Breaking News India-Pakistan Islamic Terrorism

बहावलपुर में जैश हेडक्वार्टर Permanently Closed, ऑपरेशन सिंदूर की पड़ी मार

जैश ए मोहम्मद के हेडक्वार्टर को बहावलपुर के ‘मरकज़ सुभान अल्लाह कैंप’ को 6-7 मई की रात कितना नुकसान पहुंचा, इसका खुलासा गूगल मैप्स ने कर दिया है. गूगल मैप्स में ‘मरकज़ सुभान अल्लाह कैंप’ को परमानेंट क्लोज्ड दिखाया जा रहा है.

पाकिस्तान चाहे कितना ही विदेशों में घूम घूमकर प्रोपेगेंडा फैलाए, ये दिखाने की कोशिश करे की ऑपरेशन सिंदूर से नुकसान नहीं हुआ, लेकिन पाकिस्तानी एयरबेस, लड़ाकू विमानों के रिपेयरिंग के थोक में निकाले गए टेंडर के बाद, गूगल मैप्स से खुलासा हो गया है कि किस तरह लश्कर और जैश के ठिकानों पर रफाल गरजे थे.

जैश ए मोहम्मद के मुख्यालय पर लगा परमानेंट क्लोज्ड 

ऑपरेशन सिंदूर के पहले चरण में भारतीय सेना ने जैश और लश्कर के उन 9 आतंकी कैंप पर अटैक किया था, जहां पर आतंकियों को ट्रेनिंग दी जाती थी. भारत-पाकिस्तान सीमा से करीब 100 किलोमीटर की दूरी बहावलपुर के उस कैंप को ध्वस्त किया गया था, जहां भारत विरोधी साजिश रची जाती थी. 

अपनी काली करतूतों को छिपाने के लिए आतंकी मसूद अजहर ने एक मस्जिद जामा मस्जिद सुभान अल्लाह बनवाई थी, लेकिन इसके पीछे का मकसद आतंकियों को ट्रेनिंग देना और मस्जिद के नाम पर चंदा इकट्ठा करना था. ये कैंप अल-रहमत ट्रस्ट के जरिए फंडिंग पाता था.

पहलगाम नरसंहार के बाद जैश के इस ठिकाने को भारतीय सेना ने जमींदोज कर दिया गया है. जिसके बाद गूगल मैप पर दिखाया जा रहा है कि अब वो मस्जिद स्थाई रूप से बंद कर दी गई है. 

बहावलपुर कैंप से जैश ने भारत के कई हमलों की साजिश रची 

जैश ए मोहम्मद ने भारत में कई बड़े हमलों को अंजाम दिया है, इसमें 2001 संसद हमला, 2016 पठानकोट एयरबेस हमला, 2019 में पुलवामा हमला शामिल है. ये ठिकाना पाकिस्तान की 31वीं कोर के सैन्य मुख्यालय के पास स्थित था और इसके 18 एकड़ के परिसर में आतंकी गतिविधियां लंबे समय से चल रही थीं. 

6-7 मई की रात पहलगाम नरसंहार का बदला लेने के लिए जब भारत ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया, तो पीओके स्थित इस ठिकाने को टारगेट किया गया था. हमले के बाद एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें मलबा और छत ध्वस्त दिखाई दे रही थी. हमले के 1 महीने बाद गूगल मैप्स ने बहावलपुर के इस ठिकाने को स्थाई तौर पर बंद बता दिया है. 

जैश को 2002 में पाकिस्तान ने प्रतिबंधित कर दिया था, लेकिन जैश का खूंखार आतंकी और भारत का मोस्टवांटेड मसूद अजहर पाकिस्तान में कई बार आग उगलते देखा गया है.

21 आतंकियों की कब्र सामने आई, जिसमें मसूद का परिवार भी शामिल

भारत के एयरस्ट्राइक में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए थे, जिसमें मसूद अजहर के 10 परिवारवालों के साथ 14 करीबी भी शामिल थे, जिसमें कई वांटेड आतंकी भी थे. बहावलपुर में मारे गए आतंकियों के कब्र की तस्वीर सामने आई है. तस्वीर में 21 आतंकियों की कब्र नजर आ रही है. इन्हीं कब्रों में मसूद अजहर के फैमिली मेंबर्स की भी कब्र है, जो बहावलपुर में भारत की स्ट्राइक के दौरान मारे गए थे.

चीन का पक्का दोस्त पाकिस्तान उसी के नक्शे कदम पर अपना नुकसान छिपाने में जुटा हुआ है. लेकिन चाहे वो पाकिस्तानी डोजियर हो या गूगल और सैटेलाइट तस्वीरें ऐसे कई सबूत है जिससे पता चलता है कि भारत आतंकियों के खात्म में कितना सफल रहा है.

अमेरिका ने की पाकिस्तान से जैश पर एक्शन की मांग

पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल अमेरिका में है, जिसमें बिलावल भुट्टो शामिल हैं. बिलावल भुट्टो ने अमेरिकी अधिकारियों और कांग्रेस के सांसद से मुलाकात की है. इस दौरान अमेरिका ने पाकिस्तान की बात सुनने से ज्यादा अपनी बात सुना दी है. 

अमेरिकी सांसद ब्रैड शेरमैन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लिखा है कि “मैंने पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल को आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई की अहमियत बताई, खासकर उस समूह जैश-ए-मोहम्मद के खिलाफ, जिसने 2002 में मेरे निर्वाचन क्षेत्र के निवासी डैनियल पर्ल की हत्या की थी. उनका परिवार अब भी कैलिफोर्निया में रहता है. डैनियल पर्ल की अपहरण और हत्या के मामले में आतंकवादी ओमर सईद शेख को दोषी ठहराया गया था. पाकिस्तान को इस घिनौने आतंकी संगठन को पूरी तरह खत्म करने के लिए हरसंभव कदम उठाने चाहिए और क्षेत्र में आतंकवाद के खिलाफ मजबूती से लड़ना चाहिए.” 

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *