Breaking News Islamic Terrorism Middle East War

Pager अटैक के बाद हिजबुल्लाह पर हवाई हमले

पेजर अटैक और वायरलेस में धमाकों के बाद इजरायल ने अब लेबनान में आतंकी संगठन हिजबुल्लाह के ठिकानों को फाइटर जेट से निशाना बनाया है. साफ है कि इजरायली सेना और खुफिया एजेंसी मोसाद ने आतंकी संगठन हमास के हमदर्द हिजबुल्लाह की कमर तोड़ दी है.

एक तरफ जहां पेजर्स में धमाका करके आतंकियों को उड़ा दिया तो वहीं जनाजे में शामिल आतंकियों के वायरलेस सेट में भी विस्फोट करके दहशत पैदा कर दी. अब इजरायली लड़ाकू विमानों ने लेबनान में अंधाधुंध बम बरसाए हैं. 

इजरायल को चुनौती देने वाले हिजबुल्लाह को सबक
हमास के साथ जंग लड़ रही इजरायली सेना को दूसरी तरफ से हिजबुल्लाह के आतंकियों ने परेशान किया हुआ था. लेबनान बॉर्डर पर हिजबुल्लाह के आतंकी लगातार इजरायली सेना पर अटैक कर रहे थे. पिछले 11 महीनों से हमास के खिलाफ तो इजरायली सेना एक्शन ले रही है पर लेबनान से हिजबुल्लाह और यमन से हूती विद्रोही हमास का साथ देने के लिए इजरायल को घेरे हुए है. 

मंगलवार और बुधवार को इजरायल ने अपने दुश्मन हिजबुल्लाह को ऐसा सबक सिखाया है जिसे उसकी सात पुश्तें भूल नहीं पाएंगी. तकरीबन एक घंटे तक आतंकियों के इस्तेमाल किए जाने वाले पेजर में सीरियल धमाके हुए. अभी हिजबुल्लाह समझ ही नहीं पा रहा था कि हुआ क्या. अगले ही दिन बुधवार को लड़ाकों को वायरलेस सेट में धमाका कर दिया गया. इन दो घटनाओं के बाद हिजबुल्लाह का कम्युनिकेशन पूरी तरह से टूट गया क्योंकि डर के मारे आतंकियों ने पेजर्स और वायरलेस सेट्स फेंक दिए. दो दिन के भीतर हिजबुल्लाह के 20 से ज्यादा आतंकी ढेर हुए हैं तो कम से कम 3000 बुरी तरह घायल हुए हैं. 

अब खबर है कि बुधवार की पूरी रात इजरायली लड़ाकू विमानों ने हिजबुल्लाह पर बम बरसाए हैं.

इजरायली सेना ने लेबनान में बरसाए बम
गुरुवार सुबह इजरायली सेना ने औपचारिक बयान जारी किया. इजरायली सेना के मुताबिक, हवाई हमलों में दक्षिणी लेबनान के चिहिन, तैयबे, ब्लिडा, मीस एल जबल, ऐतरौन और कफरकेला को टारगेट किया गया. ये बमबारी हिजबुल्लाह के हथियार स्टोरेज पर की गई है. 

इजरायली सेना के मुताबिक हिजबुल्लाह पर जवाबी कार्रवाई की गई है. क्योंकि बुधवार को “हिजबुल्लाह ने इजरायल पर करीब 20 गोले दागे, जिनमें से अधिकांश को एअर डिफेंस सिस्टम के जरिए रोका गया.” इजरायल के कब्जे वाले गोलान हाइट्स पर करीब 10 मिसाइलें दागी गई. यहां इजरायल के प्रमुख निगरानी, जासूसी और वायु रक्षा से जुड़े जवान तैनात रहते हैं.

हालांकि पिछले तीन दिनों से लेबनान में जो हुआ है उससे युद्ध की आशंका और गहरा गई है. 

हिजबुल्लाह के खिलाफ जबरदस्त कार्रवाई करने के बाद अब इजरायल अपने 60 हजार विस्थापित नागरिकों को फिर से लेबनान से सटी पर वापस भेजने का ऐलान किया है. क्योंकि हिजबुल्लाह के हमलों के बाद से इजरायल ने उत्तरी सीमा से आम नागरिकों को सुरक्षित इलाकों में भेज दिया था. 

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.