July 3, 2024
XYZ 123, Noida Sector 63, UP-201301
Alert Breaking News Classified Reports

आसमान छूने को तैयार देश की फाइटर आसमा (RD Parade Part-2)

इस साल गणतंत्र दिवस परेड में आसमान छूने वाली देश की फाइटर बेटी आसमा अपने साथी पायलट के साथ दिखाई पड़ेगी. भारतीय वायुसेना की फाइटर पायलट फ्लाइंग ऑफिसर आसमा शेख वायुसेना की झांकी के साथ दिखाई देगी. इस साल वायुसेना की झांकी का थीम है सक्षम, सशक्त, आत्मनिर्भर भारत.

महाराष्ट्र के पुणे की रहने वाली फ्लाइंग ऑफिसर आसमा शेख सुखोई फाइटर जेट की पायलट हैं. उनके साथ कर्तव्य पथ पर निकलने वाली झांकी में फ्लाइंग लेफ्टिनेंट अनन्या शर्मा भी साथ होंगी. टीएफए से खास बातचीत में आसमा ने बताया कि वायुसेना में शामिल होने की प्रेरणा उन्हें अपने दादा से मिली है जो भारतीय सेना (थलसेना) के रिटायर्ड कर्नल रह चुके हैं.

दिल्ली की रहने वाली अनन्या के पिता भी वायुसेना में अधिकारी हैं. पिता-बेटी की एक साथ एयरक्राफ्ट उड़ाते हुए एक तस्वीर कुछ महीने पहले सोशल मीडिया पर वायरल भी हुई थी. दोनों ही महिला फाइटर को इस बात पर बेहद गर्व है कि वे वायुसेना में कॉम्बेट रोल में तो है ही साथ ही इस साल गणतंत्र दिवस परेड का हिस्सा बनने का अवसर भी मिल रहा है. 

इस साल भारतीय वायुसेना की झांकी को तीन हिस्सों में दर्शाया गया है. पहले हिस्से में एक सी-130 जे सुपर हरक्युलिस एयरक्राफ्ट को लैंडिग करते हुए दिखाया गया है. ये लैंडिंग पिछले साल सूडान के गृहयुद्ध में सी-130 की रात में लैंडिंग और वहां फंसे 3862 भारतीयों को सुरक्षित निकालने से लिया गया है. इसके अलावा दूसरे हिस्से में सुखोई और स्वदेशी एलसीए तेजस फाइटर जेट दिखाया गया है. तीसरे हिस्से में हाल ही में वायुसेना में शामिल हुए सी-295 एयरक्राफ्ट को दर्शाया गया है. 

वायुसेना के मुताबिक, इस साल की परेड में 144 वायुवीरों को दस्ता हिस्सा लेगा. क्योंकि इस साल गणतंत्र दिवस परेड का मुख्य थीम नारी-शक्ति रखा गया है. ऐसे में वायुसेना के दस्ते की कमान चार महिला अधिकारियों के हाथों में होगी. ये महिला अधिकारी हैं स्क्वाड्रन लीडर रश्मि ठाकुर,  स्क्वाड्रन लीडर सुमिता यादव,  स्क्वाड्रन लीडर प्रतिती आहूलवालिया और फ्लाइट लेफ्टिनेंट कीर्ति रोहिल. 

इस साल परेड में ट्राई-सर्विस महिला अग्निवीरों का एक अलग दस्ता भी शामिल होगा. इस दस्ते में 48 अग्निवीर-वायु महिला शामिल होंगी. इसके अलावा थलसेना और नौसेना की महिला अग्निवीर भी मार्चिंग दस्ते का हिस्सा होंगी. अग्निवीर वायु दस्ते की कमान एक महिला फ्लाइंग लेफ्टिनेंट संभालेंगी.

ReplyForwardAdd reaction

 

ReplyForwardAdd reaction
ReplyForwardAdd reaction
X