Breaking News Conflict DMZ

तानाशाह किम जोंग का स्नाइपर शॉट, टारगेट पर कौन?

सनकी तानाशाह किम जोंग उन के एक तस्वीर ने हलचल बढ़ा दी है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हर धमकी और दबाव को पीछे छोड़ते हुए उत्तर कोरिया के तानाशाह की एक के बाद एक ऐसी तस्वीरें सामने आ रहीं हैं, जो तनाव बढ़ा सकती है. किम ने उत्तर कोरिया में बनी नई स्नाइपर राइफल का परीक्षण किया और विशेष बलों के फायरिंग अभ्यास की निगरानी की. इस दौरान अपने सैनिकों में जोश भरते हुए किम जोंग ने कहा कि “कड़ा प्रशिक्षण ही युद्ध जीतने की असली क्षमता है.”

तानाशाह ने खुद हाथ में उठाई स्नाइपर, लगाया शॉट

उत्तर कोरिया के पड़ोसी देश साउथ कोरिया में मची राजनीतिक उथल पुथल के बीच किम जोंग उन ने स्पेशल फोर्स की एक इकाई का दौरा किया, जहां उन्होंने जवानों के साथ फायरिंग अभ्यास में हिस्सा लिया और आधुनिक हथियारों की ताकत पर भरोसा जताया. किम जोंग उन ने ऑटोमैटिक राइफल और स्नाइपर राइफल से फायरिंग ड्रिल को देखा. किम ने खुद भी नई विकसित स्नाइपर राइफल से गोली चलाई और उसके प्रदर्शन से बेहद संतुष्ट नजर आए. जारी की गई तस्वीरों में किम जोंग उन को सैनिकों के साथ अभ्यास करते, निशाने पर लगी बुलेट को दिखाते हुए और सैनिकों की ओर हाथ हिलाकर अभिवादन करते हुए देखा जा सकता है.

युद्ध क्षमता ही युद्ध के मैदान में जीत की गारंटी: किम जोंग उन

यह हथियार उत्तर कोरिया में ही तैयार किया गया है और यह अपने तरीके से विकसित किया गय  हाइटेक हथियार है, जिसकी सटीकता और शक्ति को लेकर किम ने तारीफ भी की. किम ने सेना की स्पेशल यूनिट में पहुंचकर हुंकार भरी और कहा, “वास्तविक युद्ध क्षमता ही युद्ध के मैदान में जीत की गारंटी होती है और यह क्षमता कड़े प्रशिक्षण से ही विकसित होती है.” यह बयान उस समय आया है जब दक्षिण कोरिया की खुफिया एजेंसी का दावा है कि उत्तर कोरिया ने रूस की मदद के लिए हजारों सैनिक भेजे हैं, जो यूक्रेन युद्ध में मास्को का साथ दे रहे हैं. यूक्रेन ने नॉर्थ कोरिया के 2 सैनिकों को पकड़ भी रखा है, जो रूस की ओर से युद्ध मैदान में थे.

दक्षिण कोरिया में हटाए गए राष्ट्रपति, किम को पसंद हैं नए उम्मीदवार

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक योल को संवैधानिक अदालत द्वारा पद से हटा दिया गया है. यून ने पिछले साल दिसंबर में जबरन मार्शल लॉ लगा दिया था, जिसे देशद्रोह करार दिया गया. कोर्ट ने यून के फैसले को असंवैधानिक करार दिया और उन्हें पद से हटा दिया, जिसके बाद माना जा रहा है कि साउथ कोरिया में चुनाव कराए जाएंगे.दक्षिण कोरिया में विपक्ष के नेता ली जे-म्यंग को आगामी चुनाव में प्रमुख दावेदार माना जा रहा है, जिनकी पार्टी उत्तर कोरिया के प्रति सुलह वाले रुख के लिए जानी जाती है. 

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.