गाजा, लेबनान और ईरान के बाद इजरायल ने किया है सीरिया पर अटैक. सीरिया की राजधानी दमिश्क में इजरायली सेना ने सीरियाई रक्षा मंत्रालय को उड़ा दिया है. इजरायल ने सीरिया में ऐसे वक्त में अटैक शुरु किया है जब सीरिया के दक्षिणी शहर स्वैदा में सेना और ड्रूज सशस्त्र समूहों के बीच संघर्ष विराम टूट जाने के बाद झड़पें जारी हैं. इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि आईडीएफ ने ड्रूज लोगों की रक्षा के लिए सीरिया पर हमला किया है.
अल शरा सरकार के खिलाफ इजरायली सेना का ऑपरेशन
मिडिल ईस्ट में अब सीरिया और इजरायल में तनाव बढ़ गया है. लगातार तीसरे दिन इजरायली सेना ने सीरिया पर एयरस्ट्राइक की है. बुधवार को सीरिया की राजधानी दमिश्क में सीरियाई रक्षा मंत्रालय के एंट्री गेट पर हमला किया. जिसका वीडियो सामने आया है. इजरायल की स्ट्राइक इतनी भयंकर थी कि सीरियाई रक्षा मंत्रालय को भारी नुकसान पहुंचा है.
सीरिया के दक्षिणी शहर स्वैदा में स्थानीय सुरक्षा बलों और ड्रूज समुदाय के लड़ाकों के बीच झड़प के बाद इजरायल ने सीरियाई बलों को निशाना बनाना शुरू किया.
ड्रूज अल्पसंख्यकों को बचाने के लिए हम कर रहे अटैक- इजरायली सेना
इजरायल की ओर से कहा गया है कि वो ड्रूज अल्पसंख्यकों को स्थानीय सैनिकों के हमले से बचाने के लिए ये हमले कर रहा है. सीरियाई रक्षा मंत्रालय ने ताजा अटैक के बाद मीडिया का दावा है कि मंत्रालय की इमारत पर कम से कम दो ड्रोन हमले हुए और इन हमलों के बाद अधिकारियों को बेसमेंट में छिपना पड़ा.
इजरायली सेना ने अपने बयान में कहा, ताजा हमलों में सीरियाई टैंक, रॉकेट लॉन्चर और मशीन गन से लैस पिकअप ट्रक जो दक्षिणी सीरिया के स्वैदा की ओर जा रहे थे, उनके साथ ही ये रास्ता भी प्रभावित हुआ है. हमले में सीरिया को भारी नुकसान हुआ है. आईडीएफ दक्षिणी सीरिया में ड्रूज नागरिकों के खिलाफ गतिविधियों पर नजर रख रही है.
एंकरिंग के दौरान इजरायली बम फटा, एंकर के भागने का वीडियो वायरल
सीरिया के रक्षा मंत्रालय की बिल्डिंग पर हमले का लाइव वीडियो सामने आया है. जिस वक्त ये हमला किया गया, उस वक्त एक एंकर लाइव एंकरिंग कर रही थी. वीडियो में देखा गया कि दमिश्क में हमले के वक्त एंकर को टीवी चैनल पर चल रहे लाइव प्रोग्राम को छोड़कर भागना पड़ा. एंकर की घबराहट साफ देखी जा सकती है.
सीरिया-इजरायली बॉर्डर पर अफरातफरी, नेतन्याहू ने की ड्रूज लोगों से अपील
सीरिया के स्वेदा शहर में ड्रूज समुदाय के तकरीबन 300 लोगों की मौत के बाद हालात बिगड़ गए हैं. नेतन्याहू ने इजरायली ड्रूज नागरिकों से सीरिया की सीमा क्रॉस न करने की अपील की है. इजरायल के एक हजार ड्रूज निवासी बाड़ तोड़कर सीरिया में घुस गए. आईडीएफ ने कहा कि सीमा पार करने वाले ये सभी इजरायली ड्रूज नागरिक उसी स्वैदा शहर की तरफ जा रहे हैं जहां पर हालात अनियंत्रित हो चुके हैं. पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने ड्रूज समुदाय के सदस्यों से बाड़ पार न करने का अनुरोध किया है.
नेतन्याहू ने कहा, कि मेरे साथी ड्रूज नागरिकों, स्वैदा और दक्षिण-पश्चिमी सीरिया की स्थिति बहुत गंभीर है. आईडीएफ काम कर रही है, वायु सेना काम कर रही है, हम अपने ड्रूज़ भाइयों को बचाने और शासन के गिरोहों को खत्म करने के लिए काम कर रहे हैं. अगर आप बॉर्डर पार करेंगे तो अपकी जिंदगी को खतरा होगा. आप मारे जा सकते हैं. आपका अपहरण हो सकता है.
ड्रूज के बारे में जानिए, जिनके कारण इजरायल ले रहा सीरिया पर एक्शन
ड्रूज धार्मिक संप्रदाय की शुरुआत 10वीं शताब्दी में हुई थी और यह शिया संप्रदाय की शाखा, ‘इस्माइलवाद’ को मानते हैं. ड्रूज अरबी ही माने जाते हैं और इस इनकी उत्पत्ति मिस्र में हुई थी. ये समुदाय सीरिया, लेबनान, जॉर्डन और इजरायल में है और इसकी संख्या लगभग लगभग 10 लाख है. यह समुदाय इस्लाम या यहूदी धर्म को नहीं मानता बल्कि एक अलग धर्म को मानता है जो हिंदू धर्म, बौद्ध धर्म और अन्य धर्मों का मिला-जुलाकर बना है. सीरिया में लगभग 7 लाख ड्रूज रहते हैं. देश में सबसे अधिक ड्रूज स्वैदा में रहते हैं. सीरिया के कब्जे वाले गोलान हाइट्स में 29,000 से ज्यादा ड्रूज रहते हैं. इजरायली सेना में भी ड्रूज समुदाय के लोगों की अच्छी खासी संख्या है.
सीरिया के ड्रूज समुदाय बहुल स्वैदा शहर में ड्रूज और बैदोइन समुदाय के बीच हिंसक झड़प पिछले चार दिनों से चल रही थी, इसमें तकरीबन 300 ड्रूज समुदाय के लोगों के मारे जाने का दावा किया गया है. ड्रूज लोगों ने दावा किया है कि सीरिया के सुरक्षा बल पर भी ड्रूज समुदाय पर हमले कर रहे हैं.