Acquisitions Alert Breaking News Defence

आतंकियों के ठिकाने तबाह करेंगे 156 LCH प्रचंड

रक्षा मंत्रालय ने 156 लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर, ‘प्रचंड’ खरीदने के लिए हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) को आरएफपी (प्रस्ताव हेतु अनुरोध) जारी कर दिया है. इन 156 अटैक हेलीकॉप्टर में 90 भारतीय सेना और 66 वायुसेना के लिए हैं. कुल खरीद करीब 45 हजार करोड़ रुपये की है.

किसी भी हथियार या सैन्य उपकरण की खरीद के लिए आरएफपी, टेंडर प्रक्रिया का हिस्सा होती है. प्रचंड (एलसीएच) हेलीकॉप्टर 5000 मीटर (16,400 फीट) की ऊंचाई पर ऑपरेट कर सकता है, जिससे यह पूर्वी लद्दाख और सियाचिन ग्लेशियर जैसे उच्च ऊंचाई वाले क्षेत्रों के लिए बेहद उपयुक्त है.

प्रचंड का वार
एलसीएच हेलीकॉप्टर का वजन करीब 6 टन है, जिसके चलते ये बेहद हल्का है. वजन कम होने के चलते ये हाई ऑल्टिट्यूड एरिया में भी अपनी मिसाइल और दूसरे हथियारों से लैस होकर टेकऑफ़ और लैंडिंग कर सकता है. एलसीएच अटैक हेलीकॉप्टर में फ्रांस से खास तौर से ली गईं ‘मिस्ट्रल’ एयर टू एयर यानी हवा से हवा में मार करने वाले मिसाइल और हवा से जमीन पर मार करने वाले मिसाइल लग सकती हैं. इसके अलावा 70 एमएम के 12-12 रॉकेट के दो पॉड लगे हुए हैं‌. साथ ही नोज़ यानी फ्रंट में एक 20 एमएम की गन लगी हुई है जो 110 डिग्री में किसी भी दिशा में घूम सकती है.

आधुनिक तकनीक से लैस
एलसीएच प्रचंड हेलीकॉप्टर में आधुनिक प्रकाश हेलीकॉप्टर ध्रुव की विशेषताएं शामिल हैं, जैसे बख्तरबंद सुरक्षा प्रणाली, रात में हमला करने की क्षमता, क्रैश-योग्य लैंडिंग गियर और अन्य महत्वपूर्ण विमानन तकनीक शामिल हैं. इसमें ग्लास कॉकपिट और कंपोजिट एयरफ्रेम संरचना जैसी तकनीक स्वदेश में विकसित की गई हैं. एलसीएच की प्रमुख विशेषताओं में अपेक्षित चपलता, गतिशीलता, विस्तारित रेंज, उच्च ऊंचाई पर प्रदर्शन और सभी मौसम में लड़ाकू क्षमता शामिल हैं. यह हेलीकॉप्टर लड़ाकू खोज और बचाव, दुश्मन की वायु रक्षा को नष्ट करने और आतंकवाद विरोधी अभियानों में महत्वपूर्ण साबित हो सकता है.

आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत प्रयास
भारतीय वायुसेना और थलसेना को दुश्मन के खिलाफ जंग लड़ने और आतंकियों के लॉन्च-पैड्स और ठिकानों को तबाह करने के लिए 160 अटैक हेलीकॉप्टर की जरूरत है. भारत ने अमेरिका से 26 अपाचे अटैक हेलीकॉप्टर का सौदा किया था. लेकिन बाकी जरूरत पूरा करेगा भारत का स्वदेशी अटैक हेलीकॉप्टर एलसीएच यानी लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर (https://x.com/neeraj_rajput/status/1174889609295056897?s=46).

जम्मू में आतंकियों के हमले

रक्षा मंत्रालय ने प्रचंड का एक बड़ा ऑर्डर ऐसे समय में दिया है जब हाल में जम्मू क्षेत्र में एक के बाद एक बड़े आतंकी हमले हुए हैं. हमला करने के बाद आतंकी ऊंचाई वाले जंगलों में जाकर छिप जाते हैं. ऐसे इलाकों में छिपे आतंकियों को चुन-चुन कर मार गिराने में सक्षम है स्वदेशी प्रचंड.

शेयर में आया उछाल

मंगलवार को एचएएल के शेयर की कीमत में 6 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी देखने को मिली. सोमवार को एचएएल के एक शेयर की कीमत 5530 रुपये थी. लेकिन मंगलवार को ये 329 रुपये बढ़कर 5530 हो गई. माना जा रहा है कि सरकार द्वारा एचएएल को 156 प्रचंड हेलीकॉप्टर का टेंडर दिए जाने के लिए चलते ये बढ़ोत्तरी हुई है. 

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *