Breaking News Conflict India-Pakistan

मोदी-नेवी चीफ के बीच लंबी बैठक, अरब सागर में पाकिस्तान से तनातनी जारी

भारत के पाकिस्तान पर होने वाले सैन्य ऑपरेशन की तैयारियां तेज हैं. पाकिस्तानी आतंकियों पर किसी भी वक्त की जा सकती है स्ट्राइक. इस बीच नेवी चीफ एडमिरल दिनेश त्रिपाठी अचानक पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे. पीएम मोदी और नौसेना प्रमुख के बीच 1 घंटे से ज्यादा बैठक चली है.

बैठक के बाद माना जा रहा है कि इस बार सर्जिकल और एयर स्ट्राइक की तरह भारतीय नौसेना ने कोई जबर्दस्त प्लानिंग की है. नौसेना प्रमुख ऐसे वक्त में पीएम से मिलने पहुंचे हैं जब भारतीय नौसेना ने हाल ही में अरब सागर में अपने अभ्यासों को बढ़ा दिया है.

पीएम मोदी और एडमिरल दिनेश त्रिपाठी के बीच लंबी बैठक

पहलगाम के आतंकियों और उनके आकाओं से बदला लेने के लिए पीएम मोदी ने सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर प्लान तैयार कर लिया है. शनिवार को पीएम मोदी से अचानक नौसेना प्रमुख मिलने पहुंचे. दोनों के बीच तकरीबन 1 घंटे तक बैठक हुई. 22 अप्रैल (पहलगाम नरसंहार) के बाद से अरब सागर में नौसेना ने अपनी सक्रियता और चौकस कर दी है. नौसेना ने अभ्यास शुरु किया है. नौसेना ने कई लाइव फायरिंग ड्रिल्स का भी संचालन किया, जो पोरबंदर के पास आयोजित किए जा रहे हैं. यह अभ्यास 3 मई से शुरू होकर 7 मई तक किए रहेंगे, जिनमें एंटी शिप और एंटी एयरक्राफ्ट फायरिंग शामिल हैं. माना जा रहा है एडमिरल दिनेश

त्रिपाठी ने पाकिस्तान के खिलाफ नौसेना की तैयारियों के बारे में जानकारी दी.  

अरब सागर में हाईअलर्ट नेवी, किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार

अरब सागर क्षेत्र में किसी भी असामान्य गतिविधि के खिलाफ नौसेना के युद्धपोत पूरी तरह से अलर्ट हैं.भारतीय नेवी शिप भी अंतर्राष्ट्रीय समुद्री सीमा के पास गुजरात तट से सटे अग्रिम क्षेत्रों में तैनात किए गए हैं. पहलगाम अटैक के बाद पाकिस्तान ने फायरिंग ड्रिल की थी. भारतीय नौसेना पाकिस्तान पर कड़ी नजर रख रहा है. ताकि जरूरत पड़ने पर पाकिस्तान के खिलाफ तगड़ा एक्शन लिया जा सके.

पाकिस्तानी नौसेना का उकसावे वाला भाषण

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी नौसेना प्रमुख नावेद अशरफ ने अपने एक जंगी जहाज का दौरा किया था. इस दौरान पाकिस्तानी नौसैनिकों को संबोधित करते हुए अशरफ ने जंग के लिए तैयार रहने की बात कही थी. पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर की तरह ही अशरफ ने भी अपनी कौम के लिए कुछ करने को लेकर उकसाया था.

अरब सागर में उतारा गया घातक आईएनएस विक्रांत

भारतीय नौसेना ने समंदर में उतार दिया है अपना सबसे घातक और खतरनाक जंगी बेड़ा. भारतीय नौसेना ने एयरक्राफ्ट कैरियर आईएनएस विक्रांत समंदर में तैनात कर दिया है. आईएनएस विक्रांत को अपनी ताकत और क्षमताओं के कारण दुनिया के टॉप-10 विमानवाहक युद्धपोतों में शामिल किया गया है. आईएनएस विक्रांत में मिग 29 के लड़़ाकू विमानों की तैनाती है लेकिन भविष्य में इसपर राफेल एम की तैनाती होनी है. स्वदेश निर्मित आईएनएस विक्रांत 262 मीटर लंबा और 59 मीटर चौड़ा है. ये अपने ऊपर 40 फाइटर जेट्स तैनात रह सकते हैं. 

हजीरा पोर्ट पर तैनात आईएनएस सूरत, पाकिस्तान की निगहबानी

गुजरात के सूरत में आईएनएस सूरत की तैनाती की गई है. आईएनएस सूरत के बाद अब पाकिस्तान की पोर्ट्स की तरफ मूवमेंट नहीं कर पाएगी. अरब सागर में अगर पाकिस्तान की बोट भारतीय सीमा में प्रवेश करेंगी तो भारतीय एजेंसियों की तरफ से कार्रवाई की जाएगी. दूसरी तरफ भारत की नावें और जहाज पाकिस्तान की तरफ नहीं जाएंगे. आपको बता दें कि 22 अप्रैल के बाद भारतीय नौसेना के अपने बनाए स्वदेशी युद्धपोत आईएनएस सूरत ने समुद्र में तेजी से उड़ने वाले टारगेट पर सटीक हमला कर बड़ी सफलता हासिल की है. 

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *