Breaking News Geopolitics Indian-Subcontinent Reports

नेपाल भूटान से भी रूकनी चाहिए घुसपैठ: अमित शाह

गृह मंत्री अमित शाह ने सीमा प्रहरियों को सख्त आदेश दिया है कि मित्र-देशों से होने वाली घुसपैठ पर भी लगाम कसने की जरूरत है. अमित शाह का ये बयान नेपाल और भूटान जैसे मित्र देशों के संदर्भ में सामने आया है.

अमित शाह ने ये बड़ा बयान दिया है, एसएसबी यानी सशस्त्र सीमा बल के 61वें स्थापना दिवस के मौेके पर. अमित शाह ने सिलीगुड़ी पहुंचकर एसएसबी के जवानों को जोश बढ़ाया साथ ही दो पड़ोसी देशों को लेकर सतर्क रहने को कहा. 

गृह मंत्री ने कहा है कि “अब समय आ गया है कि दो मित्रवत पड़ोसियों (नेपाल और भूटान) के साथ हमारी सीमाओं के माध्यम से घुसपैठ को पूरी तरह से रोक दिया जाए. हमें भारत को नुकसान पहुंचाने के इरादे से सीमा पार करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को पकड़ना होगा.”

एसएसबी के कंधों पर ही नेपाल और भूटान बॉर्डर की सुरक्षा की जिम्मेदारी है. मित्र-देश होने के चलते, दोनों ही देशों के साथ खुला बॉर्डर है और किसी भी तरह की फेंसिंग यानी कटीली-तार नहीं लगी है. ऐसे में दोनों देशों से ही भारत में आवाजाही बहुत हद तक बिना रोक-टोक के होते आई है. यही वजह है कि अमित शाह ने अब घुसपैठ पर नकेल कसने का आदेश दिया है.

एसएसबी की वजह से सिलीगुड़ी कॉरिडोर और पूर्वी क्षेत्र सुनिश्चित: शाह

गृहमंत्री ने पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में एसएसबी के 61वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए एसएसबी का तारीफ की है. अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा, ‘‘सशस्त्र सीमा बल ने नेपाल और भूटान जैसे मित्र देशों से लगी हमारी सीमाओं को सुरक्षित रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. एसएसबी की सतर्कता और उपस्थिति ने सिलीगुड़ी कॉरिडोर और पूर्वी क्षेत्र में सुरक्षा की भावना सुनिश्चित हुई है.”

गौरतलब है कि महानंदा और तीस्ता नदियों के बीच स्थित सिलीगुड़ी कॉरिडोर एक महत्वपूर्ण मार्ग है जो पूर्वोत्तर राज्यों को शेष भारत से जोड़ता है. यहां पर एसएसबी की तैनाती रणनीतिक तौर पर बेहद अहम है. 

नेपाल-भूटान को लेकर शाह ने कहा सही वक्त आ गया है

अमित शाह ने कहा, “देश के गृहमंत्री को नेपाल और भूटान के साथ भारत की 2,450 किलोमीटर लंबी सीमा पर सुरक्षा के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है. एसएसबी के जवान इन इलाकों की सुरक्षा कर रहे हैं. अब समय आ गया है कि दो मित्रवत पड़ोसियों के साथ हमारी सीमाओं के माध्यम से घुसपैठ को पूरी तरह से रोक दिया जाए. हमें भारत को नुकसान पहुंचाने के इरादे से सीमा पार करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को पकड़ना होगा.”

अमित शाह ने एसएसबी के जवानों की सराहना करते हुए कहा, “एसएसबी, भूटान-नेपाल की सीमावर्ती इलाकों की सुरक्षा कर रही है. बिना बाड़ वाली सीमाओं के जरिए मादक पदार्थों, हथियारों और मानव तस्करी की हमेशा से ही प्रवृत्ति रही है. एसएसबी के जवानों ने ऐसी कोशिशों को रोका है.”  

बिहार-झारखंड माओवादी विद्रोहियों से मुक्त हुए: अमित शाह

अमित शाह ने कहा, “झारखंड और बिहार में एसएसबी ने माओवादियों से निपटने में अहम भूमिका निभाई है. इन इलाकों में आंदोलन लगभग खत्म हो चुका है.एसएसबी जवानों की लंबी निगरानी के बाद बिहार और झारखंड माओवादी विद्रोहियों से मुक्त हो गए हैं.”

गृहमंत्री ने कहा कि पिछले सात सालों में 600 से ज्यादा विद्रोहियों को गिरफ्तार किया गया है और 15 को मार गिराया गया है. इस दौरान 28 माओवादी विद्रोहियों ने आत्मसमर्पण किया है.” 
 

 

 

 

 

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.