सीरिया और गाजा में लगातार अटैक के बीच इजरायल ने आयरलैंड में अपने दूतावास को बंद कर दिया है. इजरायल-विरोधी नीति के चलते डबलिन में इजरायली दूतावास को बंद किया जा रहा है.
गौरतलब है कि कुछ महीने पहले आयरलैंड ने गाजा में इजरायली अटैक के खिलाफ बयान दिया था. साथ ही फिलिस्तीन को मान्यता देने की मांग की थी.
इजरायल ने आयरलैंड से बुलाया अपना राजदूत
आयरलैंड को इजरायल-विरोधी बताते हुए इजरायली विदेश मंत्री ने अपना दूतावास बंद करने का ऐलान किया है. इजरायल के विदेश मंत्री ने डबलिन मौजूद अपने राजदूत को वापस बुला लिया है. रविवार को इजरायल के विदेश मंत्री गिदोन सार ने कहा कि “आयरलैंड ने इजरायल के साथ अपने संबंधों की हर रेड लाइन क्रॉस कर ली है.”
आयरलैंड के किस कदम से भड़का हुआ है इजरायल?
आयरिश कैबिनेट ने पिछले सप्ताह ही अंतरराष्ट्रीय कोर्ट में इजरायल के खिलाफ औपचारिक तौर से हस्तक्षेप करने का फैसला किया, जिसमें इजरायल पर गाजा में नरसंहार करने का आरोप लगाया गया है. इससे पहले मई में भी आयरलैंड ने नार्वे, स्पेन और स्लोवेनिया के साथ फिलिस्तीन राज्य को मान्यता देने की घोषणा की गई थी. (https://x.com/IsraelMFA/status/1867984628780286018)
नेतन्याहू अगर आए, तो गिरफ्तार होंगे: आयरलैंड
पिछले महीने नवंबर में आईसीजे (अंतर्राष्ट्रीय कोर्ट) ने नेतन्याहू के खिलाफ एक वारंट जारी किया था. जिसके बाद आयरलैंड के प्रधानमंत्री साइमन हैरिस ने इजरायली पीएम नेतन्याहू को चेतावनी दी थी कि “अगर बेंजामिन नेतन्याहू आयरलैंड आए तो उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.”
साइमन हैरिस ने कहा था कि “हम अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय के वारंट को मानते हैं और वारंट का समर्थन भी करते हैं. आयरलैंड ने अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय को मान्यता देने वाली संधि पर साइन किए हैं. इसलिए सदस्य देशों का ये कर्तव्य है वो आईसीजे के वांटेड आरोपियों को गिरफ्तार करें. हालांकि गिरफ्तारी के लिए कोई मजबूरी नहीं है.”
इजरायल विरोधी नहीं है आयरलैंड: पीएम साइमन हैरिस
आयरलैंड के प्रधानमंत्री ने इजरायली दूतावास बंद करने के फैसले को ‘बेहद निराशाजनक’ बताया है. पीएम साइमन हैरिस ने इजरायल के उस दावों को भी नकार दिया है कि आयरलैंड, इजरायल का विरोधी है. पीएम साइमन ने कहा, “मैं इस दावे को पूरी तरह से खारिज करता हूं कि आयरलैंड इजरायली विरोधी है. पर आयरलैंड शांति, मानवाधिकार और अंतर्राष्ट्रीय कानून का समर्थक है.”