Breaking News India-Pakistan Islamic Terrorism

मेलबर्न में भारतीय दूतावास पर तोड़फोड़, ऑस्ट्रेलिया से जताई आपत्ति

ऑस्ट्रेलिया में हिंदू मंदिर पर तोड़फोड़ के बाद अब वाणिज्यिक दूतावास पर अराजक तत्वों की हरकत सामने आई है. मेलबर्न स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास परिसर में तोड़फोड़ की गई है और आपत्तिजनक बातें लिखीं गई है. जिसके बाद विदेश मंत्रालय ने ऑस्ट्रेलिया से कड़ी आपत्ति जताते हुए, जांच कराने की मांग की है और कहा है कि “ऑस्ट्रेलियाई सरकार इस बात का पता लगाए कि इसके पीछे कौन सा संगठन है.”

मेलबर्न में भारतीय दूतावास पर तोड़फोड़, क्या है पूरा मामला?

10 अप्रैल की सुबह, लगभग रात के 1 बजे, 344 सेंट किल्डा रोड पर स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास में तोड़फोड़ की गई. राजनयिक परिसर के मुख्य प्रवेश द्वार पर भड़काऊ बातें लिखी गईं. मेलबर्न में भारतीय वाणिज्य दूतावास में किए गए तोड़फोड़ का मुद्दा भारतीय सरकार के अधिकारियों ने ऑस्ट्रेलिया के अधिकारियों के समक्ष उठाया है. भारतीय अधिकारियों ने अपने औपचारिक बयान में बताया कि “भारतीय राजनयिक और वाणिज्य दूतावास परिसरों और कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं.” (https://x.com/HCICanberra/status/1910660395880374604)

ऑस्ट्रेलिया में क्यों बनाया जा रहा मंदिरों और दूतावास को निशाना?

ये कोई पहली घटना नहीं है. भारतीय दूतावास और मंदिरों को टारगेट किया गया था. तोड़फोड़ की गई थी, हिंदुओं को डराने-धमकाने की कोशिश की गई थी. एक भारतीय-ऑस्ट्रेलियाई ने दूतावास पर हुई तोड़फोड़ को लेकर कहा, “यह दीवार पर लिखें महज नारे नहीं है- यह हमारे समुदाय को डराने-धमकाने का संदेश है. धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व के स्थानों पर बार-बार होने वाले हमले अत्यंत दुखद है.”

मेलबर्न में खालिस्तानी समर्थकों ने लगाए थे भारत विरोधी नारे

पिछले साल दिसंबर में मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच होने वाले क्रिकेट मैच के दौरान खालिस्तानी समर्थकों ने इकट्ठा होकर बहुत उत्पात मचाया था. हाथों में खालिस्तानी झंडे लेकर लोगों ने खूब नारेबाजी की, जिसके बाद तिरंगा लेकर कई भारतीय पहुंचे और उनके सामने भारत माता की जय के नारे लगाकर खदेड़ा. मामला गरमाता देख ऑस्ट्रेलियन पुलिस ने खालिस्तानी समर्थकों को स्टेडियम से चलता किया था.

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.