद आधिकारिक बयान जारी कर ये घोषणा की है.

एटी-4 एक एंटी-आर्मर वेपन है जिसका इस्तेमाल दुश्मन के बंकर को नेस्तानाबूत करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. आपको बता दें कि  कॉर्ल गुस्टाफ के मुकाबले एटी-4 बेहद हल्का रॉकेट लॉन्चर है, जिसे सैनिक आसानी से अपने कंधे पर रखकर दाग सकते हैं, जैसा कि पाकिस्तान पर की गई सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान किया गया था. सैनिक पैदल चलकर दुश्मन की सीमा में दाखिल होते हैं और बिना ताम झांम के दुश्मन को भनक लगे बिना बंकर को ध्वस्त कर सकते हैं.  

स्वीडन ने भारत को कार्ल गुस्टाफ देना महत्वपूर्ण क्षण बताया

भारतीय सेना को सप्लाई करने के बाद साब कंपनी (स्वीडन कंपनी) ने आधिकारिक बयान जारी किया है. बयान में साब ने कहा, हमें भारतीय सशस्त्र बलों को अपने एटी-4 एंटी-आर्मर हथियार प्रणाली की सफल डिलीवरी की घोषणा करते हुए गर्व है. टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से चुने जाने के बाद, एटी4 भारतीय शस्त्रागार में शामिल हो गया है, जो शॉर्ट रेंज कॉम्बैट  के लिए एक विश्वसनीय सिंगल-शॉट (एकल-शॉट) समाधान के रूप में कार्य करता है.

कंपनी ने अपने बयान में ये भी बताया कि एटी4 के जिस वेरिएंट को खरीदा है, उसे विशेष रूप से सीमित स्थानों में संचालन के लिए डिजाइन किया गया है, जिसमें इमारतों, बंकरों और अन्य शहरी वातावरण से उपयोग शामिल है. स्वीडन की कंपनीने कहा, यह एक महत्वपूर्ण क्षण है क्योंकि भारतीय सशस्त्र बल, हमारे कार्ल-गुस्टाफ प्रणाली के दीर्घकालिक उपयोगकर्ता, हमारे एटी4 हथियार प्रणाली पर भी अपना विश्वास बढ़ाते हैं. (https://x.com/SaabIndia/status/1916730855768445292)

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.