त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में बांग्लादेश हाई कमीशन की एक बिल्डिंग पर हुए हमले को विदेश मंत्रालय ने गंभीरता से लिया है. विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा है कि सरकार, राजधानी दिल्ली में बांग्लादेश हाई कमीशन और दूसरे शहरों में स्थित मिशन की सुरक्षा के लिए प्रभावी कदम उठा रही है.
सोमवार को कुछ हिंदू संगठनों ने अगरतला में बांग्लादेश अस्सिटेंट हाई कमीशन की बिल्डिंग के बाहर प्रदर्शन किया था. इसी दौरान कुछ प्रदर्शनकारी परिसर में घुस गए थे और बांग्लादेश का झंडा उतारकर फेंक दिया था. ये प्रदर्शन, बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के खिलाफ आयोजित किया गया था. (https://x.com/SoldierSaffron7/status/1863605509376352364)
अगस्त के महीने में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के देश छोड़ने और सेना के निर्देश पर मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद से दोनों देशों के संबंधों में जबरदस्त दरार आ गई है. बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हमले हो रहे हैं और हिंदू संगठनों के प्रमुखों को गिरफ्तार किया जा रहा है.
ऐसे में भारत में भी बांग्लादेश विरोधी माहौल तैयार हो रहा है. उसी का नतीजा है कि अगरतला में लोगों ने बांग्लादेशी हाई कमीशन की बिल्डिंग के बाहर प्रदर्शन किया था. लेकिन विदेश मंत्रालय ने घटना को गंभीरता से लिया है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने घटना पर खेद जताते हुए कहा कि दूतावास और वाणिज्य दूतावास पर हमले नहीं होने चाहिए.
Breaking News
Geopolitics
Indian-Subcontinent
Reports
त्रिपुरा में बांग्लादेशी दूतावास पर हमला, MEA सख्त
- by Neeraj Rajput
- December 2, 2024
- Less than a minute
- 3 weeks ago