Breaking News Middle East War

इजरायल का ऑपरेशन New Order, नसरल्लाह खल्लास !

नसरल्लाह अब दुनिया को नहीं आतंकित कर पाएगा. इजरायली सेना ने इस बयान के साथ हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह को मार गिराने का दावा किया है. पिछले 24 घंटे में लेबनान में हिजबुल्लाह के सेंटर पर मिसाइल से ताबड़तोड़ एक्शन लिया गया था. टारगेट पर हिजबुल्लाह चीफ था जिसे मार गिराया गया. ये एक्शन नेतन्याहू के संयुक्त राष्ट्र में गिए गए भाषण के बाद लिया गया है. 

खुद इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने इस ऑपरेशन को न्यूयॉर्क से लाइव देखा और बाद में दौरा बीच में छोड़कर इजरायल वापस लौटे. इस घटनाक्रम के कुछ घंटे बाद आईडीएफ ने नसरल्लाह के मारे जाने का ऐलान कर दिया. कहा जा रहा है कि नसरल्लाह के अलावा हमले में उसकी बेटी जैनब भी मारी गई है. वहीं नसरल्लाह का उत्तराधिकारी माने जाने वाले हाशेम सफीद्दीन शुक्रवार के भी हमले में जिंदा बच पाने की संभावना कम दिखाई पड़ रही है. 

हिजबुल्लाह चीफ को मारने का ऑर्डर: ‘ऑपरेशन न्यू ऑर्डर’
एक दिन पहले लेबनान की राजधानी बेरुत में हिजबुल्ला के मुख्यालय पर इजरायली वायुसेना ने बड़े पैमाने पर एयरस्ट्राइक की. शुक्रवार और शनिवार को चीफ सैय्यद हसन नसरल्लाह को निशाना बनाकर घातक हमला किया गया था. शुक्रवार को ही ऐसी तस्वीरें आईं थी जब बेंजामिन नेतन्याहू इजरायली सेना के ऑपरेशन को देख रहे थे. हिजबुल्लाह के बढ़ते आतंक के चलते ग्राउंड ऑपरेशन की भी तैयारी कर ली गई थी. आईडीएफ की बख्तरबंद गाड़ियां और सैन्य वाहनों को लेबनान बॉर्डर पर तैनात कर दिया गया था. हिजबुल्लाह को घेरने के बाद इजरायली सेना ने ऑपरेशन न्यू ऑर्डर शुरु किया, जिसका टारगेट हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह था.

माना जा रहा है कि हिजबुल्लाह के जिस हेडक्वार्टर के तहखाने में नसरल्लाह छिपा हुआ था, उसे जमींदोज करने के लिए आईडीएफ ने करीब 80 टन बारूद का इस्तेमाल  किया था. हमले में बिल्डिंग इस तरह तबाह हो गई थी कि नसरल्लाह के मारे जाने की पुष्टि उसकी उंगली में पहनी हुई एक अंगूठी से हुई है. 

नसरल्लाह को मारने की लंबी तैयारी थी: जनरल हर्जी हलेवी
इजरायल के सैन्य प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल हर्जी हलेवी ने कहा कि “हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह पर हमले की योजना बहुत पहले से बनाई गई थी. इस हमले की लंबे समय से तैयारी की गई थी. सही समय पर बड़ी सटीकता के साथ इसे अंजाम दिया गया और अब हम अगले कदमों के लिए सावधानीपूर्वक तैयारी के साथ आगे बढ़ रहे हैं.”

आयरन डोम और इजरायली सेना अलर्ट
लेबनान में इजरायल के ऑपरेशन के बाद उत्तरी सीमा पर आयरन डोम हाई अलर्ट पर रखे हैं. सीमा से 90 हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित जगहों पर ले जाया गया है. शुक्रवार को ही संयुक्त राष्ट्र में अपने भाषण में बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा था कि “इजरायल अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है, क्योंकि क्रूर दुश्मन इजरायल को खत्म करना चाहता है.  हिजबुल्लाह के आतंकियों से न सिर्फ इजरायली बल्कि लेबनान के लोग भी सुरक्षित नहीं हैं. हिजबुल्लाह अपनी हर रसोई और गैराज में एक-एक मिसाइल रखता है. जबतक हिजबुल्लाह अपनी आक्रामक हरकतें बंद नहीं करेगा, तब तक इजरायली सेना एक्शन लेती रहेगी.”

कौन संभालेगा हिजबुल्लाह की गद्दी?
हमास का साथ देकर हिजबुल्लाह बुरी तरह से फंस गया था. पिछले साल 7 अक्टूबर को इजरायल पर हुए हमले के बाद हमास से जंग लड़ रहे इजरायल पर हिजबुल्लाह पीठ पर वार कर रहा था. जिसके बाद तकरीबन 2 हफ्तों से इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद ने एक के बाद एक हैरतअंगेज ऑपरेशन करके हिजबुल्लाह को घुटनों पर ला दिया. पहले पेजर अटैक, फिर अगले वायरलेस सेट्स में धमाके और फिर एक के बाद एक हिजबुल्लाह पर एयर स्ट्राइक की गई. अब चीफ का मारा जाना हिजबुल्लाह के लिए सबसे बड़ा नुकसान है. क्योंकि पिछले 32 सालों से नसरल्लाह हिजबुल्लाह की कमान संभाल रहा था.

अगर शुक्रवार के हमले में नसरल्लाह का चचेरा भाई हाशेम सफीद्दीन बच गया तो हिजबुल्लाह की कमान उसे दी जा सकती है. नसरल्लाह की तरह है हाशेम भी एक एक मौलवी है. अमेरिकी विदेश विभाग ने साल 2017 में हाशेम को आतंकी घोषित किया था. इसी साल जून में हिजबुल्लाह के कमांडर के मारे जाने के बाद हाशेम ने इजरायल को धमकी दी थी. वहीं हाशेम ईरान के पूर्व कमांडर सुलेमानी का रिश्तेदार है. सुलेमानी की बेटी का निकाह, हाशेम के बेटे से साल 2020 में हुआ था. माना जा रहा है कि हिजबुल्लाह की कोशिश है कि इजरायली अटैक से हाशिम को बचाया जाए ताकि वो एक बार फिर से हिजबुल्लाह को खड़ा कर सके.

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.