Breaking News Islamic Terrorism Middle East War

अधमरा कर हिज्बुल्लाह से युद्धविराम, इजरायल नहीं करेगा लेबनान पर हमला

अमेरिका और फ्रांस की मध्यस्थता से इजरायल और हिज्बुल्लाह के बीच सीजफायर हो गया है. सीजफायर डील मंजूर होने के बाद इजरायल और हिज्बुल्लाह में तकरीबन 14 महीने बाद शांति लौटेगी. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने खुद इस युद्धविराम की घोषणा की है. वहीं इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि इजरायल ने लेबनान के चरमपंथी संगठन हिजबुल्लाह को कमजोर कर उसे दशकों पीछे धकेल दिया है.

नेतन्याहू कैबिनेट ने दी समझौते को मंजूरी
बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि कैबिनेट मंजूरी मिलने के बाद हिजबुल्लाह के साथ शांति समझौते को हरी झंडी दे दी गई है. नेतन्याहू ने कहा, “ईरान और हमास समर्थित हिजबुल्लाह मौजूदा समय में बहुत कमजोर हो चुका है. हिज्बुल्लाह ने आठ अक्टूबर को लेबनान से हम पर हमला करने का सोचा. एक साल बाद हिज्बुल्लाह अब वह पुराना हिजबुल्लाह नहीं रह गया है. हमने उसे दशकों पीछे धकेल दिया है. हमने हसन नसरल्लाह सहित उसके कई बड़े नेताओं को मार गिराया है. उनकी सुरंगों को तबाह कर दिया है. जिसे दोबारा तैयार करने में सालों साल लग जाएंगे.”

हमने पलट दी शतरंज की चाल: नेतन्याहू
बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा, “एक साल में हमने शतरंज की चाल पलट दी है. हम पर सात मोर्चों से हमला किया गया लेकिन हम डटकर लड़े. हम मिडिल ईस्ट का चेहरा बदल रहे हैं.”  नेतन्याहू ने ये भी ऐलान किया कि “सीजफायर की अवधि इस बात पर निर्भर करती है कि लेबनान में क्या होता है. हम समझौते को लागू करेंगे और किसी भी उल्लंघन का जोरदार जवाब देंगे.”

नेतन्याहू ने हिजबुल्लाह को चुनौती देते हुए कहा, “अगर वह सीमा के पास आतंकवादी बुनियादी ढांचे का पुनर्निर्माण करने की कोशिश करता है, तो हम हमला करेंगे. अगर वह रॉकेट लॉन्च करता है, अगर वह सुरंग खोदता है, अगर वह रॉकेट ले जाने वाला ट्रक लाता है, तो हम हमला करेंगे.”

दक्षिणी लेबनान से अपने सैनिकों को वापस बुलाएगा इजरायल
सीजफायर समझौते के तहत इजरायली सैनिकों को दक्षिण लेबनान से वापस जाना होगा और लेबनान की सेना को इस क्षेत्र में तैनात करना होगा. आने वाले 60 दिनों में लेबनानी सेना और राज्य सुरक्षा बल तैनात होंगे और एक बार फिर अपने क्षेत्र पर नियंत्रण कर लेंगे. इसके साथ ही हिज्बुल्लाह लिटानी नदी के दक्षिण में सीमा पर अपनी सशस्त्र मौजूदगी भी खत्म कर देगा. 

समझौते में ये भी कहा गया है कि “अगर हिजबुल्लाह या कोई और इस समझौते को तोड़ता है और इजरायल के लिए सीधा खतरा पैदा करता है, तो इजरायल के पास आत्मरक्षा का अधिकार रहेगा.
लेबनान के विदेश मंत्री अब्दुल्ला ने कहा कि लेबनान की सेना इजरायली सैनिकों के वापस जाने पर दक्षिणी लेबनान में कम से कम 5000 सैनिकों को तैनात करने के लिए तैयार है.

मेरे पास मिडिल ईस्ट की गुड न्यूज़: जो बाइडेन
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एक्स पोस्ट में लिखा, “आज, मेरे पास मध्य पूर्व से जुड़ी अच्छी खबर है. मैंने लेबनान और इजरायल के प्रधानमंत्रियों से बात की है. मुझे यह ऐलान करते हुए खुशी हो रही है कि दोनों देशों ने इजरायल और हिज्बुल्लाह के बीच विनाशकारी जंग समाप्त करने के लिए अमेरिका के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है.”

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *